दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की किसी भी Instagram Private Account की Post कैसे देखे मतलब की Instagram Private Account की Photos कैसे देखें, तो आपको Hindi Technical के इस पोस्ट में Instagram Private account की profile देखने का तरीका बताया जाएगा.
कई बार ऐसा होता है कि आप चाहते हैं Instagram Private account की पोस्ट को देखना लेकिन privacy होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते. यह फीचर इंस्टाग्राम में खास है. तो, अब हम क्या करें, कैसे उनकी प्राइवेट प्रोफाइल की फोटोज को देखें, इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट को लिखा है.
Table of Contents
Instagram Private Account की Post कैसे देखें
आपने कई बार देखा होगा कि आप किसी को इंस्टाग्राम में सर्च करते हैं लेकिन उसमें आपको “This account is private” लिखा नजर आता है और आपको उस अकाउंट का कोई भी पोस्ट दिखाई नहीं देता. तो आखिर इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट होता क्या है? पहले यह जान लेते हैं.
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या है?
दोस्तों यह Instagram security feature है जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं यानी कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके पोस्ट, फोटोस, वीडियोस को नहीं देख सकता.
यह प्राइवेट अकाउंट फीचर यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगाते हैं तो केवल जिन व्यक्तियों ने आपको फॉलो किया है उन्हीं व्यक्तियों तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी. मतलब केवल आप को फॉलो करने वाले व्यक्ति ही आपके अकाउंट को देख सकते हैं.
Instagram Private Account की Profile कैसे देखें
अब अगर आपको किसी अन्य के इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल देखनी है तो हमने नीचे 5 तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट प्रोफाइल देख सकते हैं. चलिए आप जान लेते हैं किसी के इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट कैसे देखें.
1. Account Follow Request करके | इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट देखें
जी हां, अगर आप इंस्टाग्राम में नए हैं और आपको नहीं पता कि Instagram Private Account की photos कैसे देखें तो आप जिस किसी भी अकाउंट की फोटोस को देखना चाहते हैं. तो आप उस अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं इसके बाद आपको उस इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल दिखने लगेगी.
इसके लिए आपको कुछ प्राइवेट अकाउंट में “Follow” बटन नजर आएगा उसमें क्लिक करें. बटन में क्लिक करते ही आपकी फॉलो रिक्वेस्ट उस व्यक्ति के पास चली जाएगी अब जब भी वह व्यक्ति ऑनलाइन आएगा वह उसे Accept कर दे तो आप आसानी से उस इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की फोटोस और पोस्ट देख पाएंगे.
2. Second या Fake Account बना कर प्राइवेट अकाउंट देखें
कई बार ऐसा होता है कि आप उस व्यक्ति को फॉलो नहीं करना चाहते लेकिन उस इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट के photos और videos देखना चाहते हैं. ऐसे में आप सोचेंगे कि Instagram Private Account ki Post kaise dekhe तो इसके लिए भी हमारे पास एक तरीका है. जिसमें आप बिना उस व्यक्ति को अपने बारे में बताएं प्राइवेट अकाउंट की फोटोस देख सकते हैं.
उसके लिए आपको इंस्टाग्राम में एक अन्य फेक अकाउंट बना लेना है. इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है उसके बाद आप उस फेक अकाउंट से instagram प्राइवेट अकाउंट में फॉलो रिक्वेस्ट कर सकते हैं. instagram private account से follow request accept होने के बाद आप आसानी से उस प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल देख पाएंगे.
Fake Instagram account बनाते समय क्या ध्यान रखें की उस अकाउंट मैं अच्छा सा नाम रखें, bio पूरी तरीके से लिखें और 2-3 पोस्ट भी अपडेट कर दें ताकि सामने वाले को लगे कि यह अकाउंट रियल है. इससे आपकी follow request accept होने के chance और भी बढ़ जाएंगे.
3. अपने किसी मित्र की मदद से प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल देखें
अगर आप फेक अकाउंट नहीं बनाना चाहते तो आप अपने दोस्त या सगे की मदद भी ले सकते हैं. जो भी एक आसान तरीका है किसी भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की फोटोस देखने का. उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी लड़की के प्राइवेट अकाउंट की फोटो देखना चाहते हैं तो आप अपने किसी लड़की दोस्त (Female Friend) को उस प्राइवेट अकाउंट को फॉलो करने को बोल सकते हैं.
