[1 Min] Aadhar card Mobile Number Update

Aadhar Number Update online in hindi– आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है यह तो हम सभी जानते हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आधार कार्ड में सभी डाटा सही हो। डाटा से हमारा मतलब है आपका नाम, पता, पिता का नाम और आधार फोटो Aadhaar card me update करने के लिए आपका फोन नंबर बहुत मायने रखता है।

आपको कुछ भी आधार कार्ड में करेक्शन करना है तो आपके पास आपका आधार कार्ड लिंक फोन नंबर होना चाहिए। लेकिन कई बार किसी वजह से या फिर आपने अपना पुराना नंबर खो दिया है तो ऐसे में आपको Aadhar Card Mobile Number Update करना जरूरी होता है। इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि aadhar card me mobile number update kaise kare तो आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। इसके बाद आप आसानी से aadhar me mobile no change kaise kare जान जाएंगे।

Aadhar Card Mobile Number Update करे

आप अपने आधार कार्ड में बहुत सी ऐसी चीज है जो ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और कई ऐसी चीजें हैं जिनके लिए आपको अपने नजदीकी csc(customer service center) में जाना पड़ता है। तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते हैं कि क्या aadhar me online update किया जा सकता है और क्या नहीं।

Aadhaar card details

चलिए फोटो से जान लेते हैं की आधार कार्ड में आपके क्या-क्या डिटेल होती है उसके बाद जानेंगे कि हम आधार कार्ड में अपडेट कैसे कर सकते हैं।

aadhaar card details update
aadhaar card details update

क्या आप आधार कार्ड में online change कर सकते हैं?

यदि आपको अपने आधार कार्ड में कुछ गलती लगती है और आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं या फिर कहें आधार कार्ड में online change घर बैठे कर सकते हैं। नीचे हमने उन सारी आधार डिटेल्स के बारे में बताया है जिन्हें आप आधार कार्ड की ऑनलाइन वेबसाइट से चेंज कर सकते हैं।

  • आप अपने आधार कार्ड में गलत नाम को सही कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में पिता का नाम सुधार सकते हैं।
  • Aadhar Card Mobile Number Update कर सकते है।
  • अपना पता(Address) आधार कार्ड में करेक्ट कर सकते है।
  • आधार कार्ड में फोटो change online कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड की जन्म तिथि (Date of Birth) correct कर सकते है।
  • लिंग (महिला/पुरुष) भी online बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: mobile number se aadhaar card kaise nikale

अब बात आती है यदि आपको अपना aadhar me mobile number update करना है तो इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के माध्यम से aadhar card me number change mobile से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

aadhar me mobile number update kaise kare
aadhar me mobile number update kaise kare

लेकिन इसमें भी कई लोगों को परेशानी होती है की मोबाइल से आधार कार्ड में नंबर अपडेट कैसे करें? चलिए नीचे हम आपको दो कंडीशन में बताते कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में फोन नंबर बदल सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से अपने साथ-साथ अपने दोस्तों या परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर से संबंधित करेक्शन कर सकते हैं।

Condition 1: आधार कार्ड में नंबर कैसे बदलें

यदि आप अपने आधार कार्ड में लिंक फोन नंबर को बदलना चाहते हैं और आपके पास आधार कार्ड से लिंक पहले का नंबर मौजूद है तो यह आप बड़ी आसानी से मोबाइल से आधार कार्ड में नंबर बदल सकते हैं।

Condition 2: आधार कार्ड में नया नंबर अपडेट कैसे करें

आधार कार्ड में नया नंबर अपडेट करने की नौबत तब आती है जब आपका आधार में कोई भी नंबर लिंक नहीं हो या फिर आप के आधार कार्ड से लिंक नंबर बंद हो गया है या फिर कहीं खो गया है।

दोनों ही condition में aadhar me mobile no change kaise kare हम आपको बताएंगे तो ज्यादा समय ना गवाते हुए आपको बताते हैं पूरा ऑनलाइन प्रोसेस step by step।

Aadhaar card me number kaise change/update करें?

