apply amazon pay icici credit card– Amazon ने हाल ही में ICICI बैंक के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए Amazon pay icici bank क्रेडिट कार्ड सेवा शुरू की है। यदि आप amazon से शॉपिंग करते हैं और extra discount चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन अमेज़न pay क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते हैं। hindi technical के इस लेख में हमने आपको अच्छी तरह से सब कुछ बताया है।
ICICI Bank Amazon Pay credit card के बारे में हम इसीलिए आपको बता रहे हैं क्योंकि इस कार्ड को अप्लाई करने के बाद आपको फिर कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड के लिए आपको ना कोई application fee देना पड़ता है ना ही annual maintenance charge. आप बिल्कुल फ्री में इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें हमने इस फ्री क्रेडिट कार्ड के सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। Amazon Pay ICICI Bank credit card कैसे बनाएं से लेकर benefits, requirements, fee charges इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Table of Contents
How to Apply Amazon pay ICICI Bank Credit Card in hindi
Amazon Pay credit card कैसे बनाएं जाने से पहले आपको उस कार्ड से होने वाले बेनिफिट्स, हिडन चार्जेस और अप्लाई करते वक्त क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है यह सभी चीजें पता होना जरूरी है। फिर उसके बाद हम आपको बताएंगे कि कैसे आप free Amazon Pay ICICI Bank credit card ले सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
यदि आप अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, amazon pay credit Card Eligibility, benefits और Documentation Requirement आदि के बारे में जानते हैं तो सीधे जाने की amazon pay icici credit card online apply कैसे करें
Amazon Pay icici credit card क्या है?
Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जो Amazon Pay (India) Private Limited (Amazon Pay) और Visa के सहयोग से ICICI बैंक द्वारा जारी किया गया है। जिसको amazon pay icici bank credit card नाम दिया गया है। अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड की अलग बात यह है कि,यदि आप amazon.in से अमेजॉन पे icici bank क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग करते हैं तो आपको हर बार एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाता है।
Amazon Pay icici क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या आवश्यक है (Amazon Pay icici credit Card Eligibility):-
अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें की आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हों। हम आपको बताएंगे की क्या डाक्यूमेंट्स आवश्यक है। उसके बाद ही आप नए अमेज़न क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आधार कार्ड होना जरुरी है।
- आपका amazon.in में अकाउंट होना जरुरी है।
- PAN card
- Phone number जो आधार कार्ड से लिंक्ड हो।
यह है कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जो आपके पास होना जरुरी है amazon pay icici bank credit card apply करते समय। उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स आजकल सभी व्यक्तियों के पास होते ही है तो लगभग सभी व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। चलिए जान लेते है की Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अभी के ऑफर में (जब हम पोस्ट लिख रहें है तो) अगर आप amazon pay ICICI Bank Credit Cards अप्लाई करते हैं. तो आपको 600 रुपए का Amazon Pay Balance Cashback के रूप में मिलता है।
Total Time: 15 minutes
क्लिक करें Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
ईमेल या मोबाइल फोन नंबर से लॉग-इन करें।
यदि आपने लॉग-इन किया हुआ है तो आप सीधे स्टेप-3 में जाएं।
Enter OTP
इतना करने के बाद आपको आपके फ़ोन नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज कर verify पर क्लिक करें।
Enter your personal details.
नाम, पिन कोड address, PAN नंबर आदि भरें।
Complete Video KYC.
