अगर हम बात करते हैं लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है? तो आजकल slice credit card का नाम सुनने में आता है। जी हां slice pay credit card free credit card है साथ ही आप slice pay card की मदद से आप कोई भी सामान खरीदने के बाद चाहे तो अपने बिल को बिना किसी शुल्क के 3 महीनों में बांट कर भुगतान कर सकते हैं। तो क्या slice card वास्तव में एक 100% फ्री visa क्रेडिट कार्ड है? आगे हम विस्तार में slice pay क्रेडिट card के बारे में ही बातें करने वाले हैंबातें करेंगे
अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए मान्य है। Slice card की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है जिसका मतलब है Slice credit card online apply किया जा सकता है।
तो अगर आप भी slice credit card apply करना चाहते हैं तो उससे पहले जान लें की Slice Card benefits क्या है और Slice Card Eligibility क्या है उसके बाद ही आप अपनी जरूरत अनुसार स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।
तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है?
Slice credit card क्या है?
Slice एक digital financial institution है जो आपको Online अपने Card पर Credit Limit provide करता है। slice ₹10K से ₹10 लाख तक की credit limit प्रदान करता है साथ ही आपको अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने और बनाने में मदद करता है। इस कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं किया जाता। जैसा कि slice pay द्वारा बताया गया है यह कार्ड lifetime free credit card की श्रेणी में आता है जिसमें कि आपको इस कार्ड को मेंटेन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

यदि आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आप को किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी और Slice credit Card Eligibility क्या है।
स्लाइस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या आवश्यक है (Slice credit Card Eligibility):-
slice card लेने के लिए अलग से कोई खास Eligibility criteria नहीं है और कहे तो प्राइस क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे कम चीजों की आवश्यकता होती है।
- कामकाजी पेशेवर, फ्रीलांसर, यहां तक यदि आप किसी कंपनी में इंटर्न भी हैं तो स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे अच्छी बात: आपको क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं है।
- 18 से ऊपर का कोई भी व्यक्ति स्लाइस कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है।
ऊपर दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं तो आपको स्लाइस कार्ड बेनिफिट के बारे में भी पता होना चाहिए।
स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लाभ (Slice credit Card benefits):-
सबसे बड़ा बेनिफिट इस कार्ड का है कि यह 100% फ्री क्रेडिट कार्ड है।
- इस क्रेडिट कार्ड में आपको 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का Credit Limit मिल जाती है।
- slice कार्ड आपको Instant loan की सुविधा भी देता है, जिसमें कुछ ही minute में Loan मिल जाता है।
- फ्लिपकार्ट अमेजॉन मिंत्रा जैसी कई अन्य बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट में 2% का Cashback भी मिल जाता है|
- आप इस क्रेडिट कार्ड को Offline कहीं पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। जिसमें आपको 1% तक का कैशबैक दिया जाता है।
- आप इस कार्ड की मदद से Easily अपने पैसो को Bank account या Paytm wallet में transfer कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा Interest देना पड़ेगा।
- स्लाइस क्रेडिट कार्ड से आप बहुचर्चित Online Shopping site से शॉपिंग कर सकते है जिस पर आपको No Cost EMI की सुविधा भी मिल जाती है।
- आप अपने किसी भी बिल को 3 महीनों की ईएमआई पर विभाजित कर सकते हैं वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
Slice क्रेडिट Card अप्लाई करने के लिए क्या Documentation Required हैं?
आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं बस कुछ डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए उसके बाद आप आसानी से slice card online apply कर सकते हैं।
- आपके पास Aadhar Card / Driving Card/ Voter या Passport होना जरूरी है।
- PAN Card की आवश्यकता होगी।
- आपके आधार कार्ड से लिंग फोन नंबर आपके पास उपलब्ध होना चाहिए।
अगर आप स्लाइस पे क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ और आपके पास जो Documentation Required हैं वह उपलब्ध है तो आप 5 मिनट के अंदर स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं slice card apply online कैसे करें।
Slice card apply online कैसे करें?
Time needed: 5 minutes.
चलिए कुछ आसान स्टेप्स मैं जान लेते हैं कि लाइफटाइम फ्री slice क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।
- slice app download करें।
प्ले स्टोर पर जाएं या फिर यहां से slice app download और इंस्टॉल करें।
- Google Account से Sign in करें।
- अपना Mobile No. enter करें।
आपके Mobile नंबर में OTP आएगा वो Type करेंऔर next पर क्लिक करें।
- Fill personal information
अपना नाम, आप Salaried Person हो, Student हो या Freelancer हो यह सब बताने के बाद Let ‘s go में Click करना है।
- कॉलेज या कंपनी का नाम बताएं।
यदि आपने Student ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो अपने कॉलेज का नाम बताएं। और यदि आपने Salaried Person सिलेक्ट किया है तो कंपनी का नाम बताना होगा। साथ ही कुछ और थोड़ी इनफार्मेशन जैसे की कब Graduate होंगे, College की Id फोटो, Parents Occupation, address ये सारी चीज़ आपको भरने होंगे
- fill Aadhar, PAN and Current Address
आपको अपना Aadhar number, PAN कार्ड नंबर और Current Address इत्यादि भरने होंगे।
- Upload your Selfie
अब आपको अपनी लाइव सेल्फी अपलोड करनी है।
- I agree और Signature करें।
इतना करने के साथ ही आपका slice card online Application Submit हो जाएगा।
आपकी एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन कुछ घंटों के भीतर ही हो जाएगा जिसके बाद आप slice virtual क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप slice physical card चाहते हैं उसके लिए आपको कुछ नहीं करना एप्लीकेशन अप्रूव के साथ ही 7 days के अंदर आपको आपका Card दिए हुए Address पर deliver कर दिया जाएगा।
अब आपने कार्ड अप्लाई तो कर लिया है तो जान लेते हैं क्या slice credit card hidden charges तो नहीं लेता है।
slice credit card hidden charges, application fee or annual charges
- स्लाइस द्वारा दावा किया गया है कि slice credit card hidden charge नहीं लेता है।
- यहां लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
- zero application fee के साथ आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आपको किसी तरह का annual maintenance charge नहीं देना पड़ता।
- Card और delivery fee भी Zero है।
- Late payment Charges ₹35/day या 30% जो भी कम हो (maximum ₹2000)
- Fuel पर 4000 से कम के Transaction पर per billing Cycle ₹200 Waive Off कर दिए जाएंगे।
- यूपीआई के माध्यम से बिल पेमेंट करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता।
Conclusion: slice card
दोस्तों हमने ऊपर स्लाइस कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आपको दे दी है। सुविधा और लाभ को देखें तो यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड साबित होता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड आपको एक्स्ट्रा क्रेडिट लिमिट देता है इसकी वजह से आप अपने खर्च को और ज्यादा बढ़ाने लगते हैं। तो यदि आपको क्रेडिट कार्ड का बेहतर इस्तेमाल करना आता है तो स्लाइस क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन best credit cards की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
स्लाइस क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ FAQ’s
जी हां slice credit card है जिसमें आपको फ्री क्रेडिट लिमिट मिलती है। और यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
जी हां स्लाइस क्रेडिट कार्ड से Fuel पर 4000 से कम के Transaction पर per billing Cycle ₹200 Waive Off कर दिए जाते हैं.
यह आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है जिसमें आपको 10,000 से लेकर 200000 तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है।
स्लाइस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई होने के कुछ घंटे के अंदर ही अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही हैं और उनकी रिक्वायरमेंट से मैच करते हो तो अप्रूव कर दिया जाता है।