अगर आप अपनी कोई ऐसा ऐप ढूंढ रहे हैं जिससे आप फोटो से वीडियो बना सके तो हम इस पोस्ट में आपको Best Photo से Video बनाने वाला Apps के बारे में बताएंगे. इन एप्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी photo का video बना पाएंगे. वैसे तो प्ले स्टोर में बहुत सारे Photo Video Maker उपलब्ध है लेकिन बहुत सारे slideshow maker apps या तो फेक है या फिर आपको फोटो का वीडियो बनाने के लिए कुछ रुपए चार्ज करते हैं.
हमने और हमारी टीम ने मिलकर कुछ best free image to video maker apps आपके लिए ढूंढ निकाले हैं जो बिल्कुल फ्री हैं और जिनकी मदद से आप चुटकियों में अपनी फोटो को एक शानदार वीडियो में बदल पाएंगे. यही नहीं इन एप्स की मदद से आप फोटो का वीडियो बनाने के साथ म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं.
Table of Contents
Free Photo se video banane wala apps download
अब आपको वीडियो बनाने के लिए photo video editing सीखने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन image se video banane wale apps ने हमारा यह काम भी आसान कर दिया है. अब बस हमको इन Photo Video Maker apps में अपनी फोटो डालनी होती है और स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं चंद मिनटों में animated और photo slideshow बन के तैयार हो जाएगा.
नीचे हमने कुछ best picture Se Video Banane Wala Apps डाउनलोड लिंक के साथ दिए हुए हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार इनमे से कोई भी एक Photo to Video Maker With Music Download कर सकते है और अपनी फोटोस को एक नया रूप दे सकते हैं जो लोगों को बेहद पसंद आने वाली है.
यह भी पढ़ें:
Best Video Maker of Photos (video maker with music and pictures)
दोस्तों इन 5 photo banane wala video apps को इस्तेमाल करके देखें और हमें भी बताएं कि कौन सा picture se video बनाने वाला app आपके काम आया और किस photo maker app में सबसे ज्यादा फीचर हैं.
Photo Video Maker
यह वीडियो एडिटिंग ऐप वास्तव में उत्कृष्ट है और आपको आपके मोबाइल फोन पर पर रिकॉर्डिंग करने, फिल्म बनाने, फोटो स्लाइड शो और मोशन पिक्चर्स बनाने के लिए सबसे जानी मानी एप्लिकेशन है।
तस्वीरों और संगीत से इस फोटो वीडियो मेकर एप्लिकेशन के साथ, आप बिना किसी स्किल के बेस्ट फोटो वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपने स्वयं के फोटोग्राफ वीडियो में बदल सकते हैं।
अविश्वसनीय फोटो से वीडियो बनाने के लिए आपको बस इतना करना है:
तस्वीरें चुनें>> ऐप में उपलब्ध कोई भी संगीत चुने>> फ्री एनिमेशन या स्लाइड शो सेट करें>> समय की सेटिंग करें।
बस आपकी photo video with background music बनकर तैयार है अपने साथियों के साथ साझा करें।
Music video maker
म्यूजिक वीडियो मेकर एक वीडियो स्लाइड शो एडिटर और फोटो वीडियो मेकर है। यह एप्लीकेशन आपको जल्दी से फोटो म्यूजिक वीडियो, स्लाइड शो वीडियो बनाने में मदद करता है, चलिए जान लेते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में.
- वीडियो स्लाइड शो, फोटो एडिटिंग करने देता है फिर साथी फोटो संगीत वीडियो बना सकता है.
- फोटो वीडियो मेकर, सर्वश्रेष्ठ वीडियो एडिटर, फोटो स्लाइड शो मेकर और मूवी एडिटिंग ऐप है.
- अपनी तस्वीरों और संगीत से रचनात्मक फोटो संगीत वीडियो बनाना इस एप्लीकेशन की मदद से आसान हो जाता है.
