affiliate marketing kaise start kare– दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस की बात करें तो Affiliate Marketing online bussiness idea आजकल कमाई का एक अच्छा जरिया बन चुका है तो ऐसे में यदि आप चाहते हैं इंटरनेट से पैसा कमाना तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की Affiliate marketing kya hota hai और Affiliate marketing se paise kaise kamaye.
आप लोग भी घर बैठे पैसे कैसे कमाए जान सके इसीलिए हमने आज hindi tech के इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है। यदि आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक पड़ेंगे तो हम यह विश्वास से कह सकते हैं कि आप भी जान जाएंगे कि Affiliate marketing kaise kare, इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Affiliate marketing क्या है | Affiliate marketing for beginners
affiliate marketing in hindi– दोस्तों अंग्रेजी का यह शब्द “Affiliate” सुनकर लोग इसे बहुत ही कठिन कार्य मानने लगते हैं तो चलिए हम आपकी मुश्किल को आसान कर देते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमें आप ऑनलाइन अपने किसी ब्लॉग, वेबसाइट, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य कंपनियों के उत्पाद(product) की बिक्री कर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस में कोई लिमिट नहीं है कि आपको क्या प्रोडक्ट सेल करना है आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट जैसे- कपड़े, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल फोन इत्यादि की बिक्री कर सकते हैं।
आपको मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट कैटेगरी पर भी निर्भर करता है जैसे कि electronics की बिक्री पर कम कमीशन दिया जाता है जबकि फैशन से जुड़े उत्पाद कपड़े इत्यादि में 9 से 12% तक का कमीशन आपको मिल सकता है।
Affiliate Marketing से जुड़े मुख्य बिंदु
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान में रखना होगा जिसके बाद आप भी अपनी Affiliate income start कर सकते हैं। तो चलिए एक एक करके उन प्रमुख बिंदुओं के बारे में बात कर लेते हैं ताकि हम Affiliate marketing kaise kare अच्छे से जान सके। चलिए एफिलिएट मार्केटिंग में काम आने वाले चीजों के बारे में जान लेते हैं।
- Affiliate Marketplace– ऐसी जगह या प्लेटफार्म जो आपको ऑनलाइन सेलिंग का ऑप्शन देती है उन्हें Affiliate Marketplace कहते हैं। जैसे कि amazon, flipkart, sanpdeal, paytm, clickbank आदि के Affiliate program को ज्वाइन करके आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता है।
- Affiliate program– जब भी कोई कंपनी अपने विभिन्न category के products को बेचने के लिए आपको पैसे देती हैं तो इस प्रोसेस को Affiliate program कहा जाता है।
- Affiliates– वह व्यक्ति विशेष जो एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ता है उस व्यक्ति को Affiliates कहते हैं।
- Affiliate ID– एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको एक unique ID दी जाती है जिससे आप बाद में लॉगइन करके अपने एफिलिएट प्रोग्राम का पूर्ण विवरण देख सकते हैं उस आईडी को Affiliate ID कहते हैं।
- Affiliate Link– यदि आप किसी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट व्हाट्सएप या अन्य प्लेटफार्म के जरिए बेचना चाहते हैं इसके लिए आपको उन कंपनियों द्वारा एक प्रोडक्ट लिंक दिया जाता है और इस लिंक को Affiliate link कहते हैं।
- Affiliate Commission-जब भी आपकी एफिलिएट लिंक से कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदता है दो कंपनी द्वारा आपको कुछ % लाभ दिया जाता है इसे एफिलिएट मार्केटिंग की भाषा में एफिलिएट कमिशन कहते हैं।
- Affiliate support Care-एफिलिएट मार्केटिंग के दौरान आपकी जो भी परेशानियां और प्रश्न रहते हैं उन्हें आप एफिलिएट सपोर्ट केयर के साथ साझा कर सकते हैं।
- Clocking Link-जब आप अपनी एफिलिएट लिंक बनाएंगे तो आप देखेंगे वह लिंक काफी लंबी और थोड़ी अटपटी होगी ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रत्येक अखिलेश के लिए वह लिंक अलग होती है इसलिए इसे यूनिक बनाने के लिए ऐसा किया जाता है। तो जब आप उस लिंक को छोटा करते हैं तो इस प्रक्रिया को Clocking the link कहते हैं।
