अगर आप ढूंढ रहे है की How to open blocked sites on google chrome तो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे Best Free VPN Chrome Extensions जिनकी मदद से आप कोई भी website unblock कर इस्तेमाल कर सकते हैं। vpn chrome एक सरल उपाय है block websites को access करने का। इस पोस्ट में बताए गए सारे Free VPN Chrome Extensions free और unlimited time के लिए है।
इंटरनेट का मजा तभी है जब आप पूरी तरीके से हर किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकें। हर कोई चाहता है कि उसे हर content की access मिले। लेकिन आप अगर किसी ऐसी जगह में रहते हैं जहां किसी तरह की website ban हो, तो ऐसे में उस website को access करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। तो इसी मुश्किल को दूर करने के लिए आप VPN (Virtual private network) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Table of Contents
Best Free VPN Chrome Extensions List
VPN Chrome Extensions के इस्तेमाल से ना केवल आप blocked sites को unblock और access कर पाएंगे बल्कि VPN आपको security भी प्रदान करता है जिसमें की hiding your IP address, internet access log और आपकी personal information शामिल है।
यह भी पढ़ें:
तो आपके internet uses को और भी आसान बनाने के हम लेकर आए हैं Best VPN Chrome Extensions list of 2021
1. Touch VPN – Free Chrome VPN Extension
the secure VPN proxy हमारी Free VPN Chrome Extensions लिस्ट में पहले नंबर पर आता है, क्योंकि यहां 100% फ्री और इस्तेमाल करने में आसान है। Touch free vpn के साथ आप किसी भी country की blocked sites को unblock कर सकते हैं। इसमें आप पूरी दुनिया के best servers (Sweden, United Kingdom, Denmark, France, United States, Netherlands, and Canada) से जुड़कर unlimited privacy और freedom का मजा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके कुछ खास features,
- Unlimited bandwidth – आप इस फ्री वीपीएन का इस्तेमाल बिना किसी डाटा बैरियर के कर सकते हैं।
- Unlimited traffic – टच वीपीएन में आपको ट्रैफिक की चिंता नहीं करनी है आप अनलिमिटेड डाटा सेंड और रिसीव कर सकते हैं
- Unlimited time – टच वीपीएन के साथ आपको अनलिमिटेड समय मिलता है तो आप हमेशा अपने आप को सुरक्षित और गुप्त रख सकते हैं।
Download- Touch VPN
2. SetupVPN – Lifetime Free VPN Chrome Extension
Lifetime Free VPN को अब तक 1,000,000+ users द्वारा डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा चुका है। साथ ही 38,169 user review के साथ यह Lifetime Free VPN security देने के लिए तैयार है। यदि आप अपने एरिया में अपने स्कूल कॉलेज या फिर गवर्नमेंट द्वारा ban की गई वेबसाइट को open करना चाहते हैं। तो SetupVPN Chrome Extension को इंस्टॉल करके आप एक क्लिक में उन सभी blocked sites को access कर पाएंगे।
.
इस Free VPN Chrome Extension को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बस फ्री एक्सटेंशन डाउनलोड करें, एक खाता बनाएं और हो गया काम! अब आप ऑनलाइन ट्रैकर्स के खिलाफ अपना स्थान बदल सकते हैं। और विभिन्न वेबसाइटों को आपकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने से रोक सकते हैं।
Download- SetupVPN
3. Hotspot Shield VPN – Best VPN For Chrome Browser
Free VPN Chrome Extensions की लिस्ट में जाना माना और विश्वसनीय वीपीएन है। अगर विश्वास की बात करें तो 2,000,000+ users द्वारा अब तक इस वीपीएन को इस्तेमाल किया जा चुका है। साथ ही Fast Company, Forbes, CNET, CNN और the New York Times जैसे बड़े ब्रांड द्वारा इस VPN पर विश्वास जताया गया है।
Hotspot Shield Free VPN proxy आपको आपके Chrome Browser और target website के बीच एक सुरक्षित और तेज वीपीएन कनेक्शन प्रदान करता है। यह आपकी वास्तविक जानकारी को गुप्त रख आपको प्रतिबंधित वेबसाइटों तक पहुंच प्रदान करता है। तो आप इस Free VPN Extension के द्वारा अपनी online journey को और भी आसान और सुरक्षित कर सकते हैं।
Download- Hotspot Shield VPN
