अगर आप 2022 में तरीके ढूंढ रहे हैं की पैसे कैसे कमाएं और आप भी इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट में हम इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना रोज़ का जेब खर्च से लेकर अच्छी कमाई तक कर सकते हैं। और अपने extra time में मेहनत के साथ कुछ पैसा इंटरनेट के जरिये घर बैठे भी कमा पाएंगे।
Table of Contents
घर से Internet से पैसे कैसे कमाए
जी हाँ, आजकल इंटरनेट में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको अलग-अलग तरीके से काम करने के पैसे देती है, और पैसा काम पर डिपेंड करता है। आपको आपके काम का पैसा Online payment किया जाता है और कुछ वेबसाइट तो चेक (bank check) के माध्यम से भी payment करती है। जितना जितना बड़ा काम उतना ज्यादा पैसा, आपको पैसे उसी हिसाब से दिया जाता है जिस हिसाब का आपका काम होता है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन-किन चीज की जरूरत पड़ती है?
3 Basic चीजों के साथ आप अपनी make money online का सफर start कर सकते हैं।
- मोबाइल फ़ोन ( smartphone)
- इंटरनेट कनेक्शन (fast internet connection)
- बैंक अकाउंट (bank account)
Money From Internet का सीधा मतलब है इंटरनेट चला कर पैसा कमाना, तो आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना पड़ेगा और इंटरनेट का उपयोग करने के लिए एक मोबाइल की जरूरत है। तो बस आपको इंटरनेट और मोबाइल दो चीजों की जरूरत पड़ेगी online earning के लिए और साथ ही उस पैसे को निकालने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत भी पड़ेगी। अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप MONEY FROM INTERNET की JOURNEY को और भी बढ़ा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए शुरुआती खर्चा।
दोस्तों हम इस पोस्ट में जो भी तरीके पैसा कमाने के आपको बताएंगे उसमें आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट पैसा कैसे कमाए बताया जाएगा, यानी कि आप कैसे बिना एक रुपए खर्च किए इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं।
हम ऐसा मान रहे हैं कि स्मार्टफोन तो आजकल सभी के पास होता है और अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप इंटरनेट का भी यूज कर रहे होंगे तो आपको शुरुआती खर्चे की कोई चिंता नहीं करनी है बस आपको इस पोस्ट में दिए गए तरीकों का उपयोग करना है जिसके बाद आप भी इंटरनेट से पैसा कमा पाएंगे।
कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी है
बहुत सारे लोग प्रारंभिक पढ़ाई (besic education) किए हुए हैं, और वह लोग हिंदी तो बहुत अच्छे से जानते हैं। हिंदी में यह लेख लिखने का उद्देश्य यही है ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सीख सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।
तो हम बता दें कि इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए ऐसी कोई Degree / Diploma की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए आपकी skill काम आती है। इसीलिए यदि थोड़ा बहुत भी पढ़ना और लिखना आता है तो आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अभी शुरुआत करें। Start Getting Paid Online Now In Hndi
हर कोई इंसान अलग तरीके का होता है और हर इंसान की अपनी स्किल होती है, तो इस पोस्ट में मैंने आपकी समस्या को समझ के सरल तरीके से आपकी स्किल के अनुसार (जो आपको पसंद हो), ऑनलाइन अर्निंग के तरीकों को बांटा है जिससे कि आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को अपना सके और ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से पैसा कमा सकें।
Top 10 पैसे कमाने के तरीके
- Writting Based Jobs – लिख कर पैसे कमाए
- Online Selling – इंटरनेट पर सामान बेचकर
- RAE (Rafer and Earn) – लोगों को अपने साथ अपने काम में जोड़कर
- Capcha Filling Jobs – फोटो से text convert करके
- survey job sites – Survey फॉर्म
- blogging or content writing – खुदकी वेबसाइट
- Video Making Platfom YouTube
- Freelancing Jobs – विभिन्न प्रकार की नौकरी
- Data entry Jobs Online
- Webinar / Seminar Jobs
यह भी पढ़ें:- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये
Writting Based Jobs – लिख कर पैसे कमाए
