[New] ₹500 mobile se paise kamane wala Apps

दोस्तों, हम आपको बताएंगे best mobile se paise kamane wala app के बारे में जिससे आप हर रोज ₹500 तक भी कमा सकते हैं। आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है इसीलिए हमने mobile se paise kamane wala app के बारे में आपको बताना उचित समझा।

mobile se paise कमाना बेहद ही आसान है। क्योंकि इसमें कोई भी अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती और आपको कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता। बस आपको मोबाइल में कुछ छोटे-मोटे काम करने होते हैं जिसके लिए कंपनी आपको कुछ पैसे देती है।

इंडिया में स्मार्टफोन यूजर की संख्या 7.5 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन बात करें mobile se paise kaise kamaye तो इसमें हम लोग सबसे पीछे रह जाते हैं क्योंकि हमको कोई भी mobile से paise kamane के बारे में नहीं बताता।

20+ मोबाइल से पैसे कमाने वाला Apps
20+ मोबाइल से पैसे कमाने वाला Apps

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन से पैसे कमा कर सीधे बैंक /UPI transfer कर सकते हैं? जी हां हम आज आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा paise kamane wala app की लिस्ट देने जा रहे हैं जिनसे आप पार्ट टाइम earrning कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते UPI क्या है तो हमारा यह पोस्ट पढ़ें।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे paise kamane ke tarike उपलब्ध है। लेकिन उनमें से 10% से भी कम सही में आपको पैसा कमा कर देंगे। इसीलिए हमारी टीम ने खुद से इस्तेमाल करने के बाद कम लेकिन सबसे अच्छे mobile se paisa kamane wala apps ढूंढ निकाले हैं और यह आप 100% पैसा देते हैं।

तो चलिए जान लेते हैं mobile se paise kamane wala apps के बारे में और अपनी कमाई आज से ही शुरु कर सकते हैं।

Best mobile se paise kamane ke Apps 2021

दोस्तों मैं आपको एक-एक करके सारे बेस्ट paisa kamane wala apps के बारे में details में बताऊंगा उससे पहले हमारी सारे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप की लिस्ट में नजर डाल लेते हैं।

2021 में online Paisa Kamane Wala Apps की लिस्ट;

अगर आपको डिटेल्स में नहीं जाना है तो हमने आपके लिए summary बनाई है जिसकी मदत से आप डायरेक्ट Paisa Kamane Wala Apps डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही हमने यह भी बताया है की आप इन apps की मदत से कितना ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

 पैसे कमाने वाला Appप्रतिदिन कितनी कमाई होगी
Angel Broking App650 Rupee /  शेयर मिलेगा
WinZo Applicationपको ₹50 signup बोनस + Unlimited earning
True Balance App२०० रूपए / day   
Google Taske Mate100 points / day
MPLखेल के आधार पर अनलिमिटेड पैसे कमाने वाला app
Swagbucks Answer100-200 रूपए तक के प्रतिदिन गिफ्ट कार्ड और कूपन
और मोबाइल से कमाने वाले Apps update किये जा रहें है…..

Mobile se online paise kamane wale apps

अब जान लेते हैं एक-एक करके सारे money earn करने वाले apps के बारे में विस्तृत रूप से कि आप उन एप्स से रोज कितना कमा सकते हैं। और कैसे आप उन एप से पैसे अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Angel Broking App

यह हमारी ऐप लिस्ट में सबसे बेहतरीन पैसे कमाने वाला app है आपने देखा होगा आज कल लोगों का ध्यान शेयर मार्केट की तरफ बहुत बढ़ रहा है। तो एंजेल ब्रोकिंग सबसे पुराना और बेहतरीन जरिया है पैसे कमाने का।

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो नहीं आप angel broking refer and earn offer से भी पैसा कमा सकते हैं। जी हां angel app रेफर करने के लिए ₹250 से ₹750 तक दे रहा है। तो अभी इंस्टॉल कीजिए और अपने दोस्तों को भी इंस्टॉल करने को बोलिए।

angel broking money earning app 2021
angel broking paise kamane wala app 2021

Angel broking App me paise kaise withdrawal करें:

इसमें एक बेहतरीन ऑप्शन angel broking paisa kamane wala apps का, जिसमें आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा जैसी कई बड़ी वेबसाइट के कूपन/गिफ्ट वाउचर खरीद सकते हैं और उन्हें अमेजॉन वॉलेट में ऐड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर हमारी माने तो आप उन पैसों से शेयर्स में इन्वेस्ट कर दें जो कि कुछ समय बाद आपका पैसा बढ़कर और भी ज्यादा हो जाएगा


