e shram कार्ड कैसे बनाएं, e shram Card Self registration, e shram card kaise banaye mobile se, श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाएं, e-shram Card online registration, e-Shram card login, e shram card registration mobile
घर बैठे e shram कार्ड कैसे बनाएं -नमस्कार साथियों, हाल ही में सरकार द्वारा देश के हर वर्ग के श्रमिक भाई बहनों के लिए एक ई-श्रम कार्ड (e-shram card) की सुविधा शुरू की गई है। तो आज इस पोस्ट में हम आपको भारत श्रम विभाग द्वारा इस योजना से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे साथ ही आप e shramik कार्ड कैसे बनाएं Mobile से इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।
e shram Card Self registration कैसे करें यह जानने से पहले यह जान लेते हैं कि कि e shram Card क्या है? क्योंकि नीचे इस पोस्ट में हमने e sham card के बारे में पूर्ण जानकारी दी है उसके बाद आप e Shram portal login करके अपने मोबाइल या लैपटॉप से e shram card online registration कर अपना श्रम कार्ड बना तो लेंगे और e sharm card download भी कर लेंगे। लेकिन अगर आपको यह e shram card benifits के बारे में नहीं पता होगा तो आपका यह कार्ड बनाना पूर्णता व्यर्थ हो जाएगा।
तो चलिए सबसे पहले ही e shram kya hai जान लेते हैं,
Table of Contents
ई श्रम कार्ड क्या है?(e-sharm card in hindi)
हमने अपने आसपास कई असंगठित श्रमिकों/कर्मचारियों को काम करते देखा होगा फिर चाहे वह किसी भी तरह का काम हो जैसे कि सिलाई, बुनाई, नाई, फल विक्रेता और किसी दुकान में काम करने वाले। इन सभी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के श्रमिक विभाग ने इन्हें एकजुट करने का फैसला किया है। जिसके साथ उन्हें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी जिन्हें हम e shram card के फायदे के अंतर्गत नीचे समझेंगे।
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे श्रमिक लोग हैं जिनके कार्य का डाटा भारत सरकार के पास नहीं है तो ऐसे में esharm card यह डाटा एकत्रित करने के लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो भी नहीं योजना आएगी वह सीधे उन तक पहुंच पाएंगे जैसे कि आर्थिक सहायता, जो सरकार सीधे श्रमिकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है।
प्रमुख बिंदु: e-sharm Card key Highlights
योजना का नाम | e-Sharm Card |
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय( Ministry of labour and employment) |
पोर्टल | https://eshram.gov.in/ |
Registration type | e shram portal online self registration |
पात्रता/eligibility | असंगठित मजदुर |
e sharm card Last Date | None |
Helpdesk No. | 14434 |
श्रम मंत्री | Shri Bhupender Yadav |
नागरिकता | भारतीय(Indian) |
E shram card के लिए जरूरी दस्तावेज(e Sharm card required documents)
श्रमिक कार्ड बनाने से पहले आपको यह ध्यान रखना है कि आपके पास जरूरी दस्तावेज मौजूद हो उसके बाद आप e sharm portal self registration कर अपना कार्ड बना पाएंगे।
- एजुकेशन
- रोजगार, business और कौशल
- खाता संख्या (बैंक डिटेल्स)
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है)
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी ( e shram form fill करते समय मांगी जाएगी)
- आपकी उम्र 16-59 years के बीच होनी चाहिए
- आपका स्थाई और मौजूदा पता
चलिए जान लेते हैं की mobile se e shram card kaise banaye जिसके बाद आप सरकार से आने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
E shram card कैसे बनाएं Mobile से-(e shram card self registration from mobile)
मोबाइल से e shram card बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन( एंड्राइड/ios) होना जरूरी है जिसमें फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी हो। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो बड़ी स्क्रीन में आप e shram card self registration और भी आसानी से कर पाएंगे।
Total Time: 5 minutes
Open Chrome/Firefox browser
अपने मोबाइल फोन में क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर ओपन करें।
Open Official Website eshram.gov.in
अब आप ब्राउज़र में e sharm card बनाने वाली वेबसाइट e shram portal खोलें
e shram self registration पेज में जाए.
shramik portal में आपको “e shram self registration” का एक open दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
self registration form को नीचे दिए गए निर्देशानुसार भरे।
*Aadhaar linked mobile number is preferred– अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक है.
