(Live) Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram par follower kaise badhaye without app– Instagram कि लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है ऐसे में सभी ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन अब बात आती है की Instagram पर followers kaise badhaye क्योंकि अब आम तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाना आसान नहीं। ऐसे में Instagram पर follower कैसे बढ़ाये new trick 2023 के साथ यह हम आपको बताने वाले हैं।

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे Instagram पर followers बढ़ाने का tarika तो आपको बहुत सारे वेबसाइट और followers वाले ऐप देखने को मिलेंगे। लेकिन उनमें से 1% होंगे जिसकी मदद से आपके Instagram फॉलोअर्स increase हो सकते हैं। इसीलिए हमने खुद से इस्तेमाल करने के बाद Instagram पर follower बढ़ाने की link और Instagram पर followers बढ़ाने का app दोनों के बारे में बताएं।

instagram par follower kaise badhaye
instagram par follower kaise badhaye

साथ ही हमने कुछ ऐसे टिप्स भी दिए हैं जिनकी मदद से आप genuinely अपने Instagram follower kaise badhaye जान पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Instagram पर follower Kaiw Badhaye

ew Tips– instagram में followers kaise badhaye naye tarike se

सबसे पहले बात कर लेते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आप Instagram के followers कैसे बढ़ाएं जान पाएंगे। हमें पता है कि आप में से बहुत से लोग इन टिप्स का इस्तेमाल करना नहीं जानते होंगे। Instagram में followers बढ़ाने के लिए Instagram चलाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। और यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके फॉलोवर्स बिना कुछ किए धीरे-धीरे खुद से बढ़ने लगेंगे।

Attractive Profile Picture- Insta DP जरूर लगाए।

कहते हैं ना “first impression is the last impression” मतलब की कोई अगर आपके Instagram अकाउंट को खोलें और आपकी प्रोफाइल पिक्चर आकर्षक होगी तो लोग आप को फॉलो करना चाहेंगे। ताकि वह आपके और पोस्ट भी देख सकें। यह सबसे आसान टिप्स या फिर कहें तो instagram par followers badhane ka tarika है।

आप अपने Instagram के लिए Best फोटो बनाने वाला apps डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

instagram par followers kaise badhaye bio tips
instagram par followers kaise badhaye bio tips

Unique Bio & Profile होना भी है जरुरी।

प्रोफाइल पिक्चर लगाने के बाद बारी आती है best Instagram Bio set करने की। अगर आप सोच रहे हैं कि bio से Instagram follower कैसे बढ़ाएं तो बता दें कि bio, बायोग्राफी की शॉर्ट फॉर्म होती है जिसमें आपको अपने बारे में कम शब्दों में लिखना होता है। यदि आपका bio unique नजर आएगा तो लोग आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे और आपको फॉलो भी करेंगे।

प्रतिदिन Active रहें और post upload करते रहें।

आजकल सभी Instagram में बहुत ज्यादा समय व्यतीत करने लगे हैं। तो ऐसे में अगर आप regular पोस्ट अपडेट करते रहेंगे तो लोगों को नया कंटेंट देखने को मिलेगा। साथ ही अगर आपके पोस्ट अट्रैक्टिव होंगे तो लोग जरूर आपको Instagram में फॉलो करेंगे।

instagram par followers kaise badhaye post reels daily
instagram par followers kaise badhaye post reels daily

रोजाना या दिन में 2 Post/Reels और Stories लगाने की कोशिश करें।

Instagram में ऐसा कोई नहीं जो reels ना देखता हो। आप चाहे तो Instagram reels भी पोस्ट कर सकते हैं वह चाहे कॉमेडी, स्टडी, इंफॉर्मेशन या किसी से भी संबंधित हो। आप Best Photo से Video बनाने वाला Apps का इस्तेमाल करके भी रील्स बना सकते हैं।

अपने Facebook और Instagram account को link करें।

फेसबुक में अकाउंट है? और वहां आपके बहुत सारे फ्रेंड है? तो अभी अपने Instagram अकाउंट को फेसबुक अकाउंट से लिंक कर लें। अब आप सोचेंगे कि अकाउंट लिंक करके Instagram के follower कैसे बढ़ाएं? तो दोस्तों, ऐसा करने पर आपके फेसबुक फ्रेंड्स को आपका Instagram अकाउंट suggestions में show होगा जिसके बाद वह आपको फॉलो जरूर करेंगे।

post hashtags-instagram par followers kaise badhaye
post hashtags-instagram par followers kaise badhaye

Instagram के Trending Hashtags का इस्तेमाल करें।

जब भी आप नया पोस्ट Instagram में अपडेट करते हैं तो उसके साथ Instagram ट्रेंडिंग हैशटैग्स का इस्तेमाल जरूर करें। Trending Hashtags आपको किसी भी वायरल पोस्ट, सेलिब्रिटी पोस्ट या फिर reels में देखने को मिल जाएगा। उसे कॉपी कर लें और अपने पोस्ट caption में जरूर अपडेट करें। एक बार आप अच्छी तरह से Instagram hashtag का इस्तेमाल करना सीख गए तो फिर आप कभी नहीं पूछेंगे कि instagram par followers kaise बढ़ाएं।