WinZo Application

विंजो एप 2021 का एक बेहतरीन घर बैठे पैसे कमाने वाला एप है। इस ऐप में आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। WinZO एक प्रकार का online fantasy Gaming app है, जिसमे आपको 70 से ज्यादा Fun खेल कर आसानी से घर से पैसे कमा सकते हैं।

winzo app play games and earn money
winzo app play games and earn money

आप इस ऐप में Fantasy Sports में भाग लेकर घर बैठे कमाई कर सकते है।

Winzo App में पैसा कैसे withdrawal करें:

विंजो एप्लिकेशन घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप है साथ ही यह पेटीएम cash earning app है जिसमें आप कमाई हुई धनराशि को पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। साथी अगर आप अभी विंजो एप इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹50 signup बोनस भी मिलेगा।


True Balance App

दोस्तों यह एक तरीके का कैशबैक कमाने वाला ऐप है साथ ही साथ यह एप लोन भी प्रोवाइड करता है जिसमें आप ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन ले सकते हैं। अब बात आती है कि आप इस में कैसे पैसे कमा सकते हैं।

ट्रू बैलेंस ऐप आपको आपके रोजमर्रा के काम के लिए कैशबैक देता है जैसे कि अगर आपको रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर इत्यादि करना है तो अगर आप इस एप के द्वारा यह सब चीज करते हैं तो इसके लिए आपको कैशबैक मिलेगा।

true balance कैशबैक कमाने वाला ऐप
true balance कैशबैक कमाने वाला ऐप

True Balance में पैसा कैसे withdrawal करें:

ट्रू बैलेंस में कमाया हुआ पैसा आप अपने रिचार्ज या बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप paytm transfer भी कर सकते हैं।


Google Taske Mate– से पैसा कमाए

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गूगल एक विश्वसनीय कंपनी है और अगर इस कंपनी ने कोई paise kamane ke tarike दिया है तो, वह सच में काम करने वाला है। टास्क मेट Google द्वारा बनाया गया एक बीटा ऐप है जो दुनिया भर के व्यवसायों द्वारा पोस्ट किए गए विभिन्न प्रकार के सरल कार्यों तक पहुंच प्रदान करता है।

उदाहरण के लिए, पास के किसी रेस्तरां की तस्वीर लें, अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सर्वेक्षण के सवालों के जवाब दें, या अंग्रेजी से वाक्यों को अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद करने में मदद करें।

task mate paisa kamane wala app
task mate paisa kamane wala app

Google task mate में पैसा कैसे withdrawal करें:

आपके द्वारा पूर्ण किए गए कार्यों के लिए आपको कुछ रुपए भुगतान किया जाएगा और आपको उन पैसों को निकालने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता होगी। जब आप कैश आउट करना चाहते हैं, तो आपको अपना ई-वॉलेट या अकाउंट रजिस्टर करना होगा, फिर अपने प्रोफाइल पेज पर जाकर “कैश आउट” बटन दबाएं। फिर उसके बाद आप अपनी कमाई को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं। paise kamane ke tarike में से गूगल का यह app उम्दा साबित होता है।


MPL पैसा कमाने वाला एप

मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) भारत का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जो फैंटेसी स्पोर्ट्स, कार्ड गेम्स, आर्केड गेम्स, पजल गेम्स, एक्शन गेम्स और अन्य श्रेणियों में मुफ्त 60+ गेम प्रदान करता है। यह रमी, शतरंज, पोकर, फैंटेसी क्रिकेट, फ्रूट चॉप, 8 बॉल पूल, कैरम जैसे असली पैसे वाले गेम खेलने वाले 6 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे भरोसेमंद गेमिंग प्लेटफॉर्म है।

MPL ऐप में पैसे कमाने के लिए कई खेलों के लिए नकद प्रतियोगिता और टूर्नामेंट की सुविधा है और आप प्रतिदिन खेल खेल कर पैसा कमा सकते हैं। अपना पसंदीदा गेम चुनें और गेम जीतने के साथ APP से ऑनलाइन पैसा कमाए

mpl mobile game se paise kamane ka app
mpl mobile game se paise kamane ka app

एमपीएल में पैसा कैसे withdrawal करें:

दोस्तों यह एक बहुत बड़ा और विश्वसनीय paise kamane ke tarike में से एक है। इस ऐप में कमाए हुए पैसे आप पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, अमेजन पे या फिर डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.


