LIC policy में PAN Card कैसे लिंक करें Mobile से।

lic me pan card link kaise kare (LIC policy me PAN Card kaise link kare) lic me pan card kaise link kare online (lic me mobile se pan card kaise link kare) LIC PAN card link status

LIC PAN link Online In Hindi– PAN card को सभी महत्वपूर्ण से लिंक किया जा रहा है जैसे आपका बैंक खाता हो गया या फिर और चीजें। ऐसे ही अगर आपके पास lic(life insurance) policy है तो आपको अपनी lic policy ko pan card se link करना जरूरी हो गया है। पहले पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख 31 दिसंबर तय की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

अगर आपके पास कोई LIC पॉलिसी है तो आपको अपनी LIC me pan card link करना होगा ऐसा इसलिए करना जरूरी है क्योंकि जब कभी भी आप अपनी एलआईसी से पैसे withdrawal करेंगे तो भविष्य में मुश्किल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपना e-pan कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं वह भी सिर्फ 5 मिनट जाने e-PAN Card कैसे बनाएं Mobile से

वैसे तो आपको पता ही होगा कि बहुत जल्द ही LIC ipo आने वाला है ऐसे में एलआईसी द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया है कि यदि आपके पास एलआईसी पॉलिसी है तो आपको lic ipo लेने में 10% का आरक्षण मिलेगा। मतलब साफ है कि अगर आपके पास एलआईसी की कोई पॉलिसी है तो आपको आईपीओ मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी। यदि आप नहीं जानते आईपीओ क्या है, कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी हिंदी में आप यहां से ले सकते हैं।

link pan card to lic policies online in hindi
link pan card to lic policies online in hindi

यही नहीं यदि आप भविष्य में ₹50000 से ज्यादा निकालते हैं तब भी आपका पैन कार्ड एलआईसी से लिंक होना चाहिए। तो यह दो महत्वपूर्ण कारण है जिस वजह से आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी को पेन से लिंक करना आवश्यक हो जाता है। तो चलिए अब हमें एलआईसी और पैन लिंकिंग की महत्वता तो समझ आ ही गई है तो अब जान लेते हैं कि एलआईसी में पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कैसे करें

एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप एलआईसी पॉलिसी में पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चलिए जानते हैं पूरा process step by step.

Step 1-एलआईसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं – https://www.licindia.in/Home/Online-PAN-Registration

link your pan to your lic policies
link your pan to your lic policies

Step 2– अब आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा। जहां आपको फॉर्म फिल करना होगा जिसमें निम्न जानकारी मांगी जाएगी।

  • Date Of Birth(dd/mm/yyyy) as per PAN– आपकी जन्म तिथि पैन कार्ड के अनुसार
  • Gender– लिंग (Male /Female /Other)
  • Email Id– आपका ईमेल आईडी
  • PAN– पैन कार्ड नंबर
  • Full Name As Per PAN– आपका पूरा नाम पैन कार्ड के अनुसार
  • Mobile Number– मोबाइल नंबर
  • Policy Number (Please click Add Policy once you enter policy number)– पॉलिसी नंबर जो आपके पास आपकी पॉलिसी में होगा
  • Captcha– इमेज में दिया गया कैप्चा कोड
link pan with your policy form
link pan with your policy form

Step 2– सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।

Step 2– आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपका एलआईसी पॉलिसी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा। अगर आप केवल अपना पैन कार्ड और एलआईसी पॉलिसी लिंक स्टेटस जानना चाहते हैं कि क्या मेरा पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक हुआ है या नहीं तो आप यह भी बड़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं LIC PAN link status कैसे चेक करें

Step 1– स्टेटस चेक करने के लिए आपको एलआईसी pan card रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा –https://www.licindia.in/Home/Online-PAN-Registration

Step 2-अब नीचे CHECK POLICY PAN STATUS पर क्लिक करें। इसके बाद आपको PAN availability status in Policy पेज दिखाई देगा।

Step 3-इस पेज में आपको पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, साथ ही कैप्चा भर के SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

PAN availability status in Policy
PAN availability status in Policy

कुछ इस तरह से आप अपने पैन कार्ड और एलआईसी पॉलिसी का लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आपका पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक नहीं हुआ होगा तो वह जानकारी भी आपको इस प्रोसेस से मिल जाएगी। जिसके बाद आप ऊपर दिए गए निर्देशानुसार एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको अपनी LIC policy ko PAN card se link करने में कोई परेशानी नहीं हुई होगी साथ ही आप जान गए होंगे कि LIC PAN linking status kaise kare. इसी प्रकार से हिंदी टेक्निकल में हम प्रतिदिन नए-नए परेशानियों का जवाब लेकर आते हैं तो जुड़े रहिए हमारे साथ।

FAQ’s- LIC PAN linking/status check

एलआईसी से पैन कार्ड लिंक कैसे करें?

एलआईसी से पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको एलआईसी के पेज https://www.licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाना होगा जहां आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर के साथ अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपका एलआईसी पॉलिसी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा।

एलआईसी पॉलिसी में पैन कार्ड लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

एलआईसी के पेज https://www.licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाएं जहां आपको चेक एलआईसी pan लिंकिंग स्टेटस बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप एलआईसी पॉलिसी बैंक लिंकिंग स्टेटस check कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Leave a Comment