[20-50 KB] Photo ka size kaise kam kare -Online/Offline

Photo ka size kaise kam kare– हेलो दोस्तों कई बार हमको फोटो को resize (मतलब size/mb/kb कम या ज्यादा करना) की जरूरत पड़ती है। लेकिन हम नहीं जानते की अच्छे तरीके से Mobile se photo ka size kaise kam kare online क्योंकि फोटो का size छोटा तो कोई भी कर लेता है साथ ही photo quality के साथ किसी भी तरह का compromise किए बिना photo ka size kam करना अलग बात है।

Hindi technical के इस पोस्ट में हम आपको बहुत सारे effetive तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो का size कम कर सकते हैं। यदि आप कभी कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या फिर किसी डॉक्यूमेंट मैं आपको अपनी फोटो अपलोड करने की जरूरत होती है तो उस वक्त आपको बेहद कम size की फोटो अपलोड करनी होती है।

जैसे कि यदि मैं कोई सरकारी फॉर्म भरता हूं तो उसमें 20kb से 50kb तक की फोटो ही आप अपलोड कर सकते हैं। उससे ज्यादा size की फोटो अपलोड करना चाहे तो भी नहीं होगी।

Mobile/Computer से photo ka size kaise kam kare

यदि आप गूगल सर्च करते हुए यहां तक पहुंच गए हैं कि photo size kam kaise kare की फोटो की क्वालिटी भी कम ना हो और साथ ही अगर आपकी फोटो बहुत बड़ी size की है तो photo ki mb kaise kam kare. इस पोस्ट में आपको हर तरीके से हर size में फोटो कन्वर्ट करने का तरीका बताया जाएगा। पूरे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

photo ka size kaise kam kare hinditechnical
photo ka size kaise kam kare hinditechnical

यदि आपके पास मोबाइल फोन है या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप आप किसी की भी मदद से फोटो का size कम कर सकते हैं। कुछ हमने photo का size कम करने का तरीका 3 माध्यमों से समझाया है।

तो चलिए एक-एक करके विस्तार से जान लेते हैं online और offline image का size कैसे कम करें।

#Online Method- Photo ka size kaise kam kare

ऑनलाइन फोटो resize करना बेहद ही आसान है। आपको नीचे दी गई ऑनलाइन फोटो resizer वेबसाइट जिसमें photo compress होगी ओपन कर लेना है उसके बाद फोटो को अपलोड कर डाउनलोड कर लेना। इतना आसान है ऑनलाइन फोटो का size कम करने का तरीका। यह तरीका आपके मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों में काम करने वाला है तो चलिए जान लेते हैं की ऑनलाइन फोटो का size कैसे कम करें?

Step1 Photo size kam karne wali website खोलें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में imagecompressor.com वेबसाइट को open कर लेना है।

Step2 upload Photo ऑप्शन पर जाएं।

आपको वेबसाइट के होम पेज में upload files का ऑप्शन दिखाई देगा(नीचे स्क्रीनशॉट में देखें) उस पर क्लिक करें।

upload photo

Step3 फोटो को अपलोड करें।

अब आपको वह फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसे आप compress/size कम करना चाहते हैं।

select photo to resize

Step4 कम साइज की फोटो डाउनलोड करें।

आपकी कम size की फोटो रेडी है Download पर क्लिक कर आप फोटो सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

TIP– वेबसाइट में आपको एक स्लाइडर भी दिखाई देगा जिसमें कि अगर आप और भी size कम करना चाहते हैं तो उसे नीचे की तरफ स्लाइड करके कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ऐसा करने से आपकी photo की quality में भी फर्क पड़ेगा।
kam size ki photo download

तो इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की एडिटिंग सीखने की आवश्यकता नहीं है। यह ऑनलाइन वेबसाइट आपको सब कुछ बड़ी आसानी से करके दे देती है।

वैसे तो सभी के मोबाइल में इंटरनेट उपलब्ध रहता ही है लेकिन आप अगर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें इंटरनेट सुविधा नहीं है तो अब बात आती है कि app से फोटो का साइज कैसे कम करें? चलिए जान लेते हैं

