[CODE] Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale | अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने airtel का

दोस्तों, यह पोस्ट तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब आपके पास एयरटेल सिम कार्ड है क्योंकि, बहुत से लोग अपना airtel मोबाइल number याद नहीं होता या फिर किसी ने अपना नया एयरटेल सिम कार्ड लिया है और नहीं जानते कि airtel sim ka number kaise nikale तो आज हम इस पोस्ट में इसी बारे में बात करने वाले हैं।

हम सभी जानते हैं jio के बाद किसी का नंबर आता है तो वह है एयरटेल और ऐसे में यदि हमें अपना एयरटेल नंबर याद नहीं तो हम यदि किसी को नंबर देना चाहे या रिचार्ज करना चाहे तो बहुत ही मुश्किल होती है। अब सिर्फ आपको इस लेख में नीचे बताये गए USSD Codes का उपयोग करना है जिसके बाद आपको आपके Airtel Sim का Number पता लग जायेगा।

इसके अलावा यदि आपके पास वोडाफोन या आइडिया का सिम है तो आप VI का Number कैसे निकालें/Check करे | VI Number Check Code भी जान सकते हैं।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

आपका ज्यादा समय व्यर्थ ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और जाने की airtel number kaise nikale

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Time needed: 1 minute.

किसी भी Airtel sim का नंबर निकलने के लिए नीचे दिए गए USSD codes का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोड आपको फोन के dialer में enter करना होगा और आपका airtel number सामने दिखने लगेगा।

  1. मोबाइल का Dialer open करें।

    How to Know My Airtel Number

  2. *282# USSD code दर्ज करें।

    या फिर *121*9# और *121*2# code भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  3. इतना करते ही आपको आपका एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा।

    airtel ka mobile number

इस प्रकार से आप एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें जान सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी एयरटेल नंबर का पता लगाने के लिए किसी अन्य परिवार में या दोस्त के मोबाइल पर फोन कर सकते हैं। फोन करते ही आपके दोस्त या संबंधी के मोबाइल में आपका नंबर दिखने लगेगा।

लेकिन यदि आपके मोबाइल में रिचार्ज या बैलेंस नहीं है तो आप ऊपर दिए गए एयरटेल नंबर चेक कोड के माध्यम से अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को जान सकते हैं।

FAQ’s- Airtel Sim का नंबर कैसे पता करें

किसी भी Airtel Sim का नंबर कैसे पता लगाएं?

आप कुछ यूएसएसडी कोड जैसे *121*9# और *121*2# का इस्तेमाल कर अपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।

एयरटेल सिम का नंबर पता करने वाला ऐप।

एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए my airtel ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

साथियों आशा करते हैं आप आप अपने एयरटेल मोबाइल का नंबर पता कर पाए होंगे। क्योंकि हमने ऊपर जो तरीका दिया है उसके लिए किसी भी तरह के इंटरनेट कनेक्शन या स्मार्टफोन होने की जरूरत नहीं है। आप दिए गए मोबाइल नंबर चेक कोड के द्वारा किसी भी फोन में किसी भी एयरटेल का नंबर जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Satyam Panda

मैं इस वेबसाइट का Founder और Chief Editor हूं। Education की बात करें तो मैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हूं और बतौर इंजीनियर कार्यरत हूँ। साथ ही पार्ट टाइम मुझे ब्लॉग लिखना और टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहना पसंद है जिसे में इस ब्लॉग (Hinditechnical.in) के माध्यम से आपके साथ साझा करता हूँ।

Leave a Reply