अगर आप कहें की सबसे आसान तरीका क्या है जिससे कि हम जान सके पैसे कैसे कमाए? तो में बताना चाहूंगा, आप चाहे जो भी भाषा बोलते हो आप अगर लिखना जानते हैं तो आप अपनी thinking से online earning कर इंटरनेट से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि आजकल बहुत सारी वेबसाइट गेस्ट पोस्ट के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह के टॉपिक पर लेख लिखने के लिए पैसे देती हैं, तो आप अपनी इंटरेस्ट और स्किल के अनुसार कोई भी लेख किसी अन्य की वेबसाइट में लिख कर घर बैठे अपने फ़ोन से पैसा कमा सकते है।
Online Selling / Affiliate Marketing- इंटरनेट पर सामान बेचकर पैसे कमाए।
आजकल ऑफलाइन स्टोर से ज्यादा लोग ऑनलाइन स्टोर से सामान खरीदना पसंद करते हैं, जैसे कि अमेज़न फ्लिपकार्ट पेटीएम तो आप भी अपना ऑनलाइन स्टोर खोल कर उपलब्ध सामान को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
या फिर अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट में विशेष के माध्यम से उनके प्रोडक्ट को resale करवा कर भी आप मार्जन के रूप में पैसे कमा सकते हैं इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर करने के लिए click Here
RAE (Rafer and Earn) – लोगों को अपने साथ अपने काम में जोड़कर।
आए दिन आपको कुछ लोग मिल ही जाते होंगे जो आपको MLM कंपनी में जोड़ने के लिए प्रेरित करते होंगे,
जैसे कि उदाहरण – आप हमारे साथ हमारे काम में जुड़ जाइए और लोगों को भी बोलिए कि यह काम कीजिये और आप जितने लोगों को कंपनी के काम और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे और कंपनी के साथ जोड़ेंगे कंपनी उतना पैसा आपको देगी।
इसी तर्ज पर ऑनलाइन भी बहुत सारी कंपनी / एप्स रेफर एंड अर्न ऑफर निकालती है, जिसमें आपको उनके उनकी द्वारा दी गयी जानकारी, mobile application / sofwares या websites में लोगों को रजिस्टर करवाना होता है जिसके लिए आपको अलग अलग तरीके से जैसे कूपन, गिफ्ट वाउचर और real money paid online दी जाती हैं।
फोटो से text convert करके- Capcha Filling Earn Online Money From Internet
घर बैठे मोबाइल जॉब करना चाहते हैं तो कैप्चा फिलिंग भी अच्छा तरीका है to earn money from internet. आपने बहुत सारी वेबसाइट में कैप्चा तो देखा ही होगा जिसमें आपको एक इमेज में नंबर को तोड़ मरोड़ के दिखाया जाता है और आपको नीचे दिए गए बॉक्स में वह नंबर या वर्ड सही से भरना होता है। लेकिन अगर मैं कहूं आपको इस काम के लिए पैसे दिए जाएं तो?
Make money from internet is a easy job – जी हां online capcha filling jobs यही होती हैं जिसमें आपको अलग-अलग तरह की capcha और images दिखाई जाती हैं जिसमें की कुछ वर्ल्ड इंग्लिश के या नंबर लिखे होते हैं जिनको आपको सही-सही CAPITAL या small latter को ध्यान रखते हुए भरना होता है और इसके लिए आपको CAPCHA FILLING WEBSITES 50 पैसे से लेकर 1.5 रुपए / कैप्चा तक भी मिल सकता है। जिससे की आप बड़ी आसानी से 1 Hr में 50-80 या ज्यादा भी रूपये इंटरनेट से कमा सकते हैं।
Capcha Filling Jobs Website Linking:-
- Upwork – https://www.upwork.com/
- Guru – https://www.guru.com/
- Toptal – https://www.toptal.com/
- Freelancer – https://www.freelancer.in/
- People Per Hour – https://www.peopleperhour.com/
Survey Job sites – Survey फॉर्म
Online Survey sites/Jobs बहुत पुराने समय से चली आ रही है और अच्छा पैसा लोगों को मोबाइल से कमाने का मौका देती है। Survey और Review based jobs में बस आपको अपने रोजमर्रा के काम के आधार पर विभिन्न, क्रियाकलापों और क्षेत्रों में अपना experience share करना होता है, जिस के लिए कंपनी आपको पैसा देती है।
अब आप सोचते होंगे कि हमारे सर्वे और रिव्यू से कंपनी को क्या फायदा तो आपको बता दें कि हमारे द्वारा किया जाने वाला सर्वे survey कराने वाली कंपनी और भी बड़ी बड़ी कंपनी के साथ शेयर करती हैं जो कि new devlopment और improvement मैं बहुत ही सहायक है।
आसान भाषा में कहें तो आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी के अनुसार कंपनियां भविष्य के लिए अभी काम कर रही हैं, और उनको क्या काम करना होगा जो आपको अच्छा लगे वह डांटा भी आप सर्वे के माध्यम से उन कम्पनीज तक पहुंचा देते हैं। तो जनाब सर्वे कीजिये और कमाईये money from internet reddit.
