flipkart pay later emi (Flipkart Pay later कैसे activate करें) flipkart pay later eligibility/charges (flipkart pay later option in hindi)
Flipkart Pay later No Cost EMI Offer– इस post में हम लोग Flipkart Pay later EMI के बारे में बात करेंगे, क्योंकि अब आप फ्लिपकार्ट पे लेटर से ईएमआई में भी प्रोडक्ट purchase कर सकते हैं तो दोस्तों हम flipkart pay later activate कैसे करना है flipkart pay later से प्रोडक्ट्स buy या रिचार्ज कैसे करना है और भी बहुत सी चीजों के बारे में बताएंगे।
आजकल बहुत सारे बैंक फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं जिनमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है अगर आप अपना फ्री में क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर की Slice credit card क्या है?| Slice लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड अपने लिए भी क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं।
यह सब छोड़िए और बताइए की यदि आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI (easy monthly installments) में online सामान मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हां यह बिल्कुल सच है फ्लिपकार्ट आपको यह सुविधा दे रहा है जिसमें आपको Fipkart pay later option के माध्यम से no cost emi में online purchase करने की सुविधा दी जाती है।
तो चलिए पहले जान लेते हैं आखिर Flipkart Pay later क्या है?
Table of Contents
Flipkart Pay later क्या है?
यदि आप फ्लिपकार्ट से सामान लेते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट बिना किसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के आपको मासिक किस्तों (EMI) में सामान को खरीदने की सुविधा देता है जिसे फ्लिपकार्ट पे लेटर कहते हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको इन मासिक किस्तों में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है।
इस ऑप्शन की मदद से आप इस महीने की खरीद के पैसे अगले महीने दे सकते हैं और साथ ही आपको इसमें 3 महीने तक का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जाता है जिसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता।
दोस्तों यदि आप अमेजॉन से शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आप Amazon Pay ICICI Bank credit card कैसे बनाएं जानकर अपना क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं यह कार्ड भी बिल्कुल फ्री है।
Flipkart pay later activate कैसे करे?
फ्लिपकार्ट पे लेटर कैसे एक्टिवेट करें जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें ध्यान रखें कोई भी STEP मिस ना करें अन्यथा हो सकता है कि आपको flipkart pay later account activate करने में परेशानी का सामना करना पड़े।
Note– Flipkart Pay later apply करने से पहले अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करके login कर ले।
#Step1– फ्लिपकार्ट ऐप open करे और निचे Credit में जाएँ और Activate Now पर क्लिक करें।
#Step2– FPL के लिए KYC करने के लिए अब आपको अपना PAN Card नंबर डालना होगा और continue पर क्लिक करना है।
#Step3– अब आपको अगले स्टेप में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है इसके बाद आप के आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगी। ओटीपी के साथ अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कराएं।
#Step4– लास्ट स्टेप में आपको अपने बैंक details को verify कराना होगा जिसके लिए अपनी UPI id को भी डाल सकते हैं। और सारी डिटेल्स डालने के बाद verify and continue पर क्लिक करना है।
बैंक वेरिफिकेशन के लिए आपके अकाउंट में ₹1 आएंगे और इतना करते ही आपका बैंक अकाउंट भी वेरीफाई हो जाएगा।
बस दोस्तों इतना करते ही आपका एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चले जाएगा और कुछ समय बाद आपके अकाउंट में flipkart pay later credit limit दिखने लगेगी(जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं)
अगर आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर में उपलब्ध लिमिट समझ में नहीं आ रही है तो चलिए उसे भी एक-एक करके समझ लेता है।
Pay later, EMI और Smart Upgrade क्या है?
आप को आप की लिमिट तीन तरह से दिखाई देगी PAY LATER, EMI और फ़्लिपकर्ट SMART UPGRADE. चलिए समझ लेते हैं कि आप कैसे फ्लिपकार्ट पे लेटर क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Pay Later– यह जो लिमिट दी जाती है इस लिमिट तक का सामान आप खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे अगले महीने की 5 तारीख को देने होंगे।
- EMI– दूसरी लिमिट आपको ईएमआई की देखने को मिलेंगे कितनी लिमिट का सामान आप EMI में खरीद सकते हैं
- Smart Upgrade– फ्लिपकार्ट अपनी कुछ सामान(मोबाइल फोन) में आपको स्मार्ट अपग्रेड का ऑप्शन देता है जिसमें आप अपने फोन को नए फोन के साथ बदल सकते हैं और ऐसा करते वक्त आप इस लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Flipkart pay later payment कैसे करें?
फ्लिपकार्ट पे लेटर से पेमेंट करने के लिए आपको साधारण तरीके से फ्लिपकार्ट से जिस सामान को खरीदना है उसे CART में रख लेना है उसके बाद जैसे आप buy करते है वही प्रोसेस फॉलो करना है। जैसे ही आप पेमेंट पेज पर पहुंचेंगे तो वहां आपको Flipkart Pay Later option देखने को मिलेगा।
Flipkart pay later ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपने order को confirm करें। जैसा कि आप उस ऑप्शन के नीचे देख पाएंगे आप जो भी सामान खरीदेंगे उसकी पेमेंट आपको अगले महीने की 5 तारीख को करनी होगी।
आशा है आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Flipkart Pay later कैसे activate करें। हमने आपको यह भी बताया कि कैसे आप फ्लिपकार्ट पे लेटर पेमेंट कर सकते हैं और flipkart pay later emi के माध्यम से आप बिना क्रेडिट कार्ड के मासिक किस्तों में फ्लिपकार्ट से सामान खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
FAQ’s- फ्लिपकार्ट पे लेटर id संबंधी
Flipkart pay later eligibility क्या है?
फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते रहना है और कुछ ही समय में आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए माननीय हो जाएंगे।
Flipkart pay later charges कितने हैं?
फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए आपको कोई भी चार्ज देना नहीं पड़ता यह बिल्कुल फ्री है। फ्लिपकार्ट पर आर्डर से आप जो भी सामान खरीदेंगे उसका पैसा आपको अगले महीने की 5 तारीख को चुकाना होगा वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
Flipkart pay later documents कौन से हैं?
फ्लिपकार्ट पे लेटर documents की बात करें तो pay later id एक्टिवेट करने के लिए आपको पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।
flipkart pay later customer care email id क्या है?
किसी भी समस्या के लिए आप फ्लिपकार्ट पे लेटर कस्टमर केयर ईमेल आईडी से बेहतर है कि टोल फ्री नंबर 1800 202 9898 पर सीधे कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।