*Enter Captcha– कैप्चा फिल करें.
Are you a member of?
*Employees’ Provident Fund Organization (EPFO)– NO सेलेक्ट करें
*Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)– NO सेलेक्ट करें
“Send OTP” button पर क्लिक करें,
इससे आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसे दर्ज कर आपका verification process पूर्ण हो जाएगा।
Aadhaar card दर्ज करें.
अपना आधार कार्ड नंबर डालें और OTP ऑप्शन सेलेक्ट करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे दर्ज कर आधार कार्ड को वेरीफाई करें।
Personal information verification.
आपकी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर पता इत्यादि आप के आधार कार्ड से यह खुद ले लेगा आपको केवल नीचे I agree पर tick करना है और “Continue to enter other details” पर क्लिक करें।
Fill e shram self registration form
अब आपको अपने निजी जानकारी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा। निजी जानकारी में आपसे निम्न चीजें पूछी जाएंगी जिनको नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
e shram card Personal Detail from
इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होंगी जो निम्न प्रकार है।
- Registered mobile number-आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर।
- Emergency mobile number-अन्य कोई भी मोबाइल नंबर दे सकते हैं
- Email-आपका ईमेल एड्रेस।
- Marital status-शादीशुदा है या नहीं
- Father name-पिता का नाम
- Social category– ST/SC/GEN/OBC
- Social category certificate-जाति प्रमाण पत्र
- Blood group-आपका ब्लड ग्रुप
- Differently abled-यदि आप शारीरिक रूप से असमर्थ है तो yes पर tick कीजिए
e Shram card Nominee detail form
यदि आप किसी को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो आपसे नॉमिनी के संबंध में कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो इस प्रकार से है।
- Would you like to to fill Nominee– यदि आप किसी को नॉमिनी रखना चाहते हैं तो yes पर tick कीजिए और नीचे दिए गए डिटेल को भरें।
- Name-नॉमिनी का नाम भरें
- Date of birth-नॉमिनी की डेट ऑफ बर्थ
- Gender-नॉमिनी का जेंडर मेल/फीमेल
- Relationship with you-नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता है दिए गए ऑप्शन में से सेलेक्ट करें
e shram card residential detail form
अगले पेज पर आपको अपने पते को दर्ज कराना होगा कि आप कहां से हैं और अभी कहां रह रहे हैं इत्यादि।
- Home state-आप जिस राज्य से संबंध रखते हैं उसे सेलेक्ट करें
- Current address-अभी मौजूदा आप जिस पते पर रह रहे हैं उसे दर्ज करें।
- Staying at current location -yes
- Migration worker-अगर आप प्रवासी मजदूर हैं और काम के लिए दूसरे शहर आए हैं।
e shram card Education qualification detail form
आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन से संबंधी आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी जिसमें आप से पूछा जाएगा कि,
- Education qualification-आपने कहां तक पढ़ाई की है दिए गए ऑप्शन में से चुने।
- Education certificate-अपने एजुकेशन का सर्टिफिकेट भी आप संलग्न कर सकते हैं।
- Monthly income slab-अपनी मासिक आय दिए गए ऑप्शन में से चुने।
- Income certificate-यदि आपके पास आय प्रमाण पत्र है तो उसे अपलोड कर सकते हैं।
e Shram card Occupation and skills form
अब आपको अपने कार्य का विवरण देना होगा कि आप किस तरह का कार्य कितने समय से कर रहे हैं।
- Primary occupation-आप किस तरह का कार्य करते हैं दर्ज करें। जैसे कि दरजी, मोची, फल विक्रेता इत्यादि
- Work experience in primary occupation-आप वह कार्य कितने सालों से कर रहे हैं बताएं।
- Secondary occupation-कोई अन्य कार्य करते हैं तो उसका विवरण दें
- Occupation certificate-यदि आपके पास एक्सपीरियंस/कार्य का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं।
- How did you acquire skills?-आपने यह कार्य/स्किल कैसे सीखे दिए हुए ऑप्शन में से सेलेक्ट करें
- Skill to be upgraded-यदि आप अपने स्कूल को अपग्रेड करना चाहते हैं तो बताएं
e Shram card bank account detail form
वैसे तो अगर आपके आधार कार्ड से कोई बैंक अकाउंट लिंक है तो वह खुद से आपका बैंक अकाउंट डिटेल ले लेगा। अगर कोई बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो आपको बैंक संबंधी कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि,
