Whatsapp delete message कैसे देखे [New Trick]

whatsapp delete message kaise dekhe– दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह व्हाट्सएप के delete for everyone feature से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि whatsapp पर delete msg कैसे देखे तो हम Hindi Technical के इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि यदि कोई आप को व्हाट्सएप में मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है तो उसके whastapp delete message कैसे देखें।

अपने कई बार देखा होगा की अक्सर व्हाट्सएप में चैटिंग करते वक्त दूसरा व्यक्ति आपको मैसेज भेजने के बाद उसे किसी कारणवश डिलीट कर देता है। यदि आप उस वक्त ऑनलाइन नहीं थे और वह मैसेज नहीं पढ़ पाए तो आपके मन में एक जिज्ञासा जागृत हो जाती है कि आखिर उस मैसेज में क्या था। इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट को तैयार किया है जिसके द्वारा आप अपनी इस व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखे की जिज्ञासा को दूर कर सकते हैं।

Whatsapp delete message कैसे देखे

आगे चलकर इस पोस्ट में यह जानने से पहले की delete message कैसे देखें चलिए जान लेते हैं की आखिर व्हाट्सएप में ऐसा होता क्यों है। आपको this message was deleted क्यों दिखाई देता है।

whatsapp delete message kaise dekhe
whatsapp delete message kaise dekhe

this message was deleted whatsapp और you deleted this message क्या है?

व्हाट्सएप दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला नंबर वन मैसेजिंग एप है। और समय-समय पर यह अपडेट के साथ नए फीचर लाता रहता है इन्हीं फीचर में से एक है delete for everyone. इसके द्वारा आप यदि चाहे तो 1 घंटे के अंदर अपने भेजे गए msg को डिलीट कर सकते हैं। चलिए जान लेते हैं इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके चैट बॉक्स में किस तरह का मैसेज show होता है।

you deleted this message – यह आपको तब दिखाई देता है जब सामने वाले व्यक्ति ने किसी मैसेज को परमानेंट डिलीट कर दिया है। तो वह मैसेज आपके चैट बॉक्स और उसके चैट बॉक्स दोनों जगह से डिलीट हो जाता है।

this message was deleted whatsapp – ऐसा आपको तब देखने को मिलता है जब आपके द्वारा किसी को भेजा गया मैसेज delete for everyone करके परमानेंट डिलीट कर दिया जाता है।

अगर आपको और भी features से भरा चैटिंग ऐप चाहिए तो आपको जानना जरूरी है कि Telegram क्या है. अगर आपको व्हाट्सएप के इस delete message फीचर के बारे में पता चल गया है तो चलिए जान लेते हैं कि whatsapp पर delete message कैसे देखें।

Whatsapp डिलीट हुए message कैसे देखें?

Whatsapp delete message देखने के लिए पहले आपको प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड मोबाइल में Notisave App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है

Total Time: 2 minutes

open Natisave app

ऐप ओपन करते ही आपको नीचे right side में arrow दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
delete message ko wapas lane wala app

give Permission to app

अब आपको आपको कुछ परमिशन allow करनी होंगी जैसे कि notifications, storage इत्यादि. Phone settings से आप इस permission को allow कर सकते हैं।
*ऐसा करने के लिए आपको नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाना है और वहां Notisaver app में Enable/allow कर देना है।
* आपको Storege[Photos,Media,Content] का permissions भी Allow कर देना है।
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe allow notifications

Whatsapp को छोड़कर Other apps के Notifications Block करें।

आगे बढ़ते हुए Block Notifications window दिखाई देगी जिसमें आपको कुछ एप्स की लिस्ट देखने मिलेगी। आपको सभी ऐप्स के नोटिफिकेशन ब्लॉक करने हैं और केवल व्हाट्सएप को छोड़ देना है (जैसा आप नीचे पिक्चर में देख सकते हैं)
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe block notifications

Enable Auto Start for Notisaver

फिर आपको Auto Start tab देखने को मिलेगा जिसमें आपको Notisaver के लिए Auto Start को Enable कर देना है ताकि यह ऐप बैकग्राउंड में आसानी से चल सके और आपके नोटिफिकेशन को access कर सकें।
delete message ko wapas auto start enable

इतना करते ही हमारी ऐप सेटिंग कंप्लीट हो जाती है और इसके बाद यदि कोई आपको मैसेज भेजने के बाद delete for everyone करता है तो वह मैसेज इस ऐप के अंदर से हो जाएगा। आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो आपको वहां मैसेज नहीं दिखाई देगा।

मैसेज देखने के लिए आपको Notisaver app open करना है वहां आपको व्हाट्सएप के सारे नोटिफिकेशन save मिलेंगे। जहां से आप अपना मनचाहा मैसेज पढ़ सकते हैं।

यह ऐप हमारी टीम द्वारा इस्तेमाल किया गया है और 100% Working हैं। यह ऐप आपको आसानी से Delete Message Kaise Dekhe जानने में मदद करेगा। इस्तेमाल करें और अच्छा लगे तो अन्य को भी बताएं।

whatsapp में delete message कैसे वापस लाएं से संबंधित FAQ’s

व्हाट्सएप में डिलीट किए हुए मैसेज वापस कैसे लाएं?

Hinditechnical के इस पोस्ट में दिए गए ऐप का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप में डिलीट हुए मैसेज वापस ला सकते हैं।

डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं?

हमारे इस पोस्ट में आपको यह तरीका दिया गया है जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं।

यह भी पढ़ें:

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe.

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment