bizgurukul क्या है | what is bizgurukul affiliate marketing & review in hindi

bizgurukul kya hai in hindi– आप अक्सर इंटरनेट से पैसे कमाने की सोचते होंगे और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका भी ढूंढ रहे होंगे लेकिन अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग ना होने की वजह से आपने एफिलिएट मार्केटिंग को नहीं चुना। लेकिन अब अगर हम कहें कि आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई भी वेबसाइट की जरूरत नहीं है तो आपको कैसा लगेगा?

आज हम इस पोस्ट में bizgurukul के बारे में विस्तार से जानेंगे जिसके बाद आपके मन में bizgurukul से संबंधित जो भी संदेह होगा जैसे कि bizgurukul क्या है?, bizgurukul affiliate marketing review (in hindi) और बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि bizgurukul real or fake है।

पोस्ट को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढ़े, मैंने और मेरी टीम ने मिलकर आपके लिए पूरी रिसर्च के साथ यह पोस्ट तैयार किया है जिसके बाद आप कभी नहीं कहेंगे कि what is bizgurukul affiliate marketing in hindi, क्योंकि हम आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में bizgurukul से संबंधित कोई भी सवाल रह नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: Affiliate marketing क्या होती है

bizgurukul kya hai | what is bizgurukul in hindi?

bizgurukul kya hai in hindi
bizgurukul kya hai in hindi

bizgurukul एक e-Learning platform है जिसके जरिए आप अपनी Skills को Develop करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। bizgurukul में आपको विभिन्न क्षेत्र से संबंधित online courses मिल जाते हैं जिनके जरिए आप खुद को educate तो कर ही सकते हैं, इसके अलावा आप bizgurukul affiliate marketing के साथ जुड़कर दूसरों को बिजगुरुकुल में उपलब्ध courses बेचकर commission के रूप में earning कर सकते हैं।

bizgurukul दो शब्दों से मिलकर बना है Biz और Gurukul जिसमें Biz का अर्थ होता है “Bussiness” और gurukul को “school” कहते हैं। अर्थात bizgurukul का मतलब Bussiness School जिसे हिंदी में व्यवसाय का विद्यालय भी कह सकते हैं। क्योंकि आपको बिजगुरूकुल में बिजनेस से संबंधित बहुत से ऑनलाइन कोर्स दिए जाते हैं।

bizgurukul affiliate marketing क्या है | what is bizgurukul affiliate marketing in hindi

bizgurukul affiliate marketing एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमें आपको bizgurukul द्वारा दिए जाने वाले online courses को जरूरतमंदों को बेचना होता है जिसके लिए आपको affiliate commission के रूप में 50% से 70% तक का कमीशन दिया जाता है। यह अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से इसीलिए अलग है क्योंकि इसमें मिलने वाला कमीशन बहुत ही ज्यादा होता है।

मान लीजिए अगर आपकी एफिलिएट लिंक से कोई व्यक्ति bizgurukul courses में से ₹4999 का एक course bundle खरीदता है तो आपको इसके लिए लगभग ₹2800 कमीशन दिया जाता है जो कि बहुत ज्यादा है। इस तरह से आप बहुत कम समय में ही बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों आप bizgurukul क्या है थोड़ा बहुत तो जान ही गए होंगे तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि आपको bizgurukul com में कौन-कौन से ऑनलाइन कोर्स देखने को मिलते हैं और bizgurukul course price क्या है। इसके बाद आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपके पास जो बजट है उसके अंदर कौन-कौन से कोर्स आते हैं।

यह भी पढ़ें: [100+] New Hindi YouTube Video ideas for beginners

bizgurukul course price list in Hindi

bizgurukul course price की बात करें तो आपको बीजगुरुकुल में मुख्यतः 4 main bundles देखने को मिलेंगे जिनका price ₹4999 से लेकर ₹42000 तक का है। इन सभी bundles में 6 से लेकर 10 कोर्स होते हैं जिसमें उस क्षेत्र से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाती है। तोचलिए एक एक करके चारों के बारे में बात कर लेते हैं साथ ही आपको बताएंगे कि उन सभी bizgurukul course का price क्या है।

Bundle 1- Branding Mastery

यह बंडल आपको ₹4999 में मिलेगा जिसमें 7 कोर्स शामिल है।

Name Of BundleBranding Mastery
No of Courses 7
Courses IncludePersonality Development
Video Superstar
Digital Marketing
Facebook Marketing
Instagram Mastermind
Spoken English
Affiliate Marketing Mastermind
Cource Duration 50+ Hours
Mentor 4
Price ₹4999

Bundle 2- Traffic Mastery

bizgurukul का Traffic Mastery bundle ₹8999 का है और इसमें भी आपको अलग-अलग तरह से 7 कोर्स देखने को मिलेंगे।

Name Of BundleTraffic Mastery
No of Courses 7
Courses Include Advanced Instagram Mastermind
Facebook Ads Mastermind
YouTube Mastermind
Google Ads Mastery
Excel Mastery
Email Marketing Mastery
Linkedin Mastery
Cource Duration 90+ Hours
Mentor 7
Price ₹8999