- फोटो स्लाइड शो क्लिप बनाएं और इसे दोस्तों को साझा करें बड़ी आसानी से।
तो अभी डाउनलोड कीजिए इस फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स को और अपनी फोटो को वीडियो का आकर्षक रूप दीजिए.
Music Video Maker: Slideshow
हमारे पोस्ट में new photo se video banane wala apps लिस्ट में म्यूजिक वीडियो मेकर स्लाइड शो भी शामिल है. जैसे कि इस ऐप के नाम से ही पता लगता है इसमें आप बड़ी आसानी से फोटो स्लाइड शो तैयार कर सकते हैं. स्लाइड शो का मतलब होता है स्लाइड मतलब की फोटोस की गैलरी जो अपने आप चेंज होते रहती है. यह एप्लीकेशन बहुत सारे pre loaded फोटो एनिमेशन के साथ आती है. जिसकी मदद से आप पास फोटो को सेलेक्ट करने के बाद उसे वीडियो का रूप दे सकते हैं.
विशेषताएं:
- फ़ोटो और वीडियो क्लिप जोड़ें.
- मुफ्त संगीत क्लिप बनाएं.
- बहुत बढ़िया फ़िल्टर की मदद से फोटो वीडियो एडिट करें.
- वीडियो की गति को अपनी पसंद के अनुसार तेज / धीमी गति से सेट करें.
- रचनात्मक प्रभावों और फिल्टर के साथ वीडियो एडिट करें, जैसे धीमी गति और उच्च गति।
- अपने दोस्तों और परिवारों के साथ तुरंत अपने पसंदीदा ऐप्स पर वीडियो साझा करें.
Photo Video Editor
फोटो वीडियो एडिटर आपकी तस्वीरों, वीडियो और फ्री म्यूजिक के साथ बेस्ट फोटो म्यूजिक वीडियो, स्लाइडशो और स्टोरीज बनाने का सबसे आसान तरीका है. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स मिल जाएंगे जो आपको paid एप्लीकेशन में देखने को मिलते हैं.
जैसे कि कई चरणों के साथ, फ़ोटो का चयन करना, फ़िल्टर, टेक्स्ट और संगीत जोड़ना। तो अभी इस photo video banane wala app का इस्तेमाल कर अपनी खुशी, उत्साह के पलों को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ साझा करें.
प्रमुख विशेषताऐं:
- तस्वीरें जोड़ें और वीडियो बनाएं
- मुफ्त ३० सेकंड की संगीत क्लिप ऐप में उपलब्ध है
- Instagram या Vine के लिए ऑटो-टाइम वीडियो फीचर
- शानदार फिल्टर के साथ स्टाइलिश एनीमेशंस
SlideShow – Photo Video Maker & Slideshow Maker
अंतिम लेकिन बेहद ही शानदार है यह फोटो स्लाइड शो डिजाइन ऐप है इसमें आप Photo का Stuts Video बना सकते है साथ ही आप इसमे अलग अलग प्रकार की वीडियो बना सकते है बड़ी आसानी से इसमे आपको Photo Ka Video Banane Wala बहुत सारे Function मिल जाते है ताकी आपको editing मे आसानी रहे ओर साथ ही इसमे Free Music भी Available है जो आप Add कर सकते.
स्लाइड शो मेकर की विशेषताएं:
- 60 sec का फोटो जोड़ कर वीडियो बनाएं.
- birthday music संगीत के साथ जन्मदिन वीडियो निर्माता।
- free music library।
- फोटो वीडियो स्लाइड शो को और अधिक अद्भुत बनाने के लिए फ्री फ्रेम।
- पूर्ण HD वीडियो प्रस्तुत करें।
- सामाजिक नेटवर्क पर साझा करें: फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब,…
- समर्थन 6 भाषाओं: अंग्रेजी, वियतनामी, फ्रेंच, रूसी, अरबी, हिंदी।
Conclusion:
तो साथियों हमने इस लेख में आपको Best Photo से Video बनाने वाला Apps [photo to Video Maker] के बारे में बताया. आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दिए गए photo banane wala video apps पसंद आए होंगे. अगर आप चाहे तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं.