[Updated] आधार कार्ड देखे नाम से Online/Download

आधार कार्ड देखे नाम से online– नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका अपने हिंदी ब्लॉग हिंदी टेक्निकल में। हम जानते हैं कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और ऐसे में हमें आधार कार्ड हमेशा अपने साथ रखने की जरूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमसे हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाता है और हमें आधार कार्ड नंबर याद नहीं होता।

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम इसी समस्या को हल करने वाले हैं कि आप नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले। आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है तो आप अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नाम से आधार कार्ड कैसे देखे/निकाले?

सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI – The Unique Identification Authority of India) के ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अब यदि आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद नहीं है तो नाम से आधार नंबर निकाल सकते हैं। यह बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको केवल अपना पूरा नाम और आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

यदि आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है तो आपको किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है सीधे ऑनलाइन पोर्टल खोलें और आधार कार्ड देखे नाम से Online या फिर डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ेंमोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले/Download करें

Solution-आधार कार्ड देखे नाम से Online मोबाइल में

आधार कार्ड देखे नाम से Online आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके।

Total Time: 5 minutes

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://uidai.gov.in/

आपके सामने आधार से संबंधित विभिन्न ऑप्शंस दिखाई देंगे।

Retrieve Lost or Forgotten EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करें

यह खोए हुए आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करने का ऑप्शन है। जिसमें आप नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
aadhaar card nikale naam se

Aadhaar Number सेलेक्ट करे और फॉर्म को भरें।

naam se aadhaar card nikale
* Full Name- अपना नाम दर्ज करें जैसा आधार कार्ड में रजिस्टर हैं।
* Mobile Number- अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
* Email ID- ईमेल आईडी दर्ज करें (आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ भी सकते हैं)।
* Captcha Verification:- सामने दिया गया कैप्चा कैड दर्ज करें।

“Send OTP” पर क्लिक करें।

आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

मोबाइल नंबर में प्राप्त “OTP” दर्ज करें।

आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
enter OTP for naam se aadhaar card

इतना कर लेने के तुरंत बाद ही आपको आपके फ़ोन के inbox में SMS द्वारा 12 Digit का aadhaar card का number प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

aadhaar send to your mobile number
aadhaar send to your mobile number

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल से नाम से आधार कार्ड नंबर देख सकते हैं। अब यदि आप नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो चलिए वह भी जान लेते हैं।

आधार कार्ड नाम से कैसे निकाले/download करे

आप यहां तो जान ही गए होंगे कि नाम से आधार कार्ड कैसे देखें और एक बार ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपके पास नाम से आधार कार्ड नंबर आ जाता है उसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं।

#Step 1– आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना है।

#Step 2– नीचे आपको “Download Aadhaar” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर पर क्लिक करें।

#Step 3– अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी यहाँ पर Aadhaar Card सेलेक्ट करना हैं, अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और कैप्चर भरना होगा। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें

aadhaar card download
aadhaar card download

#Step 4– मोबाइल में प्राप्त “OTP” दर्ज करें और Verify & Download पर क्लिक करें।

enter OTP for naam se aadhaar card download
enter OTP for naam se aadhaar card download

इस प्रकार से आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन कई लोगों को यह समस्या आती है कि जब आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो उसमें पासवर्ड होता है तो आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है चलिए जान लेते हैं।

आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए

password of e Aadhaar card में आपको अपने FIRST NAME का 4 Word तथा जिस वर्ष मे आपका जन्म हुआ है उसको डालना है।

उदाहरण:- आपका नाम SATYAM PANDA है तथा आपका जन्मवर्ष 1996 हैं तो आपके E Aadhaar Card का Password SATY1996 होगा।

इस तरह से आप आधार कार्ड नाम से कैसे निकाले जान गए होंगे और यदि आप आधार डाउनलोड नहीं करना चाहते तो कैसे आधार कार्ड देखे नाम से ऑनलाइन यह भी हमने आपको बताया है। सारा प्रोसेस बेहद ही आसान है जिसे आप अपने मोबाइल फोन की मदद से भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Leave a Comment