[Play] Google Word Coach Quiz : इंग्लिश सीखें Word Coach Google से

word coach quiz gameGoogle Word Coach kya hai | Google Word Coach kaise Open kare

गूगल वर्ड डिक्शनरी में “Google Word Coach Quiz” नाम की एक नई Multiple Choice Word Coach Quiz की सुविधा जोड़ी गयी है, तो अगर आपको गेम खेलकर आसानी से English सीखनी है तो Google आपको Word Coach Quiz Game के माध्यम से ये सुविधा भी देता है.

Google Word Coach Hindi में सीखें और खेलें

जब भी आप Google Search करते हैं “गूगल वर्ड कोच” के बारे में तो आपको Search Result में सबसे पहले एक Word Quiz दिखाई देता है जिसमें आपको English में एक प्रश्न पूछा जाता है और आपको नीचे दिए गए दो Options में से सही Option को Select करना पड़ता है जिसके लिए गूगल आपको Score भी देता है. जैसा कि किसी भी तरह का गेम अगर आप खेलते हैं तो उसमें आपको ज्यादा देर तक खेलने के लिए और सही से खेलने के लिए score दिया जाता है.

google word coach hindi technical
Google Word Coach – Hindi Technical

क्या Word Coach Google Quiz में English सीख  सकते हैं?

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि गेम खेलकर इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं तो हम आपको बता दें google word coach highest score 600360 Points का है जो Anshul Gawande नाम के व्यक्ति का है. तो आप समझ सकते हैं कि वह व्यक्ति अपना कितना समय अपनी English को Improve करने के लिए देता होगा और बेशक ही उसको रिजल्ट भी मिला होगा.

Google Word Coach के बारे में Google का कहना है:

This amazing feature of Google Word Coach has been added below the Google dictionary and translate boxes of Google Search. When you search for any word – meaning in Google, you can see the Word Coach game below the dictionary or translate box. Or When you Type the “Word Coach” in Google It appears.

कैसे ? Play Google World Coach Quiz Online

अगर आप गूगल में ये ढूंढ रहे है की गूगल वर्ड कोच गेम कैसे खेले (How to open google word coach quiz game) तो आपको बता दूँ की आपको इसके लिए कोई स्पेशल गूगल वर्ड कोच लिंक की जरुरत नहीं है.

निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

  • आपको google.com में जाकर आप SEARCH करना है ⇒ google word coach, google word coach game या word coach
  • सर्च बार के निचे एक बॉक्स आएगा जिसमे आपको लगातार 5 प्रश्न दिए जायँगे।
google-word coach hindi technical
  • प्रत्येक प्रश्न के दो विकल्प रहते है प्रश्न के अनुसार जो विकल्प आपको सही लगता है क्लिक कर उसको आप चुन सकते है,
  • सही विकल्प चुनने पर आपके चुनाव पर हरा रंग होगा और गलत पर लाल रंग,
  • साथ ही ऊपर दाएं कोने में आपका SCORE भी दिखाया जाता है.
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर आपको कुछ points दिए जाते हैं. (word coach Score Points प्रत्येक प्रश्न की कठिनता पर निर्भर करता है.)
  • गलत उत्तर देने पर आपको कोई भी गूगल वर्ड कोच स्कोर पॉइंट्स नही मिलेंगे और ना ही आपके स्कोर से पॉइंट्स काटेंगे।

क्या आपको पता है ? google word coach highest score600360 Points का है जो Anshul Gawande द्वारा शेयर किया गया था.

गूगल वर्ड कोच किसने और क्यों बनाया गया है ?

दुनिया के number one search engine google ने ही इस word coach quiz game को बनाया। इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्युकी जब गूगल ने अपने search results पर शोध किया तो गूगल ने पाया की लोगों द्वारा “How to learn English” को बहुत ज्यादा खोजा जा रहा था, तो गूगल ने अपने उपभोक्ताओं की आसानी के लिए इस word coach quiz game को बनाया।

गूगल वर्ड कोच डाउनलोड लिंक – how to download google word coach?

  • (.Apk) Google word coach android Application Download
  • (.ios) Google word coach apple IOS Application Download
  • (.exe) Google word coach windows software Download

गूगल vocabulary quiz game word coach Hindi अभी तक किसी प्रकार के एप(app) या सॉफ्टवेयर (software )में उपलब्ध नहीं है. आप अभी केवल मोबाइल फ़ोन ब्राउज़र(Browser) का इस्तेमाल कर के गूगल वर्ड कोच quiz का इस्तेमाल कर सकते हैं,(ऊपर दिए गए steps follow करें)

#नोट – वर्ड कोच quiz खेलने के लिए केवल मोबाइल का इस्तेमाल करें आप इसे लैपटॉप या कंप्यूटर में नही देख सकते है।


Google Word Coach Game quiz से सम्बंधित FAQs

गूगल वर्ड कोच में sign up करना पड़ता है?

जी नहीं, आपको वर्ड कोच quiz play करने के लिए किसी भी तरह का कोई account/sign up करने की जरुरत नहीं है.

क्या वर्ड कोच गूगल गेम खेलने से पैसे मिलते है?

जी नहीं, आपको पैसे तो नहीं मिलते पर हाँ इस गूगल वर्ड कोच quiz को खेल कर आपका vocabulary का खजाना जरूर भर जायेगा।

Google word coach quiz answers कहाँ मिलेंगे?

वर्ड कोच क्विज में questions हर बार नए मिलते है तो  Google word coach quiz answers इंटरनेट पर आपको मिलना मुश्किल है.

गूगल वर्ड कोच गेम प्ले बिना इंटरनेट के चलता है?

जी नहीं, आपको google word coach quiz online internet से ही उपयोग में लाया जा सकता है अभी तक offline google word coach इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें:

इस article के माध्यम से हमने कोशिस की है की आपको गूगल वर्ड कोच के बारे में सारी जानकारी मिल सके जैसे की गूगल वर्ल्ड कोच क्या है , गूगल वर्ल्ड कोच quiz कैसे खेलें और वर्ड कोच डाउनलोड करने का तरीका।

अगर आपको अभी भी हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को लेकर कोई भी doubts हैं या आप  कुछ सुधार चाहते हैं तो आप निचे comments लिख  सकते हैं, हमारी पूरी कोशिस रहेगी की हम आपकी google कोच से related सारी doubts clear कर पायेंगें। धन्यवाद् ♥

Leave a Comment