#Offline Method- photo ka size kam karne wala app

अगर आप ऑनलाइन फोटो ka size kam नहीं कर पा रहे हैं या फिर आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट सुविधा नहीं है उस समय आपके फोन में उपलब्ध photo ka size kam karne wala app काम आने वाला है। क्योंकि आप फोटो size कम करने वाले app का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे ऐप से फोटो का साइज कम करें।

photo ka size kam karne wala app

स्टेप-1 अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Photo & Picture Resizer app डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।

स्टेप-2 ऐप इंस्टॉल होने के बाद ओपन कर ले।

स्टेप-3 नीचे आपको select photo का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको वह फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसे आप compress या फोटो size कम करना चाहते हैं।

स्टेप-4 उसके बाद resize बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5 अब अपनी आवश्यकता अनुसार फोटो का साइज सेलेक्ट करें (या फिर आप customize में जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार फोटो dimensions डाल सकते हैं)

स्टेप-6 इतना करते ही आपकी फोटो resize होकर गैलरी में save हो जाएगी।

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में ऐप की मदद से फोटो का size बदल सकते हैं और अपनी फोटो size कम कैसे कर सकते हैं। लेकिन अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐसा करना चाहते हैं वह भी बिना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप की मदद से तो वह तरीका भी हमारे पास उपलब्ध है।

नीचे हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने कंप्यूटर में बिना किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के फोटो size कम कैसे करे जान सकते हैं।

#MS Paint Se- Computer se photo ka size change kaise kare

जी हां दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो पेंट एप्लीकेशन तो हर किसी कंप्यूटर में उपलब्ध रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है जिससे आप पेंट सॉफ्टवेयर से भी फोटो को resize कर सकते हैं।

#1- पेंट ऐप खोलें।

सबसे पहले आपकोअपने computer/laptop में MS Paint open कर लेना है। यह वह एप्लीकेशन है जिसमें आप साधारण तरीके का पेंटिंग करना सीख सकते हैं इसमें आपको बेसिक टूल मिलते हैं।

#2- फोटो को खोलें / सेलेक्ट करें।

अब आपको जिस फोटो का साइज कम (20 से 50 के बीच) करना है Open में जाकर उस फोटो की लोकेशन सेलेक्ट करें।

open photo in paint
open photo in paint

#3- Resize ऑप्शन में जाएं।

अब आपको सबसे ऊपर सिलेक्ट ऑप्शन के बगल में में उपलब्ध टूल बार में resize ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें।

resize pic
resize pic

#4- आवश्यकतानुसार Setting में बदलाव करें

आपके सामने Resize window खुलकर आएगी जिसमें आप दो तरह से अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हैं।

  • By: Percentage – इसमें आप 10 से लेकर 100 तक % सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • photo percentage
  • By: Pixels– आपको जितने pixles की फोटो की आवश्यकता है उसे आप सीधे डाल सकते हैं (यदि हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल पिक्सेल डायमेंशन अपने अनुसार बदलनी है तो नीचे maintain aspect ratio ऑप्शन को un-check कर ले)
  • photo pixels resize option in paint

#5- कम साइज की फोटो को सेव करें

इतना करने के बाद आपको ऊपर save बटन पर क्लिक करना है और आपको नीचे अपने फोटो की नई डिटेल (फोटो साइज और डायमेंशन दिखने लगेंगे)

#6- प्रक्रिया को दोहराएं

यदि आप और बदलाव चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं और अपने मनचाहा फोटो साइज कम ज्यादा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Conclusion:

जैसा कि आपने पोस्ट में पड़ा हमने दोनों माध्यमों ऑफलाइन और ऑनलाइन फोटो size कम कैसे करें सीख लिया। यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो भी इन तरीके से अपनी फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप फोटो का size कम कैसे करें लैपटॉप से तो एमएस पेंट के माध्यम से हमने यह भी अच्छे तरीके से समझा दिया है। अंत में आपको बताना चाहूंगा की सॉफ्टवेयर, मोबाइल फोटो resizer app और ऑनलाइन वेबसाइट जो हमने आपको बताएं उनके अलावा भी बहुत सारे अल्टरनेटिव उपलब्ध है। लेकिन हमने सबसे बेस्ट और आसान तरीके से आपको pic size कम कैसे करें समझाया।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि mobile se photo size kam kaise kare

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद

2 thoughts on “[20-50 KB] Photo ka size kaise kam kare -Online/Offline”

Leave a Comment