Best Photo Banane Wala Apps– अगर आप इंटरनेट में फोटो बनाने वाला apps ढूंढ रहे हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको बहुत से फोटो बनाने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इन Photo Banane Ka Apps के जरिए आप अपने मोबाइल फोन से खींची हुई फोटो को एडिट कर और भी आकर्षित बना सकते हैं।
हमारे द्वारा इस पोस्ट में दिए गए सारे फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड कर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के जरिए ही best photo editing कर सकते हैं। सारे best photo editing apps free और easy to use है।
Photo Banane Wala Apps | फोटो बनाने का ऐप
अगर आप गूगल में सर्च करेंगे best free photo making apps तो आपको ढेर सारे Photo Banane Wala Apps मिल जाएंगे। लेकिन आप आप यह सोच रहे होंगे कि सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है? जिसके जरिए आप अपनी फोटो को और भी अधिक सुंदर आकर्षक बना सकते हैं।

अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में फोटो डालना चाहते हैं तो आप चाहेंगे कि आपकी फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें। तो इसके लिए आपको best Photo Banane ke Apps download करने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: पीडीएफ कैसे बनाएं
तो चलिए देरी किस बात की हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से अपने सुविधानुसार फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और मोबाइल से एडिटिंग स्टार्ट करें।
फोटो बनाने के ऐप्स | Top Photos banane ke apps
अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो गूगल प्ले स्टोर से आप नीचे दिए गए फोटो बनाने के ऐप को डाउनलोड करके प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं,
PicsArt Photo Studio App- Best Photo Banane Wala Apps
हमारे बेस्ट फोटो बनाने वाले ऐप्स की लिस्ट में android PicsArt Photo Studio App नंबर वन पोजीशन पर आता है। क्योंकि इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर मिल जाएंगे जोकि आपको paid photos editing apps ऐप्स में देखने को मिलेंगे।
PicsArt Photo Studio App Features:-
- बैकग्राउंड मिटाने और बदलने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लाखों free elements का उपयोग कर अपनी फोटो को और सुंदर बना सकते हैं। \
- 200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा।
- हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर्स वगैरह के साथ सेल्फी को रीटच करें बड़ी आसानी से।
- चित्रों में स्टिकर जोड़ें और अपने स्वयं के स्टिकर बनाएं।
Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera
Adobe एक जानी मानी कंपनी है और इस कंपनी ने भी एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स बनाया है। जिसमें काफी शानदार फीचर दिए गए हैं जो आपकी फोटो को एकदम से बदल कर रख देगा। Adobe Lightroom Photo Editor ऐप में आपको बहुत सारे प्रीसेट पहले से मिलते हैं। जिनके जरिए आप अपनी फोटो को बना सकते हैं।
Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera Features:-
- मोबाइल के जरिए आसानी से कहीं भी कभी भी फोटो एडिट करें।
- फोटो कोरे साइज क्रॉप और रिटच करें।
- बहुत सारे फ्री प्रीसेट का इस्तेमाल कर फोटो बनाएं।
- प्रो कैमरा का यूज कर बेहद शानदार फोटो खींचे।
- स्मार्ट फोटो कोलाज।
- फ्री इजी क्लाउड स्टोरेज।
यह भी पढ़ें: Money From Internet
Canva: Graphic Design, Video Collage, Logo Maker
Canva ऐप के जरिए आप फ्री में फोटो बना सकते हैं और फोटो एडिटिंग के साथ ही यह और भी ऑप्शन आपको देता है जैसे कि ग्राफिक्स डिजाइन वीडियो कॉलेज लोगो मेकिंग आदि। यह एक बेस्ट और फ्री फोटो बनाने का ऐप्स है।
कैनवा एप के जरिए फोटो एडिट करने के बाद आप अपनी फोटो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालेंगे तो लोगों को बहुत ही पसंद आने वाली है। तो चलिए जान लेते हैं कैनवा फोटो एडिटिंग ऐप के फीचर्स के बारे में।
Canva best photoss editing app features:-
- उपयोग के लिए तैयार डिज़ाइन से प्रारंभ करें
- एक pro की तरह तस्वीरें या वीडियो संपादित करें
- फोटो कोलाज मेकर, फ्लायर मेकर, बैनर मेकर
- डिजाइन motivational quotes, मीम्स, फोटो पर टेक्स्ट
Photo Editor Pro- Best photo banane ke apps
Photo Editor Pro फोटो बनाने वाला ऐप्स आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स फ्री में उपलब्ध कराता है। इससे आप अपनी फोटो को आसानी से बना सकते हैं एडिट कर सकते हैं और उसे डायरेक्टली फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हैं। फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से आप अपने शरीर का आकार पतला मोटा मनचाहा भी कर सकते हैं।
Photo Editor Pro photos wala apps features:-
- चित्रों और फोटो प्रभावों के लिए सैकड़ों फिल्टर;
- शरीर और चेहरे को पतला करने के लिए बॉडी एडिटर;
- 100+ लेआउट और पृष्ठभूमि के साथ कोलाज निर्माता;
PhotoDirector Animate Photo Editor
हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए बेस्ट फोटो बनाने वाले एप की लिस्ट में फोटो डायरेक्टर एनिमेट फोटो एडिटर भी शामिल है। 4.5 रेटिंग के साथ इस फोटो बनाने वाले ऐप को अब तक 50,000,000+ लोग डाउनलोड और इस्तेमाल कर चुके हैं। इस ऐप को Cyberlink Corp द्वारा डेवलप किया गया है आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।
PhotoDirector Animate Photo Editor features:-
- 60+ Filters for Pictures
- Thousands of stickers, filters, frames, and effects!
- Creative Editing Tools
यह भी पढ़ें: VPN For Chrome Browser To Unblock Any Website
Conclusion: Photo Banane ke free apps
दोस्तों हमारे द्वारा ऊपर दिए गए सारे फोटो बनाने के ऐप्स बिल्कुल फ्री और इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है। इन फोटो बनाने वाले एप्स की मदद से आप अपनी फोटो को फ्री में पहले से ज्यादा सुंदर आकर्षक बना सकते हैं। आजकल फोटो एडिटिंग का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जो बिना एडिटिंग के सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करता हो।
तो ऐसे में आपको भी free photo banane wala apps की जरूरत होगी। तो इसी कमी को पूरा करते हुए हमारी टीम द्वारा सारे best photos editing apps 2021 को ध्यान में रखते हुए यह लेख लिखा गया है। यदि आपको इनएप के इस्तेमाल में कोई कठिनाइयां होती हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके लिए उन एप्स का ट्यूटोरियल भी बना देंगे।