क्या आप जानते हैं की pdf size kam कैसे करें? और Compress PDF File कैसे बनाएं? यदि नहीं तो आप इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की PDF File का size कैसे कम करे और file का size छोटा कैसे करे।
यदि आपको किसी को pdf फाइल फाइल भेजनी है और file size अधिक होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप अपने pc mobile laptop से pdf file ka size chota kaise kare जान सकते हैं। हमने इस पोस्ट में pdf file size कम कैसे करे कई तरीके से समझाया है।
PDF File का size कैसे कम करे
document file size कम करने के बाद आप उसे आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हैं। और अपने pc mobile की स्टोरेज एरिया और इंटरनेट डाटा को भी बचा सकते हैं। डॉक्यूमेंट को शेयर करने की बात आती है तो ज्यादातर लोग pdf को एक अच्छा और आसान उपाय मानते हैं। लेकिन कई बार pdf का size बहुत बड़ा हो जाने के कारण हम उसे ईमेल के माध्यम से शेयर नहीं कर पाते।

तो ऐसे में हमें पीडीएफ का साइज छोटा कैसे करे जानने की आवश्यकता पड़ती है। इस पोस्ट में आपको बड़े सरल और आसान तरीके से समझ आएगा कि पीडीएफ फाइल का साइज कैसे कम करे।
Adobe Acrobat Reader से पीडीएफ साइज कम करे
अगर आप आसानी से वीडियो फाइल छोटा करना चाहते हैं तो Adobe Acrobat Reader एक अच्छा ऑप्शन है। इस सॉफ्टवेयर में आप बेहद आसानी से PDF File कम्प्रेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस सॉफ्टवेयर को pc में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
इंस्टॉल करने के बाद प्रोग्राम को ओपन करें और उसके बाद उसमें PDF फ़ाइल ओपन करें. इसके बाद Document > Reduce File Size.
बस इस तरह से आप अपने पीडीएफ फाइल साइज कम कर सकते हैं।
PDF फाइल Online कैसे कम करे
यदि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से पीडीएफ फाइल का साइज कम करना चाहते हैं। तो हम ऑनलाइन तरीका भी बताएंगे पीडीएफ फाइल साइज कम करने का। इसके लिए आपको ऑनलाइन पीडीएफ फाइल अपलोड कर छोटा करने के बाद उसे पुनः डाउनलोड कर लेना है। नीचे दी गई वेबसाइट आपके पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन छोटा करती है और file का size छोटा कैसे करे यह एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया है, और काफी तेजी से आप अपनी पीडीएफ फाइल साइज reduce कर सकते हैं।
- सबसे पहले SmallPDF वेबसाइट को ओपन करें।
- पीडीएफ फाइल जिसे छोटा करना है उसे ड्रैग एंड ड्राप माध्यम से या Choose file ऑप्शन के से सेलेक्ट करें।
- फाइल को छोटा करने की प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी।
- इसके बाद आप अपनी कंप्रेस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
PDFCreator की मदद से पीडीएफ फाइल छोटी कैसे करे
PDFCreator सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने कंप्यूटर में उपलब्ध सभी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदल सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर एक तरह से वर्चुअल प्रिंटर की तरह काम करता है। जो आपके कंप्यूटर में उपलब्ध अन्य सॉफ्टवेयर में से प्रिंट कमांड को ले सकता है और आप अपने आवश्यकतानुसार क्वालिटी सेलेक्ट कर फाइल साइज को कम या ज्यादा कर pdf format में save कर सकते हैं।
- PDF Creator डाउनलोड और इंस्टाल करें।
- अब आपको अपनी पीडीएफ को ओपन करना है (Acrobat Reader की मदद से आप पीडीएफ फाइल देख सकते हैं)
- फाइल में Print पर क्लिक करके PDF Creator को प्रिंटर सेलेक्ट करना होगा।
- Properties > Paper/Quality में जाएं और Advanced पर क्लिक करें।
- Print quality में फ़ाइल DPI कम करें।
- इतना करते ही प्रिंट करने पर PDF फ़ाइल का size कम हो जाएगा।
PDF File कम करने के लिए सॉफ्टवेयर
ऊपर दिए गए तरीकों के अलावा कंप्यूटर के लिए अन्य कंप्रेस करने वाले सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनकी मदद से आप पीडीएफ फाइल के अलावा अन्य भी फाइल्स को कंप्रेस (file size छोटा) कर सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ फ्री और काम के सॉफ्टवेयर बताएं जिनकी मदद से आप pdf file का size कम कैसे करें जान सकते हैं।
यह सॉफ्टवेयर खुद भी साइज में छोटे और शानदार है। इनको देखकर आप इनके काम का अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि इनकी मदद से आप ऐसा कोई भी फाइल नहीं जो कंप्रेस ना कर पाए। लगभग सभी तरह की फाइल, सॉफ्टवेयर, सोंग्स, वीडियोस और गेम इत्यादि आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्रेस कर एक फाइल में बदल सकते हैं।
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने लगभग सभी तरीके आपको बता दिए हैं जिनकी मदद से आप अपनी पीडीएफ साइज कम कर सकते हैं। यदि आपने इस पोस्ट को अच्छे तरीके से पढ़ा होगा तो आपको आगे से कभी वीडियो फाइल का साइज कैसे कम करें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:
- पीडीएफ कैसे बनाएं?
- Microsoft PDF Manager क्या हैं
- Download Google Input Tool Windows क्या हैं?
- डिलीट हुए डाटा को रिकवर कैसे करे | Recover Deleted Data
pdf size kam करने संबंधित FAQ’s
हमने इस पोस्ट में 5 तरीकों से बताया है पीडीएफ फाइल साइज कम करने का तरीका। पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद आप ही आसानी से 100 के बीच से नीचे अपने पीडीएफ फाइल को बदल पाएंगे।
Small.pdf और आईलवपीडीएफ नाम की वेबसाइट मैं बड़ी आसानी से आप pdf फाइल साइज ऑनलाइन कम कर सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि mobile pc या laptop computer से pdf file ka size kaise kam kare.