4. Free VPN for Chrome – VPN Proxy VeePN
Free VPN Chrome Extension- VPN Proxy VeePN आपको देता है अनलिमिटेड बैंडविथ और अनलिमिटेड टाइम साथ ही 2500+ servers वर्चुअल जिसके द्वारा आप कोई भी प्रतिबंधित वेबसाइट को आसानी से ACCESS कर पाएंगे। Free VPN for Chrome का दावा है कि ऐसी कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन नहीं है जो इस फ्री वीपीएन के द्वारा ना एक्सेस की जा सके।
यदि दी गई किसी लोकेशन में आप कोई जानकारी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप आसानी से अपनी लोकेशन को बदल सकते हैं और डाटा एक्सेस कर सकते हैं।
VPN Proxy VeePN फ्री होने के साथ-साथ कुछ इसमें कुछ प्रीमियम फीचर भी उपलब्ध है जिनको आप थोड़े बहुत पैसे देकर एक्सेस कर सकते हैं लेकिन यकीन मानिए VPN Proxy VeePN के Free Version में इतने सारे फीचर्स उपलब्ध है कि आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी कि आप आसानी से फ्री में इस VPN Chrome Extension का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Download- VPN Proxy VeePN
यह भी पढ़ें:
5. Hola Free VPN For Chrome Browser
Hola Free VPN For Chrome – इस्तेमाल में बहुत ही आसान और सिंगल क्लिक वीपीएन है यानी कि आप बस एक क्लिक में अपने वीपीएन को अपने ब्राउज़र से कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी लोकेशन को चेंज कर सकते हैं। होला फ्री वीपीएन आपको यह सुविधा देता है कि आप अपनी निजी जानकारी छुपा सके जैसे कि, आपका IP Address, लोकेशन, और आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री।
अगर आप अपने क्रोम ब्राउजर के लिए 100% Free VPN Extension को ढूंढ रहे हैं तो आप इस Free VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं। यो वीपीएन हमारी Free Chrome VPN Extensions list में और भी चार चांद लगाता है।
हमने और हमारी टीम द्वारा उपयोग किए गए Free VPN Chrome Extensions आपके साथ साझा किए पर आप से यह गुजारिश है कि कभी भी इन फ्री वीपीएन का इस्तेमाल गलत चीजों को एक्सेस करने के लिए ना करें। जाहिर सी बात है अगर कुछ वेबसाइट और डाटा आपकी गवर्मेंट और स्कूल कॉलेज द्वारा ब्लॉक किया गया है तो उसका कोई कारण होगा। जानबूझकर ऐसे डाटा को एक्सेस करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है, खतरनाक से हमारा मतलब आपकी प्राइवेसी किसी गलत हाथों में भी जा सकती है।
तो इन वीपीएन का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरी हो और पर्सनल कंप्यूटर में वीपीएन का इस्तेमाल कर कोई भी blocked sites को unblock की कोशिश ना करें। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Free Chrome VPN Extensions list में से किसी वीपीएन का इस्तेमाल करना है तो अलग से किसी कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करें।
Free VPN Chrome Extensions से संबंधित FAQs
Best Free VPN Chrome Extension कौन सा है?
हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से आप कोई भी Free VPN Chrome Extension का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Touch VPN – Free Chrome VPN Extension
2. SetupVPN – Lifetime Free VPN Chrome Extension
3. Hotspot Shield VPN – Best VPN For Chrome Browser
4. DotVPN Free VPN For Chrome
5. Hola Free VPN For Chrome Browser
क्या Free VPN सुरक्षित है?
Free VPN वैसे तो बहुत सारे प्रीमियम फीचर फ्री में देता है और फ्री वीपीएन का काम आप की लोकेशन को बदलना होता है इसके अलावा आपका Free VPN Chrome Extension आप को और कोई सुरक्षा नहीं देता।
Free VPN क्या होता है?
VPN आपकी एक तरह की VIRTUAL IDENTITY है, जो यह नहीं पता लगने देता कि यूजर किस स्थान से डाटा एक्सेस कर रहा है।
Google Chrome में blocked sites कैसे open करें?
आप किसी भी Free VPN Chrome Extension का इस्तेमाल करके blocked sites को open और access कर पाएंगे। फ्री क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन की लिस्ट हमारी वेबसाइट में मिल जाएगी जानकारी के लिए क्लिक करें- Free VPN Chrome Extensions List