WhatsApp Pay in India, in-chat payment feature है जिसमें आप WhatsApp UPI Payment के द्वारा Payments send और receive कर सकते हैं इसे यूपीआई की तरह NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा संचालित किया जाता है। WhatsApp Pay अब India में सभी के लिए उपलब्ध है।
Table of Contents
How to use WhatsApp to pay money | WhatsApp Pay for
WhatsApp Payments क्या है?
दुनिया का सबसे बड़ा Online Cahtting App WhatsApp, दुनिया भर में करोड़ लोगों द्वारा यूज किया जाता है और इंडिया में व्हाट्सएप के लगभग दो करोड़ यूजर है। व्हाट्सएप की सफलता के बाद WhatsApp ने ऐप में एक बड़ा बदलाव किया है जिसमें की WhatsApp UPI Payment feature को ऐड किया गया है जिसके द्वारा पैसों का लेनदेन और भी आसान हो गया है यानी कि अब आप अपने WhatsApp contact को direct money transfer और receive कर सकते हैं।
WhatsApp Pay कब आया? When was WhatsApp Pay introduced?
WhatsApp Pay UPI Payments feature का इंडिया में February 2018 से trail शुरू किया गया था और व्हाट्सएप पर Whatsapp to pay को February 7, 2020 में NPCI द्वारा Approval मिल गया। first phase में यह feature अभी केवल 10 मिलियन यूजर्स को दिया गया है। Whatsapp to pay की शुरुआत व्हाट्सएप ने ICICI Bank के साथ मिलकर की है।
WhatsApp Pay India Features –
अब चाहे मैसेज भेजने हों या पैसे, सब एक ही जगह से मुमकिन है क्योंकि व्हाट्सएप में अब दोनों features WhatsApp pay App में Add कर दिए है। चाहे आपको घर पैसे भेजने हों, किसी के गिफ़्ट के लिए अपना शेयर देना हो या दोस्त को डिनर के पैसे लौटाने हों, अब आप WhatsApp पर बिना फ़ीस चुकाए ऐसा कर सकते हैं.
- WhatsApp पैसों के लेनदेन के लिए कोई फ़ीस नहीं लेता, लेकिन अन्य फ़ीस लागू हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, आपका बैंक आपसे ओवरड्राफ़्ट फ़ीस ले सकता है या आपका डेटा प्रोवाइडर आपसे डेटा के लिए फ़ीस ले सकता है.
- आपको अपना बैंक अकाउंट बस एक बार सेटअप करना होगा. फिर आप यू.पी.आई. ऐप का इस्तेमाल कर रहे लोगों को पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.
- पैसे भेजने के लिए हमेशा यू.पी.आई. पिन का इस्तेमाल करें. WhatsApp Pay In India आपके कार्ड या यू.पी.आई. पिन की जानकारी को सेव नहीं करता.
- पैसे सीधे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र हो जाते हैं. WhatsApp का पेमेंट फ़ीचर BHIM UPI पर आधारित है और भारत के पेमेंट पार्टनर्स द्वारा प्रोसेस किया जाता है.
- ‘चैट्स’ टैब में अपने ट्रांसफ़र का स्टेटस देखें और सभी पुराने लेन-देन देखने के लिए पेमेंट की सेटिंग्स में जाएँ.
Whatsapp से अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? Whatsapp Pay in India
WhatsApp पेमेंट से अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए:
- यू.पी.आई. (यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) को सपोर्ट करने वाले किसी भारतीय बैंक में आपका एक्टिव अकाउंट होना चाहिए. इस बैंक अकाउंट से जुड़ा फ़ोन नंबर वही होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप अपने WhatsApp अकाउंट के लिए करते हैं.
WhatsApp pay in india पर पेमेंट सेट अप करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए आप आसानी से whatsapp payment mode enable कर सकते हैं। अपना बैंक अकाउंट ऐसे जोड़ें:-
Total Time: 5 minutes
अन्य विकल्प :
अन्य विकल्प के अंदर > Settings > Payments > Add New payment Method पर टैप करें.
