आज हम इस पोस्ट में Instagram Id Kaise Banaye इस बारे में विस्तार पूर्वक करने वाले हैं। Instagram चर्चा में है क्योंकि social media hub बन चुका है जिसके जरिए लोग पैसे भी कमा रहे हैं। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपने जरूर इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा और अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को नीचे तक जरूर पढ़ें। अंत तक आप बहुत बेहतर से जान जाएंगे कि आप अपना Instagram ID Kaise Banaye.
Table of Contents
instagram id kaise banaye – इंस्टाग्राम account कैसे बनाये
इंस्टाग्राम ki id बनाने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प (options) उपलब्ध है जैसे कि आप email id से instagram id बना सकते हैं। इसके अलावा Facebook और मोबाइल नंबर के जरिए भी instagram ki id kaise banti hai जान सकते हैं।
Instagram id kaise banate hai जानने के लिए नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें और steps के अनुसार कार्य करें। तो चलिए जानते है instagram id kaise banaye?
Instagram id kaise banaye (3 तरीके)
दोस्तों हम आपको बड़ी आसानी से instagram ki id kaise banti hai बताएंगे, आप इनमें से किसी भी एक तरीके को अपनी सुविधा अनुसार अपनाकर अपना नई new instagram account बना सकते हैं।
- Mobile number se instagram ki id kaise banaye.
- Email id se Instagram account kaise banaye.
- Facebook se इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं।
चलिए एक-एक करके इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनती है जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें-
- (Live) Instagram Par Follower Kaise Badhaye
- Instagram reels कैसे डाउनलोड करे | इंस्टाग्राम से वीडियो गैलरी में कैसे Save करें?
#Steps- Mobile number se instagram ki id kaise banaye
यदि आप अपने सिम कार्ड के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम में आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आपकी इंस्टाग्राम की आईडी बन कर तैयार हो जाएगी और आप उसे आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
Instagram ID बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
#1. Instagram App डाउनलोड करें
सबसे पहले, आपके पास Instagram ऐप इंस्टॉल होना चाहिए। यदि नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार (यदि आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो google play store से और ios इस्तेमाल करते हैं तो app store से) instagram app डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इंस्टाग्राम का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं,
#2. Instagram SignUp करें
इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड होने के बाद आपको इंस्टाग्राम app के आइकन में क्लिक करके app को open करना है। इंस्टाग्राम को खोलते ही आपको 2 Options(विकल्प) दिखाई देंगे (नीचे पिक्चर में देखें)
- विकल्प 1- Continue As Facebook Account
- विकल्प 2- Sign Up With Email Address or Phone Number
आपको विकल्प 2 (Sign Up With Email Address or Phone Number) पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन के द्वारा ही आप mobile number से instagram ki id bana पाएंगे।
#3. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
इस स्क्रीन पर आपको २ Tab दिखाई देंगे, Phone और Email. क्योंकि आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाना है तो इसके लिए आपको Phone पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज कर “Next” पर क्लिक करना होगा।
#4. मोबाइल नंबर Verify करें (OTP के माध्यम से)
दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके लिए SMS द्वारा प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और फिर से “Next” ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आप अगली स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।
#5. Name और Password भरें
अब आपको अपना पूरा नाम (Full Name) और पासवर्ड (नया पासवर्ड जो आप अपने इंस्टाग्राम आईडी के लिए बनाना चाहते हैं) उसे भरना होगा।
उदाहरण के लिए, पूरा नाम- Satyam Panda और पासवर्ड- Hinditechnical123@
आप इस तरह से कोई भी पासवर्ड सेट कर सकते हैं जिसको आपको याद रखना अनिवार्य है क्योंकि इसकी आवश्यकता बाद में जब भी आप अपना instagram account login करेंगे तो उस समय पड़ेगी।
instagram ka password से कैसे सेट करें?
- कम से कम एक Alphabet capital letter (जैसे कि H ) instagram password में होना चाहिए।
- आप small letter (जैसे कि inditechnical) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एक special character (जैसे कि @, #, $, & ) आपके पासवर्ड में शामिल होना चाहिए।
- 1 या उससे अधिक नंबर (जैसे 1, 2, 3) का इस्तेमाल करें।
- आपका पासवर्ड कम से कम 8 शब्दों का होना चाहिए।
पासवर्ड ऐड करने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- continue and sync contact – इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर में से हुए contact (phone number) को इंस्टाग्राम चेक करेगा और यदि उनमें से कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाया हुआ है उस अकाउंट को आपके सामने दिखाएगा। जिसके बाद आप शुरुआत से ही अपने जानने वालों को इंस्टाग्राम में ऐड (Follow) कर सकते हैं।
- Continue without Sync contact – यदि आप किसी को भी फॉलो नहीं करना चाहते तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
#6. Add your Birthday (अपनी जन्मदिन भरें)
आपको अपने जन्मदिन की तारीख (date), महीना(Month) और साल(Year) भरना है और उसके बाद नीचे “Next” बटन पर क्लिक करना है।
#7. UserName का चुनाव करें
इस स्क्रीन में आपको आपका यूजर नेम दिखाई देगा। यूजरनेम वह instagram ki id होती है जिसकी मदद से कोई आपको इंस्टाग्राम में ढूंढ सकता है और इस userid का इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम में लॉग इन करने के लिए भी कर सकते हैं।
यदि आप इंस्टाग्राम द्वारा दिए गए username को बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन “Change Username” पर क्लिक करके आसानी से अपने मनपसंद username को निर्धारित कर सकते हैं।
लेकिन आपके द्वारा बदला गया username instagram में उपलब्ध होना चाहिए। उपलब्ध से हमारा मतलब है कि जो username आप बनाना चाहते हैं वह किसी और ने ना बनाया हो तभी आप उस username को इस्तेमाल कर पाएंगे।