- Payment Threshold limit-जब आपके एफिलिएट अकाउंट में थोड़ा बहुत कमीशन इकट्ठा हो जाता है तो आप जाएंगे कि उसे निकालकर बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाए ऐसे में कंपनियों द्वारा एक लिमिट तय की जाती है कि कम से कम आपके अकाउंट में उसने रुपए हो उसके बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं और इसी लिमिट को पेमेंट थ्रेसहोल्ड लिमिट कहते हैं।
- पेमेंट मोड से तो आप सभी वाकिफ होंगे यह वह तरीका है जिस माध्यम से आप अपने एफिलिएट अकाउंट से पैसे निकालते हैं फिर चाहे वह बैंक अकाउंट यूपीआई नेट बैंकिंग हो।
हमने ऊपर दिए गए शब्दों को बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा जो भी लोग एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है इसके बारे में जानते हैं और आज हम भी समझ गए। Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये और Affiliate Marketing कैसे करें यह जानने से पहले हमको यह जानना बेहद जरूरी था इसीलिए हमने आपके साथ इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया।
Affiliate Marketing में पैसे कैसे मिलते हैं?
यदि आप सोच रहे हैं कि जब आप एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट को sell करवाते हैं तभी आपको कमीशन मिलता है तो आप गलत हैं affiliate program को join करने के बाद आपको विभिन्न तरह से कमीशन दिया जाता है चलिए जान लेते हैं की Affiliate Marketing में पैसे कैसे दिए जाते हैं।
- CPS– मतलब की Cost Per Sale जो सबसे महत्वपूर्ण जरिया है एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कमाने का इसमें जब आपकी एफिलिएट लिंक से कोई products को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है जितने ज्यादा प्रोडक्ट आप बेचेंगे उसी हिसाब से आपको अखिलेश मार्केटिंग में पैसा मिलेगा।
- CPC– इसे Cost per click कहते हैं। जब कोई आपकी Affiliate Link पर जिसे आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट बैनर एडवरटाइजमेंट में लगाया होगा उस पर केवल क्लिक भी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।
- CPM– अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत ज्यादा है तो आपको बिना किसी LINK CLICK और product को sell किए पैसा मिलने वाला है। CPM(Cost Per 1000 impressions) के जरिए आपको प्रत्येक 1000 impression (visit) के लिए कंपनियों द्वारा कमीशन दिया जाता है। बेशक यह कमीशन बेहद ही कम होता है लेकिन अगर आपके ब्लॉग में बहुत ज्यादा ट्रैफिक है तो यह आपके लिए सोने में सुहागा साबित होता है।
तो दोस्तों इन 3 तरीके से कंपनियां आपको एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कमाने का मौका देती है तो यदि आपके पास अपना खुद का blog या website है और उसमें अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़कर Affiliate Marketing से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing के लिए क्या जरूरी है?
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई डिग्री डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती इसे कोई भी व्यक्ति जो थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी रखता है शुरू कर सकता है। लेकिन एक successful affiliate marketing के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि,
- Blog/Website– आपके पास खुद की वेबसाइट या फिर ब्लॉक होना चाहिए जिसमें आप कंपनी एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा सुझाए गए प्रोडक्ट को खरीदें और आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा पाए।
- Whatsapp/Telegram-यदि आपके पास इतनी टेक्निकल नॉलेज नहीं है कि आप एक ब्लॉग बना सकें तो आप व्हाट्सएप या टेलीग्राम के माध्यम से भी reselling(affiliate marketing) कर सकते हैं। इसमें आपको व्हाट्सएप ग्रुप याद चैनल बनाकर लोगों के साथ अपना एफिलिएट लिंक शेयर करना होगा।
- Social media– Affiliate marketing में paise कमाने के लिए आपको सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहना बेहद जरूरी है क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ेंगे और आप उनके साथ अपना एफिलिएट मार्केटिंग के रास्ते को और भी बड़े मुकाम तक पहुंचा सकते हैं।
- Youtube-यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो आप उन प्रोडक्ट का रिव्यू कर लिंक डिस्क्रिप्शन में डालकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। ऐसा आजकल बहुत से यूट्यूब चैनल कर रहे हैं जो suggestion में affiliate link के साथ बहुत कमाई कर रहे हैं।
Affiliate Marketing में कितना पैसा मिलता है?
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा कितना मिलता है विभिन्न parameter पर आधारित होता है चलिए एक-एक करके उन सभी parameters पर बात कर लेते हैं।
- Blog Traffic– ट्रैफिक से हमारा मतलब है कि आपके ब्लॉक को कितने लोग पढ़ते और देखते हैं। यदि आपके ब्लॉग में ट्रैफिक 5000 या उससे ज्यादा है तो आप ब्लॉग एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- Product category– प्रत्येक प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए अलग-अलग कमीशन % दिया जाता है कैटेगरी से हमारा मतलब है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, fashion, ग्रॉसरी और किचन अप्लायंसेज विभिन्न तरह की कैटेगरी है और इनमें से fashion (मतलब की कपड़े इत्यादि) में सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है।
उदाहरण के तौर पर नीचे हम आपको Amazon Affiliate marketing program Specific Product Categories के अनुसार अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए और मिलने वाले कमीशन % के बारे में बताते हैं जिससे आप को समझने में और भी आसानी हो जाएगी।
Product Category | Fixed Advertising Rates |
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares | 0.09 |
Furniture | Outdoors | DIY & Tools | 0.09 |
Grocery | Pantry | 0.08 |
Home | Baby | 0.06 |
Automotive | Lawn & Garden | Sports | 0.06 |
Televisions | Computers |Consumer Electronics & Accessories (excl. Data Storage Devices) | 0.05 |
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games | 0.05 |
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys | 0.05 |
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes | 0.05 |
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances | 0.05 |
Jewellery (Excluding silver & Gold coins) | Gourmet | Kindle eBooks | 0.05 |
Mobile Accessories | Musical Instruments | 0.04 |
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims | 0.025 |
Data Storage Devices | 0.02 |
Mobile Phones* | 0.01 |
Gold & Silver Coins | 0.002 |
All Other Categories | 0.05 |
Affiliate Marketing कैसे करें
हमने आपको बता तो दिया कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और आपको किस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग में कितना पैसा मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें और ज्यादा से ज्यादा products sell कर पाए।
Blog से affiliate marketing
यदि आपके पास खुद का ब्लॉग है और blogger affiliate marketing सबसे अच्छा मौका है पैसे कमाने का। यदि आपके ब्लॉग को 4000 से 5000 लोग पढ़ते हैं तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
- आप किसी प्रोडक्ट को भेजने के लिए उस प्रोडक्ट से संबंधित लेख लिख सकते हैं और उसमें अपनी एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं।
- आप अपने ब्लॉग में बैनर एडवर्टाइजमेंट लगा सकते हैं।
- आपने ब्लॉक की कैटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट कैटिगरी को चुनकर लेख तैयार कर सकते हैं।
Youtube से affiliate marketing
अगर आप यूट्यूब में वीडियोस देखते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा की यूट्यूब पर वीडियो के बीच में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन भी करते हैं जिसे स्पॉन्सरशिप भी कहा जाता है और उन्हें इस प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए कंपनियों द्वारा पैसा दिया जाता है। ठीक उसी प्रकार आप भी किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर अपनी एफिलिएट लिंक YouTube video description में डाल लोगों को वह प्रोडक्ट suggest कर सकते हैं।
अगर आपको new YouTube channel topic idea जानना चाहते हैं तो हमने इसके लिए अलग से पोस्ट तैयार किया है आप उसे पढ़ सकते हैं
WhatsApp से affiliate marketing
