Instagram reels कैसे डाउनलोड करे | इंस्टाग्राम से वीडियो गैलरी में कैसे Save करें?

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Instagram से reels Download कैसे करें. इस तरीके का इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम वीडियो गैलरी में सेव कर सकते हैं. अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आप Instagram Video और Instagram Reels तो देखते ही होंगे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको इंस्टाग्राम से reel/वीडियो डाउनलोड करने का मन होता है लेकिन आपका नहीं पाते, क्योंकि आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम से वीडियो गैलरी में कैसे Save करें?

इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ ऐसे बेस्ट तरीके निकाले हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें जान पाएंगे. Facebook की तरह ही इंस्टाग्राम भी बहुत ही चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां आप लोगों को फॉलो कर फोटोस, वीडियोस और आजकल चर्चित reels देख सकते हैं.

Table of Contents

Instagram se reels/video kaise download karen

दोस्तों इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं देता है. लेकिन आप को अगर इंस्टाग्राम वीडियो बाद में देखनी है तो आप उस इंस्टाग्राम वीडियो को सेव कर सकते हैं. save करने का मतलब वह वीडियो को बाद में चलाने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी. और वह Instagram saved video आपको केवल इंस्टाग्राम में ही नजर आएगी ना कि आपके मोबाइल फोन की गैलरी में.

Instagram से Video Download कैसे करें
Instagram से Video/reels Download कैसे करें

तो आप अगर चाहते हैं कि आप instagram se video gallery me kaise save kare उसके लिए आपको उस इंस्टाग्राम वीडियो / रील को ऑफलाइन डाउनलोड करना होगा. तो चलिए बताते हैं कि आप इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें.

साथ ही अगर आप जानना चाहते हैं youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें , तो आप हमारे वेबसाइट hindi technical को पढ़ सकते हैं.

मैं आपको 2 तरीके बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से reels कैसे डाउनलोड करें जान पाएंगे. इन तरीकों

Telegram से- इंस्टाग्राम reels कैसे डाउनलोड करें

Instagram reels download करने के लिए सबसे पहले आपको उस reels विडियो को ओपन करना होगा जिसे आप download करके रखना चाहते है.

Total Time: 2 minutes

आपको अपना इंस्टाग्राम open कर लेना है.

जो इंस्टाग्राम रील/वीडियो डाउनलोड करनी है उसका लिंक कॉपी कर लें.

लिंक को कॉपी करने के लिए 3 डॉट्स पर क्लिक करें वहां आपको copy link का ओप्सन दिखाई देगा उस पर क्लीक कर दे.

अब आपको Telegram app open करना है.

ऊपर आपको सर्च ऑप्शन दिखाई देगा वहां आपको “All Saver Bot” सर्च करना है.

जो पहला Bot नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
instagram video download All Saver Bot

अब नीचे Start ऑप्शन पर क्लिक करें.

Instagram से Video Download कैसे करें

आपने जो वीडियो लिंक कॉपी किया है उसे पेस्ट करके सेंड कर दें.

Instagram से Video Download कैसे करें telegram bot

कुछ ही देर बाद आपको इंस्टाग्राम reel देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों यह तरीका बेहद ही आसान है और 100% काम करता है. और इसके लिए आपको किसी अन्य इंस्टाग्राम reel डाउनलोड करने वाला app को डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है. लेकिन अगर आप नहीं जानते टेलीग्राम क्या है और आप टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करते तो आप हमारे दूसरे तरीके से भी जान सकते हैं कि इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें.

App से- Instagram reels डाउनलोड कैसे करें

दूसरे ऐप से हमारा मतलब है कि आपको इंस्टाग्राम से गैलरी में वीडियो save करने के लिए app डाउनलोड करने की जरूरत होगी. और उस ऐप की मदद से आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम वीडियो या reels download कर पाएंगे. वैसे तो playstore में बहुत सारे Instagram video download करने वाले app मौजूद है लेकिन हम आपको हमारे द्वारा इस्तेमाल किया गया 1 बेस्ट instagram video download करने के लिए app बताएंगे. जिसका नाम है FastSave for Instagram

इस ऐप के इस्तेमाल के बाद आप Instagram Se reels Download करने के बाद Mobile Gallery मे Offline भी देख सकते है और उसे किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले “FastSave for Instagram” प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है.
instagram se video download karne wala app
  • ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें.
  • आपको Open Instagram ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उससे आपका Instagram Account Open हो जायेगा.
  • अब आपको जो वीडियो / फोटो डाउनलोड करनी है उस पोस्ट के राइट में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें.
  • वहां आपको Copy Share Url आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Instagram video/reel गैलरी मे Download हो जाएगी.

Conclusion: instagram की reels कैसे download करें

दोस्तों हमने आपको बेहद ही आसान तरीके से समझाया कि इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें और इंस्टाग्राम वीडियो मोबाइल गैलरी में कैसे सेव करें. हमारे द्वारा बताए गए दोनों तरीके का इस्तेमाल कर आप किसी भी वीडियो को आसानी से ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. हमारा सुझाव रहेगा कि किसी भी कॉपीराइट वीडियो को डाउनलोड ना करें, और इस ट्रिक का इस्तेमाल कर दूसरों की वीडियो कॉपी ना करें

Instagram video download करने से संबंधित FAQs’

इंस्टाग्राम से गैलरी में वीडियो/reels save कैसे करें?

टेलीग्राम के BOT की मदद से आप इंस्टाग्राम से गैलरी में वीडियो सेव कर सकते हैं उस BOT का नाम है ALL SAVER BOT.

Instagram reels video download कैसे करें?

इंस्टाग्राम से reels या video download करने के लिए fastsave app या instasaver का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इंस्टाग्राम की स्टोरी को गैलरी में कैसे सेव करें?

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर ऐप को डाउनलोड करना होगा और वहां से आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम की स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाएंगे.

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि कैसे आप इंस्टाग्राम से वीडियो/reels डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment