Why Free Fire Banned In India-दोस्तों अगर आप मोबाइल गेमिंग पसंद करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर सरकार द्वारा सामने आई है जो है कि इंडिया में officially free fire ban कर दिया गया है। अब ऐसे में यह खबर कुछ लोगों को बहुत हताश करती है और कुछ को खुश भी। दुख की बात उन लोगों के लिए है जो फ्री फायर और PUBG जैसे गेम खेलना पसंद करते हैं वही छोटे-छोटे बच्चों के मां-बाप जो इन addictive game free fire की वजह से अपने बच्चों के लिए परेशान है उनके लिए यह एक महोत्सव से कम नहीं।
लेकिन कई लोग गेम खेल कर पैसे कमा भी रहे हैं ऐसे में अगर Free Fire india में ban होता है तो कई लोगों का इनकम का सोर्स ही बंद हो जाएगा क्योंकि, फ्री फायर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करके यूट्यूब से बहुत लोग अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे हैं। इसी को चलते हमने सोचा क्यों ना आपको बताया जाए कि Ban Free Fire kaise chalaye जिसके बाद आप आसानी से अपने फ्री फायर को unban कर पाएंगे।
Note: फ्री फायर को officially इंडिया में बैन कर दिया गया है तो ऐसे में उसे खेलना illegal है साथियों आप की सुरक्षा से भी जुड़ा है। यह पोस्ट केवल जानकारी के लिए दिया गया है तो आप से उम्मीद है कि इसका गलत इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ें: Free Fire में Free में Diamond कैसे ले
Table of Contents
Free Fire Kis Desh Ka Game Hai
किसी भी गेम या एप्लीकेशन के ben होते ही हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि कहीं वह made in china तो नहीं है. ऐसे में हमारा यह जानना बहुत जरूरी है कि फ्री फायर जिसे Garena Free Fire भी कहते हैं सिंगापुर की कंपनी है जिसके संस्थापक और सीईओ Forrest Li है।
Compony | Garena |
CEO | Forrest Li (May 2009) |
Founder | Forrest Li |
Founded | Singapore |
Parent organization | Sea |
चलिए आप जान लेते हैं कि आखिर फ्री फायर को बैन क्यों किया गया।
Garena Free Fire Ban Kyu Hua | Why Free Fire Ban In India
जैसा कि हमने आपको बताया फ्री फायर कोई चाइनीस गेम ऐप नहीं है तो फिर आखिर Garena Free Fire india me Ban Kyu Hua? चलिए ben होने की असली वजह जान लेते हैं।
अभी कुछ ही दिनों पहले February 14, 2022 Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India ने 52 apps को भारत में बैन कर दिया है जिसमें Garena Free Fire भी शामिल है। ऐसा केवल भारत में ही नहीं हुआ जबकि काफी समय से फ्री फायर के लिए यह दावा किया जा रहा था कि यह यूजर का डाटा चाइना को भेज रहा है और ऐसा दावा साउथ कोरिया की एक कंपनी Krafton ने भी किया।
इसी को चलते भारत सरकार ने भी भारत के उपभोक्ताओं की जानकारी अन्य देशों प्रमुख चाइना के साथ साझा करने की वजह से फ्री फायर समेत अन्य 52 मोबाइल एप्लीकेशन को भारत में बैन कर दिया। आप इसे आप अपने एंड्राइड या आईओएस स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Garena Free fire download kaise kare
बहन होने के साथ ही Garena Free fire को Android Play Store और Apple iOS App Store से भी हटा दिया गया है अब ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं Garena Free fire download kaise kare तो चलिए हम बताते हैं कि कैसे आप फ्री फायर को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री फायर apk डाउनलोड करें– फ्री फायर डाउनलोड LINK
Garena Free fire ko mobile me kaise chalaye
फ्री फायर को प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन आप अगर फिर भी Ban Free Fire कैसे चलाएं जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में फ्री फायर चला सकते हैं।
Step 1– सबसे पहले फ्री फायर डाउनलोड LINK से फ्री फायर को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर ले।
Step 2– अब आपको प्ले स्टोर से कोई भी अच्छा VPN डाउनलोड कर लेना है जैसे Secure vpn
Step 3– vpn app को खोलें और Connect कर ले। (यह आपकी लोकेशन और ip-address को बदल देता है)
Step 4– अब आपको Free fire game app को ओपन करना है जिसके बाद वह आसानी से चलने लगेगा।
तो कुछ इस तरह से आप गरेना फ्री फायर को अपने मोबाइल फोन में चला सकते हैं। साथियों हमारी यह राय रहेगी कि आपको बैन होने के बाद इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारी सुरक्षा से जुड़ा मामला है। लेकिन अगर आप फिर भी खेलना चाहते हैं तो हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि कैसे आप free fire unban कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: