Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale– हेलो दोस्तों, आज के इस आधुनिक दौर में सभी लोगों के पास एटीएम कार्ड है, पर हर व्यक्ति अपने पास एटीएम कार्ड नहीं रखता, वह उसे संभाल कर अपने घर पर रखता है। लेकिन यदि आप अपने एटीएम कार्ड के बिना पैसा निकालना चाहे तो अब आप ऐसा कर सकते हैं।
आपको अपने एटीएम कार्ड को अपने पास रखने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप अपना एटीएम कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं या फिर आप अपने एटीएम कार्ड को अपने साथ रखते हैं, तो आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि:- खो जाने का और टूट जाने का डर।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमने तरीका खोजा है जिसमें आप बिना ATM के पैसे कैसे निकाले जान सकते हैं। आप यह तरीका जान लेंगे उसके बाद आपको ATM कार्ड को अपने पास रखने की कोई जरूरत नहीं होती। आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिसके द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड के बिना भी पैसे निकाल पाएंगे।
Table of Contents
किसी भी बैंक से Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale
यदि आपके पास एटीएम कार्ड है और पैसे निकालना नहीं जानते तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल के माध्यम से समझाया है कि ATM card से पैसे कैसे निकाले | SBI, PNB, ICICI, BOB, BOI ATM Card Process
जो स्टेप्स आपको नीचे बताए हैं, आप उनको ध्यान पूर्वक पढ़ कर अपने ATM से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है और इसके अंदर आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, आप बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकाल सकते हैं।
SBI ATM से बिना ATM CARD के पैसे निकालने का तरीका
यदि आप लोग एसबीआई (स्टेट बैंकऑफ इंडिया) के कस्टमर है और आपके पास एसबीआई का Bank Account है, तो आप बड़ी ही आसानी से बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता, बस आपके पास अपना फोन होना चाहिए और उसके अंदर आपको एसबीआई की YONO एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है
आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं, उनको पालन करना है। और इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग किए बिना पैसे निकाल पाएंगे।
Step 1- सबसे पहले आपको YONO एसबीआई एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है – DOWNLOAD APP
Step 2- अब इसके अंदर आपको अपनी यूजर ID और नेट बैंकिंग के Password को सेट करना है.
Step 3- जब आप यह सब कर लेंगे, तो आपको इसके अंदर Login पर क्लिक करना है.
Step 4- इसके बाद आपको Yono Cash के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5- ATM से पैसे निकालने के लिए अब आपको एटीएम के एक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6- अब आपको जितनी धनराशि निकालनी है, वह इसके अंदर डाल देनी है.
Step 7- अब आपके सामने 6 नंबर का PIN जनरेट हो जाएगा, वह आपको एटीएम से पैसे निकालते समय प्रयोग करना है.
Step 8- अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना है.
Step 9- आपके सामने I Agree का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है.
Step 10- आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन के पास जाना है और वहां पर Yono कैश पर क्लिक करके, अपने पैसे को निकाल लेना है.
Step 11- पैसे निकालने के लिए आपके पास यूजर पासवर्ड और जो अब PIN जनरेट हुआ है, वह दोनों होने चाहिए.
तो इस प्रकार यदि आपके पास एसबीआई का अकाउंट और एटीएम है, तो आप SBI में बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हैं. बस आपके पास मोबाइल फ़ोन और उसमे YONO app होनी चाहिए।
लेकिन यदि आपका बैंक अकाउंट अन्य किसी बैंक में है जैसे की PNB, HDFC, ICICI, BOB तो उसके लिए भी हमने बताया है की किस प्रकार से आप किसी भी बैंक अकाउंट से बिना ATM के पैसे कैसे निकालें। तो इस तरह से आपको एटीएम की जरूरत नहीं होगी और आप किसी भी एटीएम मशीन से बिना एटीएम Card के पैसे निकाल पाएंगे।
(For All Bank Account) किसी भी ATM के बिना एटीएम मशीन से पैसे निकाले
आप चाहे किसी भी बैंक अकाउंट का प्रयोग करते हो या आपके पास किसी भी बैंक का ATM हो, आप उसका बिना प्रयोग किए भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे। इस तरीके से आपको SBI के अलावा अन्य बैंक से भी आसानी से पैसे निकल पाएंगे। तो चलिए आपको दिए गए कुछ Steps का पालन करना होगा और फिर आप बड़ी ही आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे, यह स्टेप्स इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको Bank के अंदर अपनी रजिस्ट्रेशन करानी होगी, आप इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करके भी यह कर सकते हैं.
- जब आपकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी, तो आपको 4 अंक का MPIN मिलेगा.
- अब आपको अपने बैंक से जुड़ी Application को अपने फोन में डाउनलोड करना है.
- जब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए, तो इसके अंदर आपको अपना MPIN डालना है.
- इसके अंदर आपको एक card less withdrawal का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको उतनी राशि इसके अंदर डाल देनी है, जितनी आपको जरूरत है.
- उसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है.
- सम्मिट पर क्लिक करते ही, बैंक आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक Password भेजेगा.
- इस पासवर्ड का प्रयोग करके आपको एप्लीकेशन से एक दूसरा पासवर्ड जनरेट करना है.
- अब आप एटीएम मशीन के पास जाकर Cash On Mobile के ऑप्शन को चुने.
- अब आपको एटीएम मशीन के अंदर आपके द्वारा जनरेट पासवर्ड और अस्थाई पासवर्ड दोनों को डाल देना है.
- इसके बाद आपको Cash के रूप में रकम मिल जाएगी.
तो इन सभी Steps का पालन करके, आप बिना ATM CARD के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. यह जरूरी नहीं होता कि, आप के पास किस बैंक का एटीएम है या आपका बैंक अकाउंट कौन सा है, आपको बस इन स्टेप्स का पालन करना है। यह सब करना बिल्कुल सुरक्षित होता है जिसमे आपको security को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी और आप बड़ी ही आसानी से ATM से पैसे निकाल पाएंगे।
बस आपको सावधानी रखकर इन स्टेप्स का पालन करना है और आपको अपने पासवर्ड को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है। अन्यथा कोई और व्यक्ति इस पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप के एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
यह भी पढ़ें:
- बैंक का IFSC Code क्या है कैसे पता करे | What is Bank ifsc code in Hindi
- Bank से कैसे Loan ले | आसानी से बैंक Loan लेने का तरीका
- PhonePe पर Account कैसे बनाये in Hindi
- [Free Apply Online] Amazon Pay ICICI Bank credit card कैसे बनाएं
- (Apply Online) Slice credit card क्या है?| Slice लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
Conclusion- bina atm ke bank se paise kaise nikale
आज के इस आर्टिकल के अंदर, मैंने आपको बताया कि, आप बिना ATM कार्ड के किसी भी बैंक से पैसे कैसे निकाले। आशा करते हैं ऊपर दिए गए स्टेप को आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। हमने आपको एसबीआई से भी पैसे निकालने का तरीका बताया और अन्य सभी बैंक से आप बिना एटीएम कैसे पैसे निकाल सकते हैं वह तरीका भी बताया।