Bank IFSC code Meaning in hindi– दोस्तों अक्सर आपने अपने परिवार या दोस्तों के साथ पैसों का लेन-देन करते वक्त अकाउंट नंबर के साथ एक और नंबर देखा होगा जिसे IFSC code कहते हैं और जिसका इस्तेमाल एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते वक्त किया जाता है। आपके मन में यह ख्याल तो आता ही होगा की IFSC code क्या होता है और IFSC code का मतलब क्या है।
तो आज हम hindi technical के इस लेख में आईएफएससी कोड से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में आपको बताएंगे जिसके बाद आप आईएफएससी (IFSC) कोड का मतलब क्या होता है अच्छे से समझ जाएंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि अपने बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें जिसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
चलिए ज्यादा देरी ना करते हैं जानते हैं आईएफएससी कोड क्या होता है?
Table of Contents
IFSC Code क्या है- What is IFSC Code in Hindi
हमारे भारत देश में हर बैंक और बैंक शाखा का एक यूनिक कोड होता है जिससे कि आसानी से पता लग सके की वह खाता किस बैंक के कौन सी ब्रांच का है उसी यूनिक code को बैंक का IFSC code कहते हैं।
जैसा कि आपको पता है हमारे देश में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक उपलब्ध है जैसे SBI, PNB, Axis, HDFC, ICICI, Yes Bank और ग्रामीण बैंक इत्यादि और इन सभी बैंकों की भारत के विभिन्न शहरों में अलग-अलग शाखाएं हैं। क्योंकि एक बैंक की विभिन्न शाखाओं को अलग नाम नहीं दिया जा सकता इसीलिए उन्हें अलग Code number से चयनित किया जाता है और उस कोड को आईएफएससी कोड का नाम दिया गया है।
IFSC code की फुल फॉर्म(full form of IFSC code in Hindi)
Full form of IFSC– IFSC चार शब्दों से मिलकर बना है जिसमें I-Indian, F-Financial, S-System और C-Code होता है जिसे अंग्रेजी में “Indian Financial System Code” कहते हैं। हिंदी की बात करें तो आईएफएससी को हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड” कहा जाता है।
यह कोड क्यों दिया जाता है और इसका मतलब क्या है आइए जानते हैं की आईएफएससी कोड का मतलब क्या होता है?
IFSC Code का मतलब क्या होता है
हर बैंक शाखा का 11 अंकों का यूनिक IFSC Code होता है जो अंग्रेजी के शब्द और अंको से मिलकर बना होता है चलिए एक उदाहरण से समझते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक(PNB) की किसी शाखा का आईएफएससी कोड “PUNB0859500” है तो इसमें शुरू के 4 अंक बैंक को प्रदर्शित करते हैं और पांचवा अंक 0 होता है बाकी बचे 5 अंक विभिन्न बैंक शाखाओं के यूनिक नंबर होते हैं। इस तरह उदाहरण के माध्यम से आप अच्छे से आईएफएससी कोड का मतलब समझ गए होंगे और जान गए होंगे कि हर बैंक शाखा का कोड अलग क्यों होता है।
चलिए अब जानते हैं की अपने बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें?
Bank का IFSC Code कैसे पता करें
यदि आप अपने बैंक का IFSC code नहीं जानते और जानना चाहते हैं कि बैंक का IFSC code कैसे पता करें तो नीचे हमने कुछ आसान तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
- अपनी पासबुक के पहले पन्ने पर देखें उसमें आपको Account Number के नीचे IFSC code दिखाई देगा।
- यदि आपके पास चेक बुक है तो प्रत्येक चेक में आपको IFSC Code नजर आ जाएगा।
- आप गूगल सर्च कर सकते हैं जैसे यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक की पंतनगर शाखा में है तो आपको गूगल सर्च करना है “punjab national bank pantnagar ifsc code” या फिर “pnb pantnagar ifsc code” बस इतना करते ही पहले रिजल्ट में आपको अपने बैंक शाखा का IFSC code पता लग जाएगा।
यदि ऊपर दिए गए तरीकों से आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता नहीं लगा पा रहे तो आप चाहे कहीं भी हो जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसकी किसी भी शाखा में जाकर आप बैंक अकाउंट से आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
साथियों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि IFSC Codeक्या है (bank IFSC code in hindi) और साथ ही हम ने बताया कि IFSC Code का मतलब क्या होता है और बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें। सभी बातें और सुझाव हम और हमारी टीम द्वारा अच्छे से रिसर्च कर कर लिखा जाता है ताकि आपको अच्छा और सही चीजें पढ़ने को मिले।
यह भी पढ़ें:
- Net Banking क्या है
- Bank से कैसे Loan ले
- Amazon Pay ICICI Bank credit card कैसे बनाएं
- जाने EMI क्या होता है | No Cost EMI का मतलब