Swagbucks Answer सर्वे से पैसा कमाने वाला एप

Swagbucks पर Money कमाने के लिए बहुत सारे options उपलब्ध हैं। एप से पैसे कमाने के लिए आप वीडियो, सर्वे, गेम्स खेल कर, ऑनलाइन शॉपिंग करके या फिर याहू सर्च इंजन का इस्तेमाल करके ghar se paise kamana जान सकते हैं। यह Mobile App आपको Reward के रूप में Cashback देती है | जिसे आप Paypal Money और Gift Cards में बदल सकते है।

इस एप्लीकेशन को 2008 में लांच किया गया था और और अभी तक यह ऐप 6.5 करोड़ रुपए अपने यूजर्स को कैशबैक के रूप में दे चुका है। 4.2 रेटिंग के साथ यह ऐप में 65000 लोगों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।

survey से पैसा कमाने वाला एप
survey से पैसा कमाने वाला एप

इसमें प्रत्येक टास्क पूरे करने के लिए आपको SB पॉइंट्स दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप फ्लिपकार्ट पेटीएम अमेजॉन जैसे बड़ी वेबसाइट के गिफ्ट कूपन भी खरीद सकते हैं। या फिर अगर आपके पास paypal अकाउंट है तो आप उसके जरिए डॉलर को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


PAISA kamane wale apps का इस्तेमाल करने के क्या जरूरी है

दोस्तों ऊपर दिए गए बेस्ट ऑनलाइन money making apps की मदद से आप जान गए होंगे कि कैसे घर से पैसे कमाए नए तरीके से। लेकिन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होंगी उसके बाद ही आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।

या कोई नई चीज नहीं है वैसे तो 99% लोगों के पास यह पहले से उपलब्ध रहेगी लेकिन फिर भी हम आपको एक बार बता देना चाहते हैं

  • इसके लिए आपको एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत होगी।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • किसी भी एक यूपीआई एप में आईडी बनी होनी चाहिए। या फिर आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कैसे निकालने के लिए कर सकते हैं।

बस इन्हीं कुछ चीजों को ध्यान में रखकर आप paisa kamane wale apps का इस्तेमाल कर सकते हैं और घर बैठे आसानी से अच्छी money earning कर सकते हैं।

Conclusion: app से पैसा कमाए

हमने ऊपर बहुत से Paise Kamane Wale App के बारे में आपको बताया। दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाना आसान है तो आपको बता दें बहुत से paise कमाने वाले app इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन अधिकतर एप्लीकेशन फेक है। उसमें केवल आपके समय की बर्बादी होती है और एप्लीकेशन बनाने वाला व्यक्ति पैसा कमाता है आप नहीं। लेकिन अगर आप ज्यादा के चक्कर में रहेंगे तो कुछ भी नहीं कमा पाएंगे। कम लेकिन रेगुलर इनकम ऑनलाइन अर्निंग का सबसे अच्छा सोर्स है।

इससे हमारा मतलब यह है कि आप ज्यादा पैसों के चक्कर में ना पड़े क्योंकि जो कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हैं उनके पीछे कोई ना कोई कमी होती है। तो कहीं ऐसा ना हो आप बहुत ज्यादा मेहनत कर दें और आपको कुछ भी ना मिले। तो इसीलिए सही paise kamane ke tarike और genuine पैसे कमाने के app का ही इस्तेमाल करें। और पैसे कमाने के चक्कर में अपनी प्राइवेसी को ना खो बैठे।

यदि कोई ऐप आपकी निजी जानकारी मांगता है जैसे कि एटीएम कार्ड की डिटेल, पिन, यूपीआई पासवर्ड इत्यादि तो उसे फौरन अनइनस्टॉल करके रिपोर्ट करें। जिससे कि अन्य लोग भी उस फ्रॉड से बच सकें।

आप हमारे ब्लॉग हिंदी टेक्निकल से जुड़े रहे हम आगे लगातार इस ब्लॉग पोस्ट में पैसा kamane wale apps अपडेट करते रहेंगे।

मोबाइल से पैसा कमाने वाले apps से सम्बंधित FAQ’s

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों यह आपके कार्य पर निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितना कमा सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं कुछ ऐप हैं जैसे angel broking, winzo, mpl जिनसे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

घर बैठे एप से पैसे कैसे कमाए?

Internet में बहुत से ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने वाले app उपलब्ध हैं जिनकी मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन earning कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यह पोस्ट पढ़ें – paisa kamane wala apps

मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप कौन सा है?

मोबाइल से पैसा कमाने वाला apps है विंजो, एमपीएल , एंजेल ब्रोकिंग, SB कैश app.

पार्ट टाइम मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

आप पार्ट टाइम मोबाइल से पैसे कमाने वाला app डाउनलोड कर के उसमे उपलब्ध विभिन्न टास्क जैसे ऑनलाइन सर्वेस, वीडियो देख कर, refer & earn से पार्ट टाइम earning कर सकते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि mobile se paise kamane wala app कौन से हैं. अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment