WhatsApp में Online Hide कैसे करें | व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाए

Whatsapp Online Hide trick– आपको जानना है कि बिना ऑनलाइन आए व्हाट्सएप कैसे चलाएं? या फिर whatsapp me online kaise chupaye. जी हां, आप मोबाइल में 24 घंटे ऑनलाइन रहिए व्हाट्सएप पर लेकिन सभी लोगों को ऑफलाइन दिखाई देंगे. तो आपके मन में यह सवाल आया होगा कि यह कैसे होगा? WhatsApp में Online Hide कैसे करें यही बात हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं. कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन छुपा सकते हैं.

आप में से बहुत सारे लोग व्हाट्सएप पर पढ़ाई, ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो इसके लिए हमें internet on करने की जरूरत पड़ती है लेकिन इंटरनेट ऑन करके व्हाट्सएप ऑन करते हैं तो हम सभी को ऑनलाइन दिखने लगते हैं. जिसकी वजह से कोई भी हमें ऑनलाइन देख सकता है जिससे हमें कभी-कभी डिस्टरबेंस भी होती है. अगर ऐसा है तो हम तरीका जरूर जानना चाहेंगे कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाए.

व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइड कैसे करें हिंदीटेक्निकल
व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइड कैसे करें हिंदीटेक्निकल

तो व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसके लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और यह आपके बहुत काम आने वाली है. जिसके जरिए आप व्हाट्सएप चलाते हुए भी ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे.

व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइड कैसे करें | whatsapp offline chatting trick

बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप कैसे चलाएं अगर यह जानना है तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में कुछ सेटिंग्स बदलने की जरूरत होगी जिससे आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखेंगे. बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और offline whasapp chatting करें.

यह भी पढ़ें:

#1- “WhatsApp>Setting” से जाने की व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइड कैसे करें

इस तरीके से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड करने के लिए आपको व्हाट्सएप में ही कुछ सेटिंग बदलने की जरूरत पड़ेगी. आपको किसी भी अन्य एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.

यह सेटिंग आपको दो भागों में करनी है चलिए जानते हैं.

  • व्हाट्सएप ओपन करें.
  • whatsapp settings में जाएं, और Setting>>Account>>Privacy>>Last seen ऑप्शन तक पहुंचे.
व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइड कैसे करें
  • Last seen ऑप्शन में आपको Nobody सेलेक्ट कर देना है.
  • उसके बाद आपको वापस settings में जाना होगा.
  • अब Setting>>Notifications>>Popup Notification ऑप्शन पर जाएं.
  • Popup Notification ऑप्शन पर Always show popup ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
online whatsapp popup settings

अब आपको करना क्या है जब भी कोई आपको मैसेज करें तो वह मैसेज आपको नोटिफिकेशन में नजर आएगा. और आपको नोटिफिकेशन से popup window खुलेगी आपको बिना व्हाट्सएप को ओपन किए बाहर से ही रिप्लाई करना होगा.

whatsapp popup msg

इस तरीके से आप अन्य किसी को भी व्हाट्सएप में ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे और आसानी से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन हो पाएंगे. लेकिन आप जिसे रिप्लाई देंगे केवल उसे ऑनलाइन दिखाई देंगे ना की किसी अन्य को.

#2- “WhatsApp>Setting” से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाए

यह तरीका थोड़ा मेहनत का काम है लेकिन बहुत आसान है इसके जरिए आप किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं की व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाए यह तरीका काम करने वाला है. तो इसके लिए आप को whastapp और mobile में क्या सेटिंग करनी है, चलिए जान लेते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने last seen को nobody करना है इसके लिए फिर से वही ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें (whatsapp settings में जाएं, और Setting>>Account>>Privacy>>Last seen ऑप्शन तक पहुंचे वहां Nobody ऑप्शन पर क्लिक करें)
  • अब आपको अपने व्हाट्सएप का Read receipt ऑफ करना होगा इसके लिए, Setting>>Account>>Privacy में जाएं अब Read receipt के सामने जो चेक बॉक्स है उससे टिक मार्क हटा दें.
hide blue tick on whastapp
  • इस सेटिंग को करने के बाद अगर आप किसी का मैसेज पढ़ भी लेते हैं तो भी उसे ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा.
  • अब यदि कोई आप को मैसेज करें और आपको उसका रिप्लाई करना है.

इतनी सेटिंग करने के बाद अब जब भी कोई आप को व्हाट्सएप मैसेज करें तो रिप्लाई करने से पहले आपको अपने फोन का एयरप्लेन मोड मोड on कर लेना है. या फिर आप इंटरनेट ऑफ कर सकते हैं.

  • उसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें और अपना व्हाट्सएप रिप्लाई टाइप करके सेंड बटन पर क्लिक करें >> और व्हाट्सएप से बाहर आ जाएं और अपने इंटरनेट को ऑन कर ले या फिर अगर आपने एयरप्लेन मोड ऑन किया है तो उसे ऑफ कर ले.

बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये इसका यह बेस्ट तरीका है. इस तरीके से आप लगातार किसी से भी बात कर सकते हैं और आप कभी भी ऑनलाइन शो नहीं होंगे. यानी कि एक तरह से आप whatsapp offline chatting whatsapp par online chupaye कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Conclusion: WhatsApp online कैसे छुपाए

हमने आपको जो भी तरीके बताएं जिससे आप whatsapp me online hide kaise karen या फिर whatsapp me online kaise chupaye जान गए होंगे. यह दोनों तरीके बिल्कुल सरल हैं और इसमें किसी भी तरह का खतरा नहीं है. खतरा से हमारा मतलब है कि आपका व्हाट्सएप बैन नहीं होने वाला है. क्योंकि हम व्हाट्सएप में उपलब्ध फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें डरने की कोई भी जरूरत नहीं.

ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड करने वाले app आपको मिल जाएंगे. हमारी राय यह है कि आपको उन app का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपकी privacy और security दोनों को खतरा हो सकता है. व्हाट्सएप एक सुरक्षित और गुप्त, निजी माध्यम है अपने दोस्तों परिवारों के साथ जुड़ने का तो आप किसी अन्य ऐप को इस्तेमाल कर अपने गुप्त जानकारी को खतरे में डालने की कोशिश ना करें.

व्हाट्सएप पे ऑनलाइन कैसे छुपाए से संबंधित FAQs’

बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप कैसे चलाएं

इसके लिए आपको व्हाट्सएप रिप्लाई करने से पहले नेट ऑफ करना है फिर रिप्लाई करना है और व्हाट्सएप से बाहर आने के बाद पुनः नेट ऑन कर देना है इस तरह से अगर आप चैटिंग करेंगे तो आप ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे.

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन कैसे दिखे?

आप चाहते हैं की व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें या फिर व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन कैसे दिखे उसके लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग करनी होंगी. इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • Setting>>Account>>Privacy>>Last seen ऑप्शन तक पहुंचे वहां Nobody
  • Setting>>Notifications>>Popup Notification ऑप्शन पर जाएं.Popup Notification ऑप्शन पर Always show popup

    Leave a Comment