Sim Port Kaise Kare– हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि, आप अपने number को पोर्ट कैसे करें। आप जिस भी कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते हैं, फिर चाहे Airtel, Jio या Vi (Vodafone Idea) हो यदि आपके सिम में कोई दिक्कत आ रही है, या आपको कुछ अन्य समस्याओं जैसे की रिचार्ज, नेटवर्क का सामना करना पड़ रहा है और आप अपनी सिम को घर बैठे Port करना चाहते हैं। तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
SIM Port का मतलब आप बिना अपना नंबर अदले अन्य किसी कंपनी में बदलाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख के अंदर मैं आपको यही चीजें बताने वाला हूं। हम आपको कुछ Online sim कैसे पोर्ट करे यह तरीका बताऊंगा, जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से sim को पोर्ट कर पाएंगे।
सिम को पोर्ट करना कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं होता बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जिससे आपकी SIM CARD बड़ी आसानी से पोर्ट हो जाएगी। आप चाहे किसी भी कंपनी के अंदर अपनी सिम को पोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए हमने आपको नीचे अलग-अलग companies के sim port कैसे करें बताया है, जिनको पढ़कर आप अपनी सिम को पोर्ट कर पाएंगे। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Table of Contents
Sim को Port Kaise Kare घर बैठे
किसी भी Company की सिम को पोर्ट करने के लिए, आपको हमारे दिए गए कुछ Steps का पालन करना होगा, जो कि हमने आपको नीचे बताए हैं, हमने आपको अलग-अलग कंपनी के number को पोर्ट करने के तरीके बताए हैं। आपके पास जिस भी कंपनी का सिम है, आप उस Step को पढ़कर अपनी सिम को पोर्ट कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताए गए तरीके निश्चित ही काम करते हैं और आप उनके द्वारा बिना कोई समस्या के अपनी सिम को पोर्ट कर पाएंगे और यदि आप उन तरीकों का सही तरह से पालन करेंगे, तो आपके सामने सिम पोर्ट करते समने कोई भी समस्या नहीं आएगी। हम आपको एक-एक करके सभी तरीके बताते हैं, ताकि आप अपनी सिम को पोर्ट कर पाए।
Jio की Sim को Kaise Port करे।
यदि आप ऑनलाइन Jio की सिम को पोर्ट करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं, आप उनका पालन कर सकते हैं, आप चाहे उस कंपनी के अंदर अपनी जिओ की सिम को पोर्ट करवा सकते हैं, उसके लिए हमने आपको नीचे जो Steps बताएं हैं, वह हर जगह काम आएंगे, जोकि इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको UPC कोड को जनरेट करना है जो कि आप अपने नंबर को 1900 पर SMS करके कर सकते हैं.
- अब आपको उस कंपनी की Website पर जाना है, जिसमें आपको सिम को पोर्ट करनी है.
- इसके बाद उसके अंदर कोई Recharge का प्लान को सिलेक्ट करना है.
- अब आपको सामने एक Switch-to का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, वह ऑप्शन आपके उस वेबसाइट पर आधारित होगा, जिस कंपनी की आपने वेबसाइट खोल रखी है.
- अब आपको उस फॉर्म को अच्छी तरह से फिल कर देना है और बाद में Submit पर क्लिक कर देना है.
- फिर आपकी सिम आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी, जहां का आपने एड्रेस डाला है.
- आप अपने UPC कोड और आईडी को दिखा कर वह सिम ले सकते हैं.
तो इस प्रकार आप अपनी Jio की सिम को बड़ी ही आसानी से, किसी भी कंपनी के अंदर Port कर सकते हैं।
Airtel की Sim को Kaise Port करे।
जो लोग Airtel की सिम का प्रयोग करते हैं, वह अपनी सिम को बड़ी आसानी से airtel sim Port कर सकते हैं। यदि आपके सामने Airtel की सिम प्रयोग करते समय कोई भी समस्या आ रही है, तो आप उसको पोर्ट कराकर अन्य किसी भी कंपनी जिओं, वोडाफोने, आईडिया में रजिस्टर करा सकते हैं। इसके लिए हमने आपको कुछ नीचे स्टेप्स बताए हैं, जिनका पालन करके आप अपनी सिम को बड़ी आसानी से पोर्ट कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको Port<Space>Airtel का नंबर लिखना है.
- इसके बाद उसे “1900” नंबर पर मैसेज कर देना है.
- इसके बाद आपको एक UPC कोड मिलेगा, आपको इसे सेव कर लेना है.
- अब आपको जिस भी कंपनी के अंदर अपनी सिम को पोर्ट कराना है, उसकी Website पर बताएं.
- इसके बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा.
- इस फोम के अंदर आपको एक Switch-to-Airtel का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है.
- अब आपको इसके अंदर मांगी गई अन्य जानकारी को भर देना है, जैसे कि:- आपका Address आदि.
- सब कुछ हो जाने पर आपको Submit पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने एक सेक्शन का नया पेज खुल जाएगा.
- यहां पर आपको दिखेगा कि आपको डिलीवरी से रिलेटेड एक कॉल आएगी, उसके अंदर आपको अपने ID प्रूफ को तैयार रखना है.
- उसके बाद आपकी सिम डिलीवर हो जाएगी, आप UPC Code और अपनी ID प्रूफ दिखा कर, उस सिम को ले सकते हैं.
तो इन सभी स्टेप्स का पालन करके, आप अपनी Airtel सिम को किसी अन्य कंपनी में Port कर सकते हैं और यह Steps बहुत ही आसान है, तो आप इनका पालन भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, तो कृपया करके इनका ध्यान से पालन करें और आप अपनी सिम को पोर्ट कर पाएंगे।
VI की Sim को Kaise Port करे।
VI कंपनी वोडाफोन और आइडिया को मिलाकर बनी हुई कंपनी है और VI सिम को पोर्ट करने के लिए भी हमने आपको कुछ नीचे स्टेप्स बताए हैं, जिनका पालन करके आप बड़ी ही आसानी से इस कंपनी की सिम को पोर्ट कर पाएंगे, जोकि इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको SMS के जरिए एक UPC कोड प्राप्त करना है.
- इसके बाद आपको भी VI की Website को ओपन कर लेना है.
- आपको वह नंबर जिसे पोर्ट करना है और अपना Address उसके अंदर भर देना है.
- आपको उस Form में दी गई सारी जानकारी को सही तरीके से भर देना है.
- बाद में आपके सामने एक Submit का आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है.
- VI आपसे पोर्ट करने के लिए कोई भी पैसा नहीं लेती, तो आप फ्री में सिम को पोर्ट कर पाएंगे.
तो इस प्रकार आप भी VI की सिम को पोर्ट बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, पर आपको हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से पालन करना है, वरना आपको सिम पोर्ट करना सही तरीके से नहीं आ पाएगा, तो इस प्रकार आप हमारे स्टेप्स का पालन करके, अपनी सिम को बड़ी आसानी से Port कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
- Airtel ka number kaise nikale
- [CODE]अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने airtel का
- Jio का Balance कैसे check करे
- (Vodafone/Idea) VI का Number कैसे निकालें/Check करे
Conclusion- number port karen
आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बहुत सी Sim को पोर्ट करना सिखाया, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें। कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा।