जानना चाहते हैं की permanently Instagram Account Delete kaise kare (how to delete Instagram account permanently) तो इस पोस्ट में आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी कि Instagram id delete कैसे करें या फिर आप Instagram account deactivate कैसे करें।
आजकल सोशल मीडिया का क्रेज धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है हर व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है उसका सोशल मीडिया अकाउंट तो जरूर होगा फिर चाहे वह फेसबुक पर हो या फिर इंस्टाग्राम। वैसे तो इंस्टाग्राम भी फेसबुक कंपनी का ही हिस्सा बन चुकी है। और अगर आप किसी कारणवश अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कुछ समय के लिए या फिर परमानेंटली छोड़ना चाहते हैं तो हम आपको दोनों तरीके बताने वाले हैं जिसमें Instagram ID Delete Kaise Kare एवं Instagram Deactivate Kaise Kare बहुत आसानी से।
वैसे तो इंस्टाग्राम एक सुरक्षित सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इसमें आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। प्राइवेसी से हमारा मतलब है कि आपके परमिशन के बिना आपकी कोई भी निजी जानकारी किसी को नहीं दी जाती। लेकिन किसी कारणवश अगर आप Instagram से ब्रेक लेना चाहते हैं और अपने Instagram account को delete या फिर temporary deactivate करना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते कैसे करें?
तो हमारे पास दोनों के लिए उपाय है जिसमें आप सीख पाएंगे Permanently Instagram Account Delete कैसे करें और दूसरा तरीका Temporary Instagram Account Deactivate कैसे करें। तो दोस्तों आपको यह पोस्ट जरूर मदद करेगी।
Table of Contents
Instagram Account Delete कैसे करें Permanently
आप अगर अपने अकाउंट को permanently delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से जान जाएंगे की Instagram account delete kaise करें। और उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर पाएंगे।
ध्यान रखें अगर एक बार आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट request कर देंगे उसके बाद आप उसे कभी भी वापस नहीं ला पाएंगे। तो ध्यान रखें अगर आपको आगे अपना इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट नहीं चाहिए तो ही उस Instagram id को permanent डिलीट करें।
Instagram Id Permanently Delete in Hindi
चलिए जान लेते हैं permanently इंस्टाग्राम id delete कैसे करें,
Total Time: 5 minutes
मोबाइल के ब्राउज़र (Chrome) या फिर कंप्यूटर ब्राउज़र का इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम एप से अकाउंट डिलीट नहीं कर पाएंगे। अकाउंट डिलीट का ऑप्शन सिर्फ ब्राउज़र में दिखाई देता है।
Delete Your Account Page में जाएं
इसके लिए इंस्टाग्राम के Delete Your Account Page को ओपन करे और अपनी इंस्टाग्राम user id और पासवर्ड से “Log In” करें।
डिलीट करने की वजह डालें।
अब आपसे इंस्टाग्राम पूछेगा Why Are You Deleting Your Account तो वहां पर अपनी वजह सेलेक्ट करें। आप कोई भी कारण सेलेक्ट कर सकते हैं जो भी आपको सही लगे।
पुनः पासवर्ड डालें
डिलीट करने की वजह सेलेक्ट करने के बाद आपको दोबारा से अपना पासवर्ड ENTER करना होगा।
Permanently Delete My Account पर क्लिक करें
पासवर्ड डालने के बाद आपको लास्ट में नीचे Permanently Delete My Account का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना Instagram account permanently डिलीट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे या एक परमानेंट सॉल्यूशन है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने का क्योंकि इसके बाद आप चाह कर भी अपना अकाउंट वापस नहीं ला पाएंगे।
तो अगर आप अपना Instagram account Temporary inactive कैसे करें जानना चाहते हैं तो यह भी हमने बताया है। तो चलिए बताते हैं कि कैसे आप instagram id inactive कर सकते हैं.
Instagram Account Deactivate कैसे करें
इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए भी आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर या फिर कंप्यूटर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि इंस्टाग्राम ऐप में यह सुविधा नहीं दी जाती है।
account deactivate करने का एक फायदा यह है कि आप पुनः अपने अकाउंट को जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑप्शन का इस्तेमाल तब करें जब आपको कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करना हो। इसके कई कारण हो सकते हैं यदि आप अपने पढ़ाई की वजह से कुछ समय के लिए अकाउंट बंद करना चाहते हैं या फिर आप कोई personal reason की वजह से instagram इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो भी आप अपने इंस्टाग्राम id को deactivate कर सकते हैं।
How to deactivate Instagram account in hindi
अगर आप अपने insta id को फिर से बाद में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप उसको कुछ टाइम के लिए Deactivate ज्ञानी बंद भी कर सकते है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने instagram account Temporary deactivate करना होगा। यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो नीचे बतायी गई Instagram Deactivate Account Process को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिसके बाद आप का इंस्टाग्राम अकाउंट deactivate हो जाएगा।
स्टेप-1 Instagram Account Login करें।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र से www.instagram.com ओपन करके उसमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को userid और password की मदद से “Log In” करें।
स्टेप-2 Instagram Account Deactivate Page पर जाएं।
इसके लिए आपको सबसे पहले Edit profile ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद सबसे नीचे आपको “Temporarily Disable My Account” का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप-3 Select Reason
आपको “Why Are You Deleting Your Account” ऑप्शन में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का कारण सेलेक्ट करना होगा। “just need a break” ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर दिए गए ऑप्शंस में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर आगे बढ़े।
स्टेप-4 Re-enter Instagram Password
दोबारा से अपने पासवर्ड को प्रविष्ट करें।
स्टेप-5 Temporarily Disable Account
पासवर्ड डालने के बाद आपको नीचे “Temporarily Disable Account” ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका काम पूरा हुआ।
इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Disable कर सकते हैं। आप हमारे इस बताए गए तरीके instagram account ko Temporarily Disable कैसे करें या फिर कहें की instagram account deactivate kaise kare से अपने अकाउंट को inactive कर पाए होंगे।
अब अगर आप दोबारा से अपने अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं तो उसके लिए कोई रॉकेट साइंस लगाने की जरूरत नहीं है। चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप पुनः Temporarily Disable instagram Account open कैसे कर सकते हैं।
deactivate इंस्टाग्राम अकाउंट open कैसे करें?
आप एक ही स्टेप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को reopen कर सकते हैं,
स्टेप-1 Instagram Account Login करें।
अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप या फिर www.instagram.com मोबाइल ब्राउजर में ओपन करके उसमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को userid और password की मदद से “Log In” करें।
That’s it, लॉगइन करते ही आपका अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट हो जाएगा। अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का दोबारा से पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion: Instagram id delete kaise kare
दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए दोनों तरीके की permanently Instagram id delete कैसे करें और temporary Instagram Account Deactivate कैसे करें समझ आए होंगे। इन दो तरीकों के अलावा कोई भी तीसरा तरीका इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जिसके द्वारा आप यह सब कर सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सहायता मिली है तो हमें खुशी होगी।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट/डीएक्टिवेट से संबंधित कुछ FAQ’s
इंस्टाग्राम अकाउंट permanently डिलीट कितने दिन में होता है?
फॉलोअर्स और अकाउंट का सारा डेटा 30 दिन के बाद इंस्टाग्राम पर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें?
अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको ब्राउज़र का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आईडी लोगिन करने के बाद सेटिंग्स में आप को परमानेंट अकाउंट डिलीट का ऑप्शन मिल जाएगा।
इंस्टाग्राम डिलीट अकाउंट को वापस कैसे लाएं?
अगर एक बार आपने इंस्टाग्राम परमानेंट अकाउंट डिलीट कर दिया है तो आप उसे दोबारा कभी नहीं ला सकते। लेकिन 30 दिन की लिमिट होती है अगर उसके अंदर आपने दोबारा लॉगिन किया तो अकाउंट डिलीट होने से बच सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट क्या होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आप उसे temporarily बंद कर सकते हैं। मतलब अगर आपको दोबारा कभी अकाउंट की जरूरत पड़ती है तो आप उसे लॉगिन करके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन तब तक वह अकाउंट बंद ही रहेगा।