WhatsApp India पेमेंट सेवा की शर्तें Accept करें।
हमारी पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें.
Select Your Bank Account
Bank List में से अपने बैंक के नाम पर टैप करें.
SMS से वेरिफ़ाई करें (Verify Your Phone Number)
अनुमति दें पर टैप करें. अगर आप WhatsApp को फ़ोन कॉल करने और उन्हें मैनेज करने की अनुमति पहले ही दे चुके हैं, तो अनुमति देने की ज़रूरत नहीं होगी.
Choose Your Bank Account
उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसे आप पेमेंट भेजने और पाने के लिए WhatsApp से जोड़ना चाहते हैं.
Verify Your Bank Debit Card
अपने डेबिट कार्ड नंबर को फिल करें
Setup UPI Pin in WhatsApp Pay UPI
व्हाट्सएप pay मैं अपना यूपीआई पिन सेट अप करें ओटीपी के साथ
All Done! अब आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली या किसी को भी व्हाट्सएप के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp Payment कैसे करें? How to do WhatsApp Payment?
How to use WhatsApp Pay (India)? – अगर आपने WhatsApp Pay Enable नहीं किया है, तो ऊपर दिए गए स्टेप फॉलो करके WhatsApp UPI Enable करें। उसके बाद आप आसानी से अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं,
WhatsApp Contact को WhatsApp से पेमेंट Payment कैसे करें? How to send Money On WhatsApp?
Use WhatsApp to pay money- यदि आपने अपना यूपीआई अकाउंट बना लिया है और जानना चाहते हैं कि How to send Money On WhatsApp? WhatsApp Pay for money transfer में यू.पी.आई. का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? WhatsApp Pay in India लगभग सभी बड़े बैंकों को सपोर्ट करता है. पेमेंट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट की डीटेल्स की पहचान उस फ़ोन नंबर से की जाती है जिसका इस्तेमाल आप WhatsApp अकाउंट के लिए करते हैं.
- ऊपर थ्री डॉट्स : पर क्लिक करें
- Payment को सेलेक्ट करें.
- New Payments पर क्लिक करें
- जिसे भी आपने पैसे भेजने हो उस कांटेक्ट को ऊपर सर्च बॉक्स से search करें (ध्यान रहे यहां वही कांटेक्ट आपको दिखेंगे जो whatsapp pay feature का इस्तेमाल करते हैं)
- आप डायरेक्टर upi id डाल कर भी पैसे सेंड कर सकते हैं, या फिर qr-code का इस्तेमाल कर पैसे भेज सकते हैं
- जितना पैसा भेजना है वह amount enter कर आगे बढ़े और upi pin डालकर व्हाट्सएप पर ट्रांजैक्शन पूरा करें
- इसी तरह आप अपने qr-code से पैसे रिसीव भी कर सकते हैं
WhatsApp Pay App/Apk क्या है?
आपको WhatsApp UPI का इस्तेमाल करने के लिए अलग से कोई WhatsApp pay app या WhatsApp pay apk download करने की जरूरत नहीं है। आप जो अभी अपना normal whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं उसी के द्वारा आप whatsapp payments कर सकते हैं या कहें whatsapp pay upi का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप WhatsApp pay app downlaod करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
Link 1: WhatsApp pay app download
Link 2: WhatsApp pay apk download
यह भी पढ़ें:
WhatsApp Pay से सम्बंधित FAQs
Q. WhatsApp Payment क्या है?
WhatsApp Payments फीचर को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI द्वारा ही manage किया जाता है और यह एक UPI पर आधारित पेमेंट मैथड है।
Q. Is WhatsApp payment available in India?
जी हां, WhatsApp Pay In India, इंडिया में 20 million users है और & WhatsApp is now available in India.
Q. WhatsApp to pay से पेमेंट कैसे किया जाता है?
UPI Account Setup करने के बाद आप अन्य UPI Id & Pin के साथ payment कर सकते है।
Q. Is WhatsApp pay is safe?
WhatsApp Pay को Facebook द्वारा संचालित किया जाता है। अन्य UPI Payment app की तरह ही WhatsApp payment भी secure और safe है।