Bundle 3- Influence Mastery

तीसरा बंडल आपको इनफ्लुएंसर मास्टर के नाम से देखने को मिलेगा।

Name Of BundleInfluence Mastery
No of Courses 15
Courses Include Master Public Speaking
Copywriting Mastermind
Content Writing
Podcast Mastery
Sales Mastery
Become A Best-Selling Author
Cource Duration 140+ Hours
Mentor 8
Price ₹15999

Bundle 4- Ace

अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना है तो यह Ace के अंदर आपको Stock Market Mastery कोर्स मिल जाता है।

Name Of BundleAce
No of Courses 1
Courses Include Stock Market Master
Cource Duration 14+ Hours
Mentor 1
Price ₹42142

तो दोस्तों इस तरह से आप इन चार कोर्स में से अपने लिए कोई एक चुन सकते हैं और ऑनलाइन income journey को आगे बढ़ा कर अपनी कमाई को 4 गुना कर सकते हैं। इन कोर्सेज में आपको एक्सपर्ट एडवाइस के साथ secrets सभी बताए जाते हैं जिनके जरिए आप जल्दी ग्रो कर सकते हैं।

आप इन कोर्स इसको अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अन्य के साथ साझा कर उन्हें इन कोर्स के बेनिफिट को समझा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आप अपना bizgurukul affiliate account बना ले ताकि आप अपनी एफिलिएट लिंक के जरिए कमाई भी कर सकें।

bizgurukul affiliate कैसे करे | How To create bizgurukul affiliate account?

दोस्तों बीजगुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको bizgurukul courses में से अपने लिए कोई एक कोर्स परिचित करना होगा उसके बाद ही आप एफिलिएट अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

bizgurukul में ऐसा कोई लिंक नहीं है जिसके माध्यम से आप केवल एफिलिएट मार्केटिंग कर पाए पहले आपको बीजगुरुकुल से के साथ जोड़ना होगा उसके बाद आप bizgurukul com login करके bizgurukul affiliate marketing की शुरुआत कर सकते हैं। उम्मीद है आप के प्रश्न bizgurukul affiliate marketing kya hai का जवाब मिल गया होगा।

यदि आप bizgurukul से कोई कोर्स खरीदना चाहते हैं या फिर bizgurukul affiliate marketing के जरिए कमाई करना चाहते हैं लेकिन आपके मन में bizgurukul fake or real को लेकर अभी भी कंफ्यूजन है तो चलिए इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए bizgurukul pros or cons (लाभ और हानि) के बारे में जान लेते हैं।

परिणाम: bizgurukul fake or real in hindi

बीजगुरुकुल फेक है या रियल यह समझने के लिए हमें इसके लाभ और हानि को समझना बेहद जरूरी है।

bizgurukul से लाभ | bizgurukul pros in hindi

  • आपको ऑनलाइन बेहद ही अच्छे कोर्स कम कीमत में मिल जाते हैं।
  • यदि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो इससे संबंधित कोर्स बीजगुरुकुल में उपलब्ध है।
  • bizgurukul affiliates बनकर आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • आपको सारे कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में मिल जाएंगे।
  • एक बार अगर आपको उसको खरीद लेते हैं तो उसे लाइफ टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बीजगुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग में आपको 60% तक का कमीशन दिया जाता है।

bizgurukul से हानी | bizgurukul cons in hindi

  • अगर आपको कोई एक टॉपिक के लिए कोर्स खरीदना है तो ऐसा संभव नहीं है आपको पूरा बंडल(जिनका विवरण ऊपर दिया गया है) लेना पड़ेगा।
  • यदि आपको कोई पसंद नहीं आता है तो आप रिफंड नहीं ले सकते।

आप यहां भी सोचते होंगे कि यूट्यूब में इतना सारा ज्ञान है तो हम पैसे खर्च क्यों करें तो दोस्तों हमने आपको बीजगुरुकुल के बारे में लगभग संपूर्ण जानकारी दे दी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि bizgurukul fake or real है। अभी आप पर निर्भर करता है कि आप bizgurukul से जुड़ना चाहते हैं या नहीं।

“हमारी राय या रहेगी कि अगर आपका बजट कम है तो आप यूट्यूब से भी यह सब ज्ञान ले लेंगे बस आपको थोड़ा ज्यादा रिसर्च करनी पड़ेगी।

दोस्तों आशा करते हैं आपको bizgurukul kya hai(in hindi) अच्छे से समझ में आ गया होगा साथ ही हमने इस लेख में हमने बहुत से चीजों के बारे में बताया जैसे कि bizgurukul affiliate marketing kya hai और bizgurukul review भी दिए की bizgurukul fake है या real.

यह भी पढ़ें:

FAQ’s- बीजगुरुकुल क्या होता है?

बीजगुरुकुल में कोर्स price क्या है?

बृज गोकुल में कोर्स ₹4999 से लेकर ₹ 42000 तक के हैं।

बीजगुरुकुल के कोर्स कैसे डाउनलोड करें?

आप एक बार बीजगुरुकुल के कोर्स खरीद लेंगे उसके बाद आप लाइफटाइम उन कोर्स को ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं।

bizgurukul से पैसे कैसे कमाए?

आप bizgurukul affiliate marketing प्रोग्राम से जुड़कर रेफरल कमीशन के रूप में 60% तक का कमीशन ले सकते हैं। यदि कोई कोर्स ₹5000 का है और आप उसे किसी अन्य को बेचते हैं तो उसमें आपको ₹2000 कमीशन दिया जाएगा।

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Leave a Comment