#8. अपने दोस्तों, सेलिब्रिटी को ऐड करें
यदि आप इस स्टेप तक पहुंच गए हैं तो अब आपका जो सवाल था कि instagram id kaise banaye (how to create instagram account free) उसका जवाब शायद आपको अच्छी तरह से मिल गया है।
इस पेज पर पहुंचते ही आप यदि किसी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलो करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति को “Find Friends” पर क्लिक करके उस व्यक्ति का “username” डालकर उसे ढूंढ कर फॉलो कर सकते हैं।
और यदि आप किसी को भी फॉलो नहीं करना चाहते तो सीधे “Skip” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
#9. अपना Instagram Profile Photo लगाएं
अंत में आपको अपना instagram profile photo अपनी id में DP (display picture) add करना होगा। हम उस फोटो की बात कर रहे हैं जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लोगों को दिखाई देगा।
यदि आप अपना फोटो इंस्टाग्राम प्रोफाइल में नहीं लगाना चाहते तो “Skip” ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप का इंस्टाग्राम अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है। अब आप इसको जिस तरह से चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि दोस्तों को follow करें, Reels देखें, अपनी फोटोज अपलोड करें, इंस्टाग्राम में reels बनाएं या फिर अपने बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करें।
#Steps- Email id se instagram id kaise banaye
कुछ व्यक्ति नहीं चाहते कि वह अपना मोबाइल नंबर इंटरनेट पर किसी भी तरह का अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल करें फिर चाहे वह इंस्टाग्राम ही क्यों ना हो। इसलिए हमने Email id se instagram ki id kaise banti hai यह भी बताना उचित समझा।
दोस्तों अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो भी आप अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। ईमेल आईडी के माध्यम से instagam me account banana ठीक उसी प्रकार है जिस तरह से हमने आपको पहले Mobile number se instagram ki id kaise banti hai स्टेप बाय स्टेप समझाया था।
तो चलिए बिना किसी देरी के सीखते हैं new instagarm id kaise banaye ईमेल आईडी के माध्यम से,
#1 और #2 ठीक उसी तरह फॉलो करें जैसे ऊपर बताए गए हैं, इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और Sign Up With Email Address or Phone Number पर क्लिक करें।
#3. अपना E-Mail Id दर्ज करें
आपको 2 ऑप्शन Tab दिखाई देंगे, Phone और Email. क्योंकि आपको अब ईमेल के माध्यम से इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं जानना है तो इसके लिए आपको Email पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको अपना Email Address दर्ज कर “Next” पर क्लिक करना होगा।
#4. Email Id Verify करें (Verification Code के माध्यम से)
आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से एक वेरिफिकेशन कोड (verification code) आएगा उस कोड(verification code) को आपको नीचे खाली बॉक्स में भरना है फिर “Next” ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आप अगली स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।
अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद आपको Step #5 से लेकर Step #9 तक ठीक वही स्टेप्स फॉलो करने हैं जो मैंने आपको Mobile number se instagram ki id kaise banaye के स्टेप्स में समझाया था।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से बस 5 मिनट में अपने मोबाइल से insagram ki id banana जान गए होंगे।
#Steps- Facebook se इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं
यदि आप फेसबुक अकाउंट रखते हैं तो आप इंस्टाग्राम में आईडी सिर्फ 2 मिनट में बना सकते हैं इसके लिए आपको ना मोबाइल नंबर की आवश्यकता है ना ही ईमेल आईडी की।
Facebook se instagram ki id बनाने के लिए आपके पास केवल फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और फेसबुक लॉगिन करके आसानी से इंस्टाग्राम की आईडी अपने फोन में बनाएं।
फेसबुक के माध्यम से इंस्टाग्राम में साइन अप करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:
#1. इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
#2. इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड
इंस्टाग्राम एप को खोलें, आपको signup करने के लिए तीन विकल्प दिखाए जाएंगे विकल्प 1 “Continue As Facebook Account” विकल्प 2 “Sign Up With Email Address or Phone Number” और विकल्प 3 यदि आपका “पहले से ही खाता है? “Login”। यहां, “Continue As Facebook Account” विकल्प का चयन कर आगे बढ़े।
#3. फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करें
अब आपसे आपके फेसबुक अकाउंट के लॉगिन करने के लिए पूछा जाएगा। यदि आपने अपने फेसबुक ऐप में लॉग इन नहीं किया है तो अपने फेसबुक लॉगिन डीटेल्स (यानी अपना ईमेल ID और पासवर्ड) को दर्ज करें। जिससे कि आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
#4. अपनी निजी जानकारी दर्ज करें
फेसबुक लॉगिन करने के बाद, आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने के लिए पूछा जाएगा इस प्रोसेस में आप अपना नाम, username, पासवर्ड और अपनी फोटो जैसी जानकारी देख सकते हैं और उसमें अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव भी कर सकते हैं।
इतना करते ही आपका instagram id बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं और अपने फेसबुक फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Instagram ID Kaise Banaye (How to create new Instagram account) बेहतर तरीके से समझ आई होगी। मैंने बहुत प्रयास किया कि आपको सरल से सरल तरीके से समझाऊं की instagram ki id kaise banti hai शायद इस वजह से यह पोस्ट काफी लंबा भी हो गया है।
यह भी पढ़ें-
- [Working] Instagram Private Account की Post कैसे देखें
- Instagram Account Delete/Deactivate कैसे करें permanently
- [2 मिनट में] Twitter account कैसे बनाये | How to make twitter account in Hindi
यदि आप यह पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ें तो आपको समझ आएगा कि हमने Instagram ke account banane के विभिन्न तरीकों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताया है। आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बना सकते हैं।