[Download] Windows 11 ISO 32/64 Bit- Update, Features & Release Date

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने windows launch event में WINDOWS 11 release date और features से पर्दा अब खुद उठा दिया है, तो आपको इस पोस्ट में Windows 11 सम्बंधित सभी updates, features, installation, windows size, windows 11 free download link और भी विंडोज 11 से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। वैसे तो Windows 11 कुछ टाइम पहले leak हो गई थी लेकिन leaked windows 11 में वह सारे official features शामिल नहीं थे, जिन्हें विंडोज ने अभी अपने लांच इवेंट में खुद बताया था.

Windows 11 Download Free

तो दोस्तों, इस windows 11 Update के साथ आपका एक्सपीरियंस और भी स्मूद और इजी हो गया है, क्योंकि new windows 11 download और install करने के साथ ही आपको नजर आएगा की new windows 11 में बहुत सारे बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें से windows 11 look और windows 11 theme को पूरी तरह से बदल दिया गया है. तो आये point to point बात करते है,

Windows 11 Download ISO 32 64 bit File- Hindi Technical
Windows 11- Hindi Technical

Windows 11 ISO File Download

जैसे ही माइक्रोसॉफ्ट में Windows 11 के बारे में बताया तब से ही बहुत से user Windows 11 download link और windows 11 iso 32/64 bit ios file डाउनलोड लिंक इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं. तो आपको बता दूं कि अभी Win11 official download link माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शेयर करी गई है, और आप microsoft official website से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

विंडोज 11 32-bit और 64-bit दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध होगी, आप अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार windows की 32 बिट ओर 64 बिट ISO file download कर सकते हैं

Windows 11 32/64 Bit Looks

विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट का latest OS (operating system) है जिसे 11 Window update भी कह सकते हैं. समय के साथ साथ माइक्रोसॉफ्ट अपने OS में UPDATE करते आया है,

नयी विंडोज 11 के साथ आप अपने कंप्यूटर को नया Look दे सकते हैं, साथ ही अपने पसंदीदा लोगों, समाचारों, गेमों और अन्य चीजों से जुड़ने के नए तरीकों को आसानी से शुरू कर सकते हैं.

Windows  11 Minimum System Requirements

  • CPU: 1-GHz or faster with 2 or more cores on a 64-bit processor.
  • 4GB of RAM
  • 64GB of storage
  • UEFI BIOS with Secure Boot
  • TPM 2.0
  • 9-inch or larger screen with 720p resolution
  • Internet connectivity and an MS account. No offline installs.
  • GPU compatible with DirectX 12

वैसे तो अगर आप अभी Windows 10 चला रहे हैं तो आपको Windows 11 में कोई खास System Upgrade करने की जरूरत नहीं है, हां अगर आपको और smooth Experiance की जरूरत है तो आप microsoft द्वारा ऊपर दी गई windows 11 minimum system requirements के अनुसार अपने सिस्टम को अपग्रेड कर सकते हैं या फिर नया सिस्टम खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने बजट को सेट कर सकते हैं.

विंडोज 11 डाउनलोड कैसे करें- How To Download Windows 11

यदि आप Windows 11 Release Date से पहले New Windows को चलाना चाहते हैं तो उसको लिए उसके लिए आपको विंडो 11  के leaked version को डाउनलोड करना होगा उसको डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

Windows 11 Direct Download Link: Windows 11 Download ISO File

Windows 11 ISO File Download Link: Windows 11 ISO File Mirror 1

Windows 11 ISO File Size

अगर हम कुछ समय पहले लीक हुए Windows 11 के अनुसार बात करें तो Windows 11 ISO file size 4.5GB से 4.9GB था, लेकिन leaked Microsoft Windows 11 में बहुत सारे features की कमी थी जो कि आपको Official version में देखने मिलेंगे. तो अब इस नए अपडेट के साथ Win11 ISO file का size 6GB हो गया है.

Windows 11 कैसे चलाएं ? How to install Windows 11 ISO file

  • ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से विंडोज 11 आईएसओ फाइल डाउनलोड करें
  • अब आप को कम से कम 16GB पेनड्राइव की जरूरत पड़ेगी
  • पेन ड्राइव को bootable बनाने के लिए Rufus सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें- Dowload
  • Rufus को इंस्टॉल करें और open करें वहां डाउनलोड की गई windows 11 iso file को select करें
  • स्टार्ट बटन में क्लिक करें और wait करें
  • कुछ समय बात आपकी पेनड्राइव विंडो 11 bootable flashdrive बन जाएगी
  • अपने पीसी/लैपटॉप को restart करें और bootable key press करें
  • Click On Install Now
  • Install होने पर अगर आपसे Key मांगे तो “I I don’t have a registration key” पर क्लिक करें और आगे बढ़े
  • विंडो partition करें और installation processs को पूरा होने दें

बस इन कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप विंडो 11 को से अपने पीसी लैपटॉप को अपडेट कर सकते हैं और नई Windows का मजा ले सकते हैं.

Windows 11 Features/Updates

  • विंडोज 11 में सारे icons को बदल दिया गया है जिससे आपको विंडो और भी attrective लगेगी.
  • विंडोज मैं सारे transitions को और भी smooth और latest कर दिया गया है.
  • Windows 10 के मुकाबले 11 Windows में आपको touch से system operate करना और भी आसान होगा.
  • मोबाइल की तरह ही विंडो में windows 11 Dark mode और kight Mode मिलेंगे।
  • हर एक एप्लीकेशन में round edges करने के साथ-साथ अब हर एक एप्लीकेशन का user interface और भी शानदार लगता है.
  • बहुत सारे Widgets आपके काम को और भी आसान करेंगे।
  • नई विंडो 11 में आपको Split Scrreen और Multitasking का feature भी मिलेगा.

Hindi Technical Q&A

Q.1 Windows 11 Free or Paid?

विंडोज 11 सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है आप विंडो की ऑफिशियल वेबसाइट से आईएसओ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Buy Windows 11 Online ?

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार windows 11 buy करने के लिए आप, Official Microsoft वेबसाइट और भी कुछ दी हुई Third Party Stores जैसे कि अमेज़न, वॉलमार्ट, BestBuy से खरीद सकते हैं.

New Windows 11 वाले pc की कीमत कितनी है?

Minimum sysytem requirements से  जितने ऊपर की तरफ जाएंगे आपके PC की कीमत उतनी ही ज्यादा हो जाएगी।

यह कैसे चेक करें कि मेरा pc windows 11 compatible है?

आपका PC windows 11 compatible है या नहीं, – Click Here to download and run the PC Health Check app

यह भी पढ़ें:

इस article के माध्यम से हमने कोशिस की है की आपको  Win11 के बारे में सारी जानकारी मिल सके जैसे की Windows 11 डाउनलोड लिंक, Windows 11 System requirement & Featuresऔर Windows 11 Download करने का तरीका।

अगर आपको अभी भी हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को लेकर कोई भी doubts हैं या आप  कुछ सुधार चाहते हैं तो आप निचे comments लिख  सकते हैं, हमारी पूरी कोशिस रहेगी की हम आपकी सारी doubts clear कर पायेंगें। धन्यवाद् ♥

Leave a Comment