Instagram में उपलभ्ध Instinct को भी देखे।

इन्स्ताग्राम Instinct का ऑप्शन आपको केवल बिजनेस अकाउंट में देखने को मिलेगा। अगर आपका बिजनेस अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट की सभी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं जैसे कि आपके पोस्ट को कितने लोगों ने देखा कब कब देखा और कहां से देखा। आप उस हिसाब से अपने नए पोस्ट को अपडेट कर सकते हैं और सही समय पर Instagram में follower बढ़ा सकते हैं।

instagram instinct
instagram instinct

Follow For Follow भी आप कर सकते हैं।

#fff तो आपने सुना ही होगा इसका मतलब होता है Follow for follow यानी कि जब कोई आप को फॉलो करता है तो आप उसे फॉलो बैक कीजिए। Instagram में बहुत से लोग हैं जो follow4follow देते हैं। जो भी यह भी एक आसान instagram पर followers badhane ka tarika है।

यह भी पढ़ें:

अन्य लोगों के post और reels पर Like & Comments कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आराम से बैठ कर instagram followers कैसे बढ़ाएं तो ऐसा करने के लिए आपको दूसरे के अकाउंट पर जाना है उनके पोस्ट पर लाइक करना है और अच्छे-अच्छे कमैंट्स भी करने हैं। यह काम आप आराम से बैठ कर या लेट कर कर सकते हैं। ऐसा करते हुए आप दूसरे के post का मजा लेते हुए अपने Instagram me follower gain कर सकते हैं।


साथियों यह थे कुछ आसान से टिप्स जिनका इस्तेमाल कर आप जान सकते हैं कि Instagram par follower kaise badhaye वह भी बिना किसी वेबसाइट या कॉल और बढ़ाने वाले ऐप का इस्तेमाल करके। इन टिप्स के इस्तेमाल करने से आपके Instagram फॉलोअर्स तो बढ़ेंगे ही साथ ही आपकी प्रोफाइल और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगने लगेगी।

Instagram par followers badhane wali website

ऊपर दिए हुए टिप्स का इस्तेमाल करके आपके Follower तो बढ़ेंगे ही लेकिन कुछ समय जरूर लगेगा। ऐसे में कुछ लोग तेजी से अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमारे पास तरीके उपलब्ध है। तो सबसे पहले बात कर लेते हैं instagram par follower kaise badhaye, website या link के माधयम से.

पहले के मुकाबले अब इंटरनेट पर Instagram फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है कुछ वेबसाइट फेक है और कुछ वाकई में काम करती है। हम इस पोस्ट में केवल एक Instagram followers बढ़ाने वाली link की बात करेंगे जिसको हमने खुद try करके देखा है।

Total Time: 5 minutes

Open – https://hablaagram.me

hablaagram Instagram फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट है। यह सुरक्षित है जो आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखती है।

Login with Instagram Username & Password

अब आपको अपने Instagram यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना है।
habalaagram followers app

Complete login challenge

लॉगइन करते ही आपके ईमेल आईडी और फोन नंबर में एक कोड आएगा उस कोड को प्रविष्ट करें और submit बटन पर क्लिक करें।

Select options (like, comments, followers etc..)

अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से एक Insta follower भी दिखाई देगा। instagram followers kaise badhaye इसके लिए Insta follower में क्लिक करें।

Get Followers

अब आपको Get Followers ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही कुछ सेकंड्स में आपके Instagram में 50 से 100 फॉलोअर्स तक बढ़ जाएंगे। अपने Instagram ऐप को खोलें और रिफ्रेश करते रहें बढ़ते हुए फॉलोअर्स आपको नजर आने लगेंगे।

टिप-ऐसे ही प्रत्येक 30 मिनट के बाद आपको यही स्टेप्स को दोहराना है। ऐसा करने से आप unlimited Instagram पर follower kaise badhaye सीख जाएंगे।

अगर आप Instagram par follower कैसे badhaye website के माधयम से वाले तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो नीचे हमने Instagram पर follower kaise badhaye app के माधयम से उसके बारे में भी बताया है। ऐप के माध्यम से भी आप जान सकते हैं कि instagram ke follower कैसे बढ़ाये जा सकते है.

Instagram पर followers बढ़ाने का app

ऊपर हमने टिप्स वेबसाइट के माध्यम से तो जान ही लिया कि instagram में followers kaise increase करें। अब बारी आती है कि Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप कौन से हैं। नीचे हम Instagram फॉलोअर्स increase करने वाले apps की लिस्ट दे रहे हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और Instagram के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

आप चाहे तो hablaagram.me वेबसाइट पर जाकर hablaagram app डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही हमने और followers badhane wale apps भी बताए हैं जो इस प्रकार हैं।

  • Genuine Likes.
  • Fastlykke
  • skweezer paid with free trial
  • social enablers free instagram likes/followers
  • buy real instagram followers
  • instamacro free trial
  • Freelike4like with coins
  • Get followers vip

Conclusion: Instagram पर followers बढ़ाने का tarika

हमने इंटरनेट पर उपलब्ध सारे तरीकों का निचोड़ आपके सामने रख दिया है कि Instagram par follower kaise badhaye और आसानी से Instagram की दुनिया में फेमस हो जाएं। Instagram में फॉलोअर्स बढ़ाने से बहुत सारे फायदे हैं अगर आपके पास 10,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं तो आपको कई सारे paid sponsors मिल सकते हैं जो आपको प्रमोशन के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि Instagram पर follower कैसे बढ़ाये और follower बढ़ाने wala app/website कौन से हैं।

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment