आगे पोस्ट में आप पढ़ेंगे- Virtual ID kaise banaye और UIDAI Virtual ID Generatorसाथ ही vid number in aadhaar card के बारे में.
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और लगातार इसकी बढ़ती मांग हमारी privacy पर भी उंगली उठा रही है। क्योंकि आजकल प्रत्येक नया दस्तावेज आधार से लिंक होना जरूरी है इसी को देखते हुए UIDAI ने आधार (Aadhaar) में कुछ बदलाव किए हैं जिनमें से aadhar virtual number महत्वपूर्ण है।
aadhaar virtual id जिसे aadhaar vid number भी कहते हैं यह आधार नंबर से अलग होता है इस पोस्ट में हम UIDAI Virtual ID के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही अपने आधार कार्ड के लिए AADHAAR Virtual ID कैसे बनाएं यह भी बताएंगे। वर्चुअल आईडी(virtual id aadhaar) के फायदे और Virtual ID Generator के बारे में जानने से पहले चलिए पहले जान लेते हैं की UIDAI aadhaar Virtual ID क्या है?
Table of Contents
UIDAI aadhaar Virtual ID क्या है?| What is aadhaar viual id?
वर्चुअल आईडी(VID) 16 डिजिट का नंबर होता है जिसे आप आधार की जगह इस्तेमाल कर सकते है। आधार कार्ड के विपरीत जो नंबर परमानेंट नंबर नहीं होता यह बदलता रहता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) प्रत्येक आधार कार्ड के लिए वर्चुअल आईडी नंबर(Virtual ID number) जारी करता है जिसे आप Virtual ID Generator के माध्यम से जब चाहे बदल सकते हैं।
- यह 16 अंकों का virtual (temporary) नंबर होता है।
- VID का इस्तेमाल आप आधार के बदले कर सकते हैं।
- अब aadhaar virtual id का इस्तेमाल बैंक से लेकर सभी जरूरी सेवा और संस्थानों में कर सकते हैं।
- आप जब तक नई आधार वर्चुअल आईडी जनरेट नहीं करेंगे तब तक पुरानी वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आधार की वर्चुअल आईडी की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है नए के साथ पुरानी वर्चुअल आईडी खत्म हो जाती है।
आपने aadhaar Virtual ID क्या है और इसके बारे में महत्वपूर्ण चीजें तो जान ही ली अब यदि आपको अपनी वर्चुअल आईडी जनरेट करनी है और जानना चाहते हैं कि aadaar Virtual ID(VID) कैसे बनाएं तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप अपने आधार के लिए नई वर्चुअल आईडी बना सकते हैं।
aadaar Virtual ID(VID) कैसे बनाएं | UIDAI Virtual ID Generator
Virtual Aadhaar ID कैसे करें जेनरेट, जानिए इसकी पूरी प्रकिया आसान स्टेप्स में,
Total Time: 2 minutes
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
वेबसाइट में “Virtual ID Generator” पर क्लिक करें
अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
“Generate VID” ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर 16 डिजिट का आधार नंबर दर्ज कर captcha भरे और Send OTP पर क्लिक करें।
आपके आधार लिंक फोन नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें
आपको sms के माध्यम से aadhaar VID प्राप्त हो जाएगी
आपका भी आईडी नंबर एसएमएस के माध्यम से आपके लिंक फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा साथ ही आपको स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगा
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Virtual Aadhaar ID generate कर सकते हैं और उसके बाद आप आधार के विकल्प के तौर पर जनरेट की गई Aadhaar virtual id का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको अपना आधार नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है और ना ही साथ रखने की जरूरत है जब चाहे आप अपने mobile से आधार vid number download कर सकते हैं।
वीआईडी आधार(vid aadhar) आने से अनेक फायदे हैं जिनमें से कुछ चलिए जान लेते हैं वर्चुअल आधार आईडी के फायदे हैं।
Virtual Aadhaar ID के फायदे | Benefits of Virtual Aadhaar id(VID)
- वर्चुअल आईडी को UIDAI वेबसाइट से ऑनलाइन बनाया जा सकता है।
- जब चाहे आप अपना आधार वर्चुअल आईडी बदल सकते हैं जिससे आपके आधार की गोपनीयता भी बनी रहेगी।
- आप चाहे जितनी बार अपने लिए नई वर्चुअल आईडी बना सकते हैं(अभी के लिए आप 1 दिन में केवल 1 वर्चुअल आईडी बना सकते हैं)
- Aadhaar ID, Aadhar Virtual ID से अलग है जहां आधार नंबर 12 अंकों का होता है उसके विपरीत आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होती है।
यह भी पढ़ें-
- e-PAN Card कैसे बनाएं Mobile से
- Mobile से e-Shram Online रजिस्ट्रेशन 2022
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले/Download करें
Aadhaar Virtual ID से संबंधित FAQ’s
आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?
आधार वर्चुअल आईडी बनाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन वर्चुअल आईडी बना सकते हैं।
aadaar vid कैसे डाउनलोड करें?
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ में “Virtual ID Generator” की मदद से आप aadaar vid डाउनलोड कर सकते हैं।
aadhaar virtual id क्या होता है
आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों का वर्चुअल नंबर होता है जिसे आप आधार नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
आधार कार्ड नंबर से अपना आधार vid कैसे निकाले?
https://myaadhaar.uidai.gov.in/ में “Virtual ID Generator” ऑप्शन में जाएं जहां आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा जिसके बाद आप आधार कार्ड नंबर से अपना आधार vid निकाल सकते हैं।
आशा करते हैं आपको आधार vid कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल गए होंगे साथ ही आप जान गए होंगे कि नई आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं(how to generate aadhaar vid)।