इतना करते ही आपको VIDEO KYC ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसमे ICICI BANK एजेंट आपसे वीडियो कॉल के माद्यम से बात करेगा।
इतना करते ही आपकी amazon पे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड apply करने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। 24-48 घंटों में आपका एप्लीकेशन स्वीकृत होने के बाद आपका Credit कर्ड दिए गए address पर भेज दिया जायेगा। लगभग 8 से 10 दिनों में आपको आपका deliver कर दिया जायेगा।
उसके बाद आप Online या offline अपनी जरुरत अनुसार इस कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे।
यदि आप और भी lifetime free credit card चाहते हैं तो आप शायद नहीं जानते की Slice credit card क्या है?| Slice लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड यह भी अमेज़न pay card की तरह free और benifits से भरा है।
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड के लाभ (Amazon pay ICICI credit Card benefits):
- यह कार्ड बिलकुल नि:शुल्क है बिना किसी वार्षिक शुल्क के (life time free क्रेडिट card)।
- Amazon Prime membership वाले कार्डधारक ई-बुक, गिफ़्ट कार्ड (offline और डिजिटल दोनों) के भुगतान के अलावा Amazon.in पर की गई बाकी सभी खरीद पर 5%, और Amazon Pay बैलेंस के लोड और रीलोड पर 2% की cashback ले सकते हैं
- Non-Prime अमेज़न users को ई-बुक, गिफ़्ट कार्ड (भौतिक और डिजिटल दोनों) के भुगतान के अलावा Amazon.in पर की गई बाकी सभी खरीद पर 3%, और Amazon Pay बैलेंस पर 2% cashback ले सकते हैं।
- Amazon Pay पर भुगतान विधि के रूप में इस कार्ड का इस्तेमाल करके 100 से ज़्यादा Amazon Pay पार्टनर व्यापारियों (Amazon Pay स्वीकार करने वाले व्यापारियों की सूची ) से खरीद पर 2% तक का cashback ले सकते हैं।
- ईंधन की खरीद के अलावा बाकी सभी भुगतानों पर 1% cashback.
- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड में cashback की कोई limit नहीं है।
- प्राप्त cashback की कोई समाप्ति तिथि नहीं है।
- ईंधन की सभी खरीदारियों पर 1% अधिभार छूट मिलेगी।
- इस क्रेडिट कार्ड के प्रत्येक बिलिंग चक्र के पूरा होने के 2 दिनों के अंदर आपके cashback को Amazon Pay बैलेंस में स्वचालित रूप से भेज दिया जाएगा.
Amazon Pay ICICI credit card hidden charges, application fee or annual charges
अमेज़न पे कॉर्ड में आपको किसी भी तरह का hidden charge देखने को नहीं मिलता। यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। zero application fee के साथ आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।आपको किसी तरह का annual fee/charge नहीं देना पड़ता। और Card delivery fee भी Zero है।
Amazon Pay Rewards Points क्या है?
जब भी आप अमेज़न pay icici bank क्रेडिट कार्ड के द्वारा amazon.in में shopping करते हैं तो आपको बदले में कुछ reward points दिए जाते हैं।
1 Rewards Points = Rs 1
यह आपके अमेज़न pay बैलेंस में हर महीने add कर दिया जायेगा। इसके लिए आपका Amazon में उसी नंबर से अकाउंट होना जरुरी है जिस से आपने amazon pay credit card apply किया है।
Conclusion: Amazon Pay icici Credit card
दोस्तों हमने ऊपर amazon pay credit card कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आपको दे दी है। benefits को देखें तो यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड साबित होता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड आपको एक्स्ट्रा क्रेडिट लिमिट देता है इसकी वजह से आप अपने खर्च को और ज्यादा बढ़ाने लगते हैं। तो यदि आपको क्रेडिट कार्ड का बेहतर इस्तेमाल करना आता है तो अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन best credit cards की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
Amazon Pay ICICI Bank credit card से सम्बंधित FAQ’s
Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
यह आपके cibil score पर डिपेंड करता है क्योंकि apply करते समय आपसे सैलेरी स्लिप नहीं मांगी जाती।
अमेज़न pay आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए annual fee क्या हैं?
Amazon pay ICICI credit card एक Life time free क्रेडिट कार्ड है।
Aamzon pay icici bank credit card की limit कैसे बढ़ाएं।
यदि आप समय पर बिल का भुकतान करते हैं और साथ ही cibil score 850+ है तो कुछ समय बाद आपकी credit card लिमिट खुद से बढ़ा दी जाती है।
Life Time free credit card कौन सा है।
Amazon pay ICICI credit card और slice pay credit card पूर्णतयः फ्री credit card है।
यह भी पढ़े:
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि amazon pay icici credit card कैसे बनाएं।