vi ka number kaise nikale– दोस्तों स्वागत है आपका hindi tech blog में एक और सवाल और उसके जवाब के के लिए। आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं की आप अपना vi number kaise nikale. यदि आपके पास VI sim card है और आपको उसका नंबर पता नहीं है तो यह पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें इसमें आपको VI Number Check Code देखने को मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप जान पाएंगे कि VI का Number कैसे निकालें।
Table of Contents
(Vodafone/Idea)VI का Number check
आपने कुछ समय पहले यह तो सुना ही होगा कि देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया ने आपस में मर्जर कर लिया है मतलब की यह दोनों कंपनी अब एक ही हो गई है। एक होने के साथ ही इन कंपनी का नाम बदल कर VI India रख दिया गया है। तो यदि आपके पास Vodafone sim card या Idea sim Card था तो वह आप VI हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Jio का Balance कैसे check करे | data, recharge कैसे चेक करे
ऐसे में यदि आप voda/idea का number कैसे निकाले जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको VI Number Check Code क्या है जानना जरूरी है। तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए जान लेते हैं विआई का नंबर कैसे चेक करें?
USSD से-Vi Ka Number Kaise Check Kare Code से
vi का number पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से USSD Code डालना होगा, जिसके बाद आप अपना Vi का Number check कर पाएंगे बिलकुल फ्री में।
- अपने मोबाइल के Dialer में जाये।
- जहां आपको Dial करना है *111*2# या *131*1#.
vi App से- VI का Number कैसे निकालें
vi app से VI का Number कैसे निकालें जानने के लिए आपके मोबाइल में Vi App installed होनी चाहिए यदि आपके मोबाइल में ऐप नहीं है तो उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले या फिर यहां से डाउनलोड करें- vi app download और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
Total Time: 2 minutes
Open vi app.
मोबाइल में vi app को खोलें।
Vi का Number डालें और प्राप्त OTP से Verify करे
यदि आपका सिम उसी मोबाइल में है तो जो आपका नंबर स्वयं ही वेरीफाई कर लेगा।
Vi App के Homepage पर जाएं
एप के होम पेज पर आपको आपका vi Number देखने को मिल जाएगा साथ ही आप Talk Time Balance, Internet Data balance, pack validity और अन्य ऑफर्स भी देख पाएंगे।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से vi app की मदद से जान सकते हैं कि vi number kaise check kare. लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में कोई डाटा पैक एक्टिवेट होना चाहिए क्योंकि यह ऐप इंटरनेट के माध्यम से ही चलता है।
आशा है आपको हमारे द्वारा बताए गए दोनों तरीके समाज आए होंगे जिनकी मदद से आप अपना Vi Number Check कर पाएंगे। दोनों ही तरीके बेहद ही आसान है।
यह भी पढ़ें:
- bizgurukul क्या है | bizgurukul affiliate marketing & review in hindi
- 2022 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये
- आधार कार्ड देखे नाम से Online/Download
- पैसे कैसे कमाए घर बैठे आसान तरीकों से