- Bank account number
- Confirm bank account number-दोबारा बैंक अकाउंट डालें
- Account holder name
- IFSC code
- Bank name
- Branch name
इतनी सब डिटेल भरने के बाद आपका e shram card mobile se banane का प्रोसेस पूरा हुआ। अब बस आपको लास्ट पेज में अपने द्वारा दर्ज की गई सारी डिटेल्स को वेरीफाई कर लेना है और अंत में फिर से नीचे दिए गए “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद पुनः आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगी उसे दर्ज करें और सबमिट करें। और इतना करते ही आपके सामने आपका UNA card (e Shram card) दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CIBIL Score: सिबिल स्कोर क्या होता है, कैसे ठीक करें
e shram card के फायदे(e shram card benefits in hindi)
अगर हम बात करें e shram कार्ड के फायदे के बारे में तो सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि भारत में अभी बहुत सारे असंगठित श्रमिक लोग कार्यरत हैं जिनको कार्य के लिए पैसा तो मिल जाता है लेकिन वह किसी तरह की बचत और सेविंग नहीं कर पाते। ऐसे में सरकार सभी असंगठित श्रमिकों मजदूरों के अकाउंट में सीधे मासिक तौर पर ₹500 से लेकर ₹1000 डाल सकती है।
अगर आप सोच रहे हैं e sharm card का पैसा कब आएगा तो बता दे किकुछ राज्य में यह रकम डाल दी गई है। हमारा मानना है कि यह सरकार द्वारा एक उचित कदम है और हमें सरकार के साथ मिलकर इसे सफल बनाना चाहिए।
e shram card कौन कौन बनवा सकता है(eligibility for e shram card)
प्रत्येक व्यक्ति ही श्रम कार्ड बना तो सकता है लेकिन इसके लाभ केवल असंगठित मजदूरों तक ही पहुंच पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं कि आखिरी श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस सरकारी योजना का लाभ ले सके।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपका किसी तरह का EPF/PPF अकाउंट ना हो
- आप किसी कंपनी में कार्यरत है जहां आपका पीएफ कटता है तो आप E SHRAM कार्ड नहीं बना सकते
- आपकी उम्र 18 से 56 साल हो
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
आशा करते हैं आप अच्छे से जान गए होंगे कि e shram card self registration कैसे करें या फिर कहे की e shram card मोबाइल से कैसे बनाएं। यदि आपने पोस्ट को अच्छी तरह से पड़ा है तो आप खुद के साथ-साथ अन्य की भी मदद कर सकते हैं कि श्रम कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए।
e Shram Card से संबंधित FAQ’s
e sharm card की लास्ट डेट क्या है?
सरकार की तरफ से अभी ऐसी कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है मतलब की e shramik श्रम कार्ड की कोई लास्ट डेट नहीं है आप जब चाहे अपना कार्ड बना सकते हैं।
e shram card का पैसा कैसे चेक करें?
जब आपका कार्ड बन जाएगा और सरकार की तरफ से पैसा भेजा जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मैं आपको इंफॉर्मेशन मैसेज मिल जाएगा उसके बाद आप e shram portal login करके या फिर बैंक स्टेटमेंट के द्वारा भी पैसे चेक कर सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जब आप ई श्रमिक कार्ड के लिए ई श्रम कार्ड पोर्टल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करते हैं तो लास्ट में आपको प्रिंट डाउनलोड ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?
अभी के लिए तो सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि 60 साल के बाद आपको ₹3000 मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी साथ ही इसके अलावा यदि कोई अन्य सहायता आती है तो वह भी आपको अवश्य मिलेगी।
e shramik card mobile se kaise banaye
आपको e shram पोर्टल में जाना है उसके बाद हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिसके बाद आप जान जाएंगे कि e shramik card mobile se kaise banaye
यह भी पढ़ें-
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले/Download करें
- Govt. PPF Account क्या है- ब्याज दर, फायदे
- Bank से कैसे Loan ले
- (Apply Online) Slice credit card क्या है?| Slice लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है लेकिन स्मार्टफोन आजकल लगभग सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में हमारा दायित्व बनता था कि हम आपको बताएं E Shramik Card Mobile Se Kaise Banaye और हमने बड़े ही आसान भाषा में hindi technical के इस पोस्ट में यह आपको समझाया है।