High pain online survey website links:-
- LifePoints
- OnePoll
- i-Say (IPSOS)
- InboxPounds
- PopulusLive
अपनी वेबसाइट से कमाई- Blogging or Content writing
आजकल सबसे populer way to make money from internet और बहुत सारा पैसा कमाने का जरिया है ब्लॉगिंग जी हां आप किसी एक perticular nich मैं अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर मोबाइल इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको अपनी वेबसाइट में लोगों को जानकारी प्रोवाइड करनी होगी और आप अच्छी खासी passive income इंटरनेट से जनरेट कर सकते हैं।
यदि आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती है। तो आप blogger.com या फिर worldpress.com का उपयोग करके अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
YouTube से पैसे कैसे कमाए
Make Money From Mobile With Youtube Video Making Platfom – ब्लॉगिंग के साथ-साथ अगर कोई highest online earnig method from internet है तो वह है Youtube यहां हर कोई इनका दिन का कम से कम एक घंटा तो यूट्यूब पर व्यतीत करता है। और यूट्यूब पूरी दुनिया में देखा जाने वाला सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है।
आजकल यूट्यूब बहुत तेजी से grow कर रहा है, तो आप यूट्यूब में वीडियो बनाकर फ्री में अपलोड कर लाखों रुपया कमा सकते हैं। तो देर किस बात की make money online और आप भी स्टार्ट कीजिए वीडियोस बनाना और फ्री में यूट्यूब पर अपलोड कर पैसे कमाना।
Freelancing work/Jobs – Make Money Online
दुनिया में अलग अलग तरीके के लोग हैं और सभी किसी ना किसी काम में perfact है तो इंटरनेट आपको विभिन्न तरीकों से पैसे कमाने का अवसर देता है, जिनमें से एक है freelancing jobs जी हाँ, freelancing के जरिए आप अपनी इच्छा अनुसार जॉब चुन सकते हैं और अच्छा खासा पैसा इंटरनेट से कमा सकते हैं।
इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है। जिसमें आपको खुद को रजिस्टर करना होता है और अपनी skills को वेबसाइट में mention करना होता है, जिससे कि client आपकी skills के अनुसार आपको contact करते हैं। पर ध्यान रहे पैसा आपको प्रोजेक्ट के successful submission के बाद ही मिलता है। आज के समय में freelancing work से लोग घर बैठे मोबाइल से रुपए कमा रहे हैं।
Best Freelancing work website links:-
- freelancer.com
- fiverr.com
Data entry Jobs Online
वैसे तो आजकल इंटरनेट में उपलब्ध बहुत से data entry softwares उपलब्ध हैं जिसने data enrty work job को आसान कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ वेबसाइट उपलब्ध हैं जो कि डाटा एंट्री के लिए अच्छा online paid करती हैं। जिसमें कि आपको PDF File दी जाती है और कुछ specific data को MS Excel या MS Word में टाइप करना होता है। इसके लिए आपको अच्छा पैसा कमाने के लिए अच्छी टाइपिंग स्पीड की जरूरत है।
बहुत से डाटा एंट्री वेबसाइट / पेज के लिए ₹20 से ₹40 तक paid online करती हैं, और यह language पर भी depend करता है। हिंदी, इंग्लिश और भी भाषा के लिए अलग-अलग data enrty job payment दी जाती है।
Webinar / Seminar, Training & Tuition
आपने संदीप माहेश्वरी का नाम तो सुना ही होगा, उनका काम कुछ अलग ही है। वह लोगों को प्रेरणा देकर उनकी जिंदगी को सुधारने का काम करते हैं आजकल ऐसे ही बहुत से मोटिवेशनल स्पीकर इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो लोगों को कुछ सिखा कर खुद भी तरक्की कर रहे हैं, और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
इस काम में पैसे के साथ साथ नाम भी बहुत मिलता है तो अगर आप में भी कुछ unique skill है जो की दूसरे की जिंदगी को बदलने के काबिल हो, तो आप भी online webinar/seminar के माध्यम से लोगों को motivate और उनकी skill upgrade कर सकते हैं।
या फिर आप ऑनलाइन ट्यूशन या ट्रेनिंग देकर भी अच्छा खासा पैसा इंटरनेट से कमा सकते हैं byju’s startup इसका एक सफल उदहारण है।
money from internet से संबंधित कुछ FAQs
Q.1 online job search कहाँ करें?
Naukri, Indeed, Quaker सभी Online Job search portal हैं, और सभी आपको best way to earn money online है।
Q.2 घर बैठे कमाई की जा सकती है?
जी हां, online money from internet reddit घर बैठे कमाई करने का आसान जरिया है।
Q.3 क्या online jobs में जोखिम होता है?
जी नहीं, लेकिन आपको अपने पर्सनल डाटा को शेयर करते समय हमेशा सतर्क रहना होगा। नामी वेबसाइट / एप्लीकेशन के द्वारा ही इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सोचें।
Q.4 online paid होगा या फिर Check से payment होगी?
कुछ वेबसाइट direct paytm, paypal या ऑनलाइन पेमेंट मोड से online paid करती हैं, और कुछ bank check के माध्यम से भी आपको आपके पैसे देती हैं।
यह भी पढ़ें:- मोबाइल से पैसे कमाने वाला Apps
आशा करते हैं आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे और आप इतने सारे तरीकों में किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करेंगे तो पैसे कैसे कमाए जान जाएंगे। ऊपर दिए गए पैसे कमाने के तरीके में आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना है बस आपको अपना समय देना है और आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।