और इसके बाद जब औरों रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाती है तो आप अपने दोस्त के काम से उस प्राइवेट अकाउंट की फोटोस देख सकते हैं. दोस्त की मदद लेना भी आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न Instagram Private account की photo कैसे देखें का सबसे आसान जवाब है.
यह भी जाने:
4. Google Search से Insta private account profile open करें
दोस्तों अगर आप किसी भी तरह का फेक अकाउंट नहीं बनाना चाहते और अपने किसी दोस्त की भी मदद नहीं लेना चाहते तो आप गूगल की मदद ले सकते हैं. जी हां गूगल की मदद मतलब गूगल सर्च इंजन से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल देख सकते हैं.
आपको जिस किसी प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल फोटो देखनी है उस इंस्टाग्राम यूजर आईडी लिंक को कॉपी कर ले. उसके बाद उसे गूगल सर्च करें. कई बार ऐसा होता है कि गूगल सर्च रिजल्ट में प्राइवेट अकाउंट की फोटो दिख जाती है.
तो इस तरीके से आप गूगल सर्च से इंस्टाग्राम प्राइवेट profile की फोटो देख सकते हैं.
5. Instagram Private Account Viewer
अगर आपने हमारे दिए हुए 4 तरीकों का इस्तेमाल किया होगा तो आप जान गए होंगे कि Instagram Private Account कैसे देखे. लेकिन अगर आपको यह तरीके पता थे और आप इनमें से किसी भी तरीके से अकाउंट नहीं देख पाए. तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट Instagram private account viewer के नाम से बनी हुई हैं.
इन वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा कि आप कैसे किसी इंस्टाग्राम प्राइवेट यूजर की प्रोफाइल को बिना फॉलो करें देखें सकते हैं. इसके लिए क्यों वेबसाइट आपके original इंस्टाग्राम यूजर आईडी और पासवर्ड को मांगती है. जो कि गलत है अगर एक बार आपने अपना इंस्टाग्राम यूजर आईडी और पासवर्ड किसी भी वेबसाइट में सबमिट कर दिया है तो वह उसके यूजर डाटा बेस में सेव हो जाता है. उसके बाद कोई भी हैकर उस डाटा को easy access कर सकता है.
मतलब साफ है किसी तरह की private Instagram account viewer वेबसाइट यदि आपके userID और Password को मांगे तो आपको नहीं देना है. लेकिन अगर आप फिर भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह आप पर निर्भर करता है. हम इस तरह की किसी भी वेबसाइट या private instagram profile viewer app का समर्थन नहीं करते हैं.
यह भी जाने:
- WhatsApp में Online Hide कैसे करें
- किसी का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें
- whatsapp web क्या हैं
- WhatsApp Banned Number को कैसे सही करें?
Conclusion: Instagram Private Account कैसे देखे
दोस्तों आशा करते हैं आपको आपके प्रश्न Instagram Private Account कैसे देखे का उत्तर मिल गया होगा. और आपने जिस किसी भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देखना था देख लिया होगा. हमारे द्वारा ऊपर बताए गए 4 तरीके बिल्कुल आसान और genuine हैं.
लेकिन जैसे हमने ऊपर 1 तरीके में फेक अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे देखें बताया था. यदि आप किसी fake अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देखने के लिए तो काम पूरा होने के बाद उस अकाउंट का मिस यूज ना करें. उस अकाउंट को डिलीट कर दें.
Instagram Private Profile से संबंधित FAQ’s
Instagram Private Account Viewer क्या हैं?
यह एक तरीके का टूर है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट प्रोफाइल देख सकते हैं.
अपना Instagram Account को Private कैसे करें?
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर अब Setting> Privacy के सेक्शन में Private Account का ऑप्शन मिलेगा, इसे on कर लें।
इंस्टाग्राम में फेक अकाउंट कैसे बनाएं?
जैसे आप नॉर्मल अकाउंट बनाते हैं उसी तरीके से आप किसी भी नाम और प्रोफाइल पिक्चर की मदद से फेक अकाउंट बना सकते हैं. उसके बाद उसमें दो तीन पोस्ट अपडेट करके उसे प्राइवेट कर दें ताकि वह real account लगे.