UPI for featured phone– अगर आपके पास इंटरनेट नहीं होता है या आपके पास छोटा कीपैड वाला मोबाइल फोन है तब भी आप UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप बिना इंटरनेट के यूपीआई का इस्तेमाल करके आप बैलेंस चेक कर सकते हैं और कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते ही है और यह भी जानते होंगे कि यूपीआई क्या होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता है तो किसी भी तरह की ऑनलाइन मनी ट्रांसफर apps जैसे- googlepay, phonepe, पेटीएम भी काम नहीं करती।

ऐसे में यदि हमें किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो तो बिना Internet के पैसे कैसे transfer करें मोबाइल से तो ऐसा हम कैसे कर सकते हैं यही हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं लेख को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिसके बाद आप भी ऐसा कर पाएंगे।
Table of Contents
मोबाइल से बिना Internet के पैसे कैसे transfer करें
RBI ने ऑनलाइन पेमेंट को लेकर एक नया upi payment फीचर launch किया है जिसका नाम है 123PAY UPI अब इस feature से बिना इंटरनेट के किसी भी फीचर फोन से किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं, बैलेंस को चेक कर सकते हैं, अपने अकाउंट को manage कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
इस सर्विस को यूज करने के लिए गवर्नमेंट ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिससे कॉल करके आप सभी चीजें कर सकते हैं तो आज की इस वीडियो में हम इसी सर्विस को यूज करके देखने वाले हैं कैसे हम इस सर्विस को यूज करना है।
आज हम hinditechnical.in के इस पोस्ट में आपको बिना इंटरनेट के यूपीआई यूज़ करने का कंपलीट प्रोसेस बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले तो निचे दिए IVR numbers को डायल करना है और उसके बाद दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
123PAY से बिना internet पैसे transfer करने का तरीका
स्टेप-1 अपने मोबाइल से tollfree नंबर 08045163666 या 08045163581 dial करें।
स्टेप-2 अब अपनी भाषा को चुनें (उदाहरण के लिए हिंदी के लिए 1 और इंग्लिश के लिए 2 का बटन दबाएं)।
स्टेप-3 नीचे आपको select photo का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको वह फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसे आप compress या फोटो size कम करना चाहते हैं।
स्टेप-4 उसके बाद resize बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 अब अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें।
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए 1 दबाएं।
- अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 2 दबाएं।
- मोबाइल रिचार्ज करने के लिए 3 दबाएं।
- # दबाए अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए।
स्टेप-6 अब यदि आप पहली बार इस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना सेटअप करना पड़ेगा। इसके लिए आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी जैसे बैंक का नाम, और आपको अपना अकाउंट कंफर्म करने के लिए 1 बटन दबाना है।
स्टेप-7 आपको अपना यूपीआई पिन बनाना होगा जो कि 4 अंकों का होता है। (यदि आपके पास यूपीआई पिन है तो आपको नया यूपीआई पिन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी)
स्टेप-8 आप मोबाइल नंबर और खाते नंबर दोनों के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं।
- मोबाइल नंबर में पैसे भेजने के लिए 1 दबाएं।
- खाते नंबर के माध्यम से पैसे भेजने के लिए 2 दबाएं।
स्टेप-9 आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसमें आपको पैसे ट्रांसफर करने।
स्टेप-10 आपको उस नंबर से जुड़े सभी अकाउंट के बारे में बताया जाएगा आपको इस ऐप में पैसे भेजने हैं उसे चुनना होगा जैसे, phonepe, paytm और bhim ऐप।
स्टेप-11 अब आपको वह amount दर्ज करें जितना आप पैसा भेजना चाहते।
स्टेप-12 आपको अपना UPI PIN दर्ज करना होगा।
बस इतना करते ही आपका पैसा बिना इंटरनेट के दूसरे अकाउंट में ट्रांसफ़र हो जाएगा।
Conclusion:
तो दोस्तों, इतन आसान है keypad phone से without internet पैसे transfer करने का तरीका। हमने आपको बताया की किस तरीके से आप मोबाइल से without internet money ट्रांसफर कर सकते है।
हमने जो आपको ऊपर किये गए स्टेप्स में पैसे transfer करने वाले tollfree नंबर बताये है आप उनपर फ्री में कॉल कर के बिना इंटरनेट रिचार्ज के भी छोटे बड़े या फिर smartphone से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
FAQs: बिना इंटरनेट money ट्रांसफर से सम्बंधित
without internet पैसे भेजने वाला नंबर
tollfree नंबर 08045163666 या 08045163581 dial करे बिना इंटरनेट पैसे भेजने के लिए।
क्या बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकते है।
जी हां, 123pay का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे- without internet के पैसे ट्रांसफर करें
कीपैड फोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
कीपैड वाले feature phone से आप tollfree नंबर 08045163666 या 08045163581 पर कॉल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि बिना(without) internet के पैसे कैसे ट्रांसफर करें।
यह भी पढ़ें:
- WhatsApp Payment क्या है | WhatsApp UPI
- e-RUPI क्या है | How to use e-RUPI digital payment system
- Net Banking क्या है | नेट बैंकिंग कैसे करें पूरी जानकारी
- New मोबाइल से पैसे कमाने वाला Apps