आप इतने टेक्निकल नहीं है कि आप यूट्यूब चैनल बना सके और आपके पास ब्लॉग भी नहीं है तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं व्हाट्सएप से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें चलिए जानते हैं।
- आपको विभिन्न कैटेगरी के व्हाट्सएप ग्रुप बना लेने हैं जैसे Mobile Accessories का एक ग्रुप जिसमें आप मोबाइल से संबंधित प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक शेयर करेंगे।
Telegram से affiliate marketing
अगर आप नहीं जानते कि Telegram क्या है तो दोस्तों टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है लेकिन इसमें व्हाट्सएप से कई ज्यादा फीचर उपलब्ध है। व्हाट्सएप की तर्ज पर ही टेलीग्राम से अभी आप पैसे कमा सकते हैं और इसमें ज्यादा फीचर होने की वजह से आपका काम और भी आसान हो जाता है।
- टेलीग्राम में ग्रुप या चैनल बना सकते हैं।
- टेलीग्राम चैनल में आप 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं।
- एक बार आपका चैनल(ग्रुप) बड़ा हो जाएगा तो आप उसमें अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं और लोगों को अच्छी ऑनलाइन डील के बारे में बता सकते हैं।
Facebook से affiliate marketing
आजकल हर किसी के पास फेसबुक अकाउंट तो होता ही है, अगर आपके पास भी है और उसमें आपके फ्रेंड्स जुड़े हुए हैं तो आप अपने फेसबुक अकाउंट से प्रोडक्ट के लिंक शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें और भी विस्तार से जान लेते हैं।
- आप अपने खुद के फेसबुक अकाउंट से एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं।
- आप फेसबुक में ग्रुप बनाकर उसमें लोगों को जोड़कर प्रोडक्ट लिंक डाल सकते हैं।
- आप फेसबुक में विभिन्न तरह के ग्रुप के साथ जुड़ सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट के लिंक शेयर कर सकते हैं।
Instagram से affiliate marketing
आजकल इंस्टाग्राम influencer और विज्ञापन का hub बन चुका है आपको इंस्टाग्राम में ज्यादातर लोग स्पॉन्सरशिप और paid promotions करने वाले दिख जाएंगे। ऐसे में हम भी आपसे कहना चाहेंगे कि आप इंस्टाग्राम में अपना पेज बना सकते हैं और उस पेज में अपने प्रोडक्ट को लोगों को सजेस्ट कर सकते हैं। एक बार लोग आपके बताए प्रोडक्ट से खुश हो गए और उन्होंने प्रोडक्ट खरीदा तो आपका कमीशन तैयार है।
अगर आपके Instagram page है लेकिन उसमें बहुत ही कम फॉलोअर हैं तो जाने की Instagram पर follower कैसे बढ़ाये
और इस तरह से आप ब्लॉग/वेबसाइट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कर सकते हैं।
Best Affiliate Marketing web-sites list
अब बारी आती है की एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कौन से platform उपलब्ध है, या फिर कहें कि हम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में कैसे जुड़ सकते हैं। नीचे हमने कुछ बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइट का नाम बताया है जिनमें आप अपना एफिलिएट अकाउंट खोल कर मार्केटिंग कर सकते हैं।
New Highest paying Affiliate Marketing Sites
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate program
- Clickbank Affiliate marketing program
- Tata Cliq Affiliate Programs
- ShopClues Affiliate Programs
- Jabong Affiliate Programs
- Big Rock Affiliate marketing Programs
- MakeMyTrip Affiliate Programs
- Commision Junction
- HostGator Affiliate marketing Programs
- Blue Host Affiliate Programs
- eBay Affiliate marketing
आप अपने blog/youtube nich के अनुसार ऊपर दिए गए किसी भी e-commerce sites के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
साथियों आशा करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Affiliate marketing kya hai और Affilieate Marketing से पैसे कैसे कमाये। यह पोस्ट मैंने काफी समय लगा कर आप लोगों के लिए लिखा है अगर पसंद आए तो कमेंट में जरूर बताना। दोस्तों मेरी यह उम्मीद रहेगी कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें और किसी से नहीं पूछेंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े:-