Step 1– UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और update mobile number option पर जाएं या फिर क्लिक करें https://ask.uidai.gov.in/

Step 2– अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, साथ ही captcha डालें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।

aadhar mobile number update link
aadhar mobile number update link

Step 3-अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP भरे और Submit OTP & Process पर क्लिक करें।

Submit otp and process
Submit otp and process

Step 4-आप नहीं विंडो पर पहुंच जाएंगे जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे New Enrolment और Update aadhaar, आपको दूसरे ऑप्शन Update aadhaar पर क्लिक करना होगा।

update aadhaar link
update aadhaar link

Step 5– अब आपको अपना नाम(जो आधार कार्ड में लिखा हुआ है) और आधार नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही Resident Type में Indian सेलेक्ट करें और What do you want upade में Mobile Number का चयन करें तथा Proceed बटन दबाएं।

aadhar card update form online
aadhar card update form online

Step 6-अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको आपका नाम और आधार कार्ड नंबर दिखाई देगा। नीचे आपको नया नंबर दर्ज करना है जिस नंबर को आप आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा।

naya number aadhar card me update kare
naya number aadhar card me update kare

Step 7-आपके नंबर पर OTP प्राप्त होगी उसे दर्ज करें और Save & Proceed पर क्लिक करें।

Step 8-अब आपको एक Discloser windows दिखाई देंगे check box में टिक करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

aadhaar mobile number update and submit
aadhaar mobile number update and submit

Step 9– इतना करते ही आपकी Aadhaar card me mobile number update karne की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आगे आपको अपॉइंटमेंट आईडी दी जाती है जहां आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा इसके लिए Book Appointment पर क्लिक करें।

book appointment for mobile number update
book appointment for mobile number update

Step 10– अब आपको अपने पास के Enrolment Centre को ढूंढना है तो इसके लिए Search By Pincode बॉक्स में अपने एरिया का पिन कोड दर्ज कर Get Details पर क्लिक करें।

search by pincode to book appointmnet
search by pincode to book appointmnet

आपको बहुत से अपने पास के एनरोलमेंट सेंटर दिखाई देंगे, आपको जहां सही लगे उस पर Book Appointment पर क्लिक करें

Step 11– अब आपको अपने अपॉइंटमेंट की तारीख और टाइम सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करें।

book appointment date and time
book appointment date and time

Step 12– अपने अपॉइंटमेंट को कंफर्म करने के लिए ₹50 देने होंगे।

confirm your booking
confirm your booking

Step 13– पेमेंट करते ही आपको pdf मिलेगा जिसमें आपका अपॉइंटमेंट फॉर्म होगा जिसे आपको डाउनलोड कर अपॉइंटमेंट के दिन अपने अपॉइंटमेंट सेंटर में साथ लेकर जाना होगा।

aadhaar update form
aadhaar update form

कुछ इस तरह से पूरा प्रोसेस होता है आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने का ध्यान रहे आप जब भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो अपॉइंटमेंट वाले दिन आपको खुद ही यह फॉर्म लेकर एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। मतलब कि जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज/अपडेट करना है उसे खुद ही एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वहां आपका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा यह बदलाव संभव हो पाता है जो कि अन्य किसी के जरिए संभव नहीं है।

FAQ’s- aadhar card mobile number change

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

आपको केवल आधार कार्ड नंबर की जरूरत होती है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितने दिन लगते हैं?

एक बार आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाता है और आप अप्वाइंटमेंट डेट पर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पर पहुंच जाते हैं तो आपका आधार में मोबाइल नंबर 5 से 7 दिनों के अंदर चेंज हो जाता है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए फीस?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट करने के लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होता है और वह भी ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट बुक करते समय।

खोया हुआ मोबाइल नंबर आधार कार्ड में कैसे बदलें?

आपका मोबाइल नंबर खो गया है तब भी आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके अपने आधार कार्ड के साथ नया मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं विस्तार में जानने के लिए क्लिक करें- Aadhar Card Mobile Number Update कैसे करें in hindi

यह भी पढ़ें: AADHAAR Virtual ID कैसे बनाएं

हमने पूरा प्रोसेस बहुत ही अच्छी तरह से स्टेप by स्टेप ऊपर समझा दिया है आशा करते हैं इसके बाद आपको कभी यह पूछने की जरूरत नहीं होगी की आधार कार्ड में नंबर अपडेट कैसे करें? आप खुद के साथ अन्य का भी आधार लिंक मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Leave a Comment