आगे आप पढ़ेंगे- phone pe par account kaise banaye और phonepe kaise banaye.
हेलो दोस्तों, यदि आप ढूंढ रहे हैं की phone pe par account kaise banaye तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करेंगे तो 2 मिनट में phonepe kaise banaye जान सकते हैं। हम सभी जानते हैं यूपीआई के आने से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में बहुत से UPI Payment Apps उपलब्ध हैं जिनकी मदद से हम चुटकियों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आप नहीं जानते upi क्या है? तो चलिए पहले संक्षेप में यूपीआई के बारे में जान लेते हैं। UPI का फुल फॉर्म होता है Unified Payments Interface इसकी मदद से आप किसी भी बैंक अकाउंट से अन्य किसी बैंक अकाउंट में आसानी से सिर्फ 4 अंकों का पिन दर्ज करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Table of Contents
Phone Pe Account कैसे बनाएं
यूपीआई एक्टिवेट और इस्तेमाल करने के लिए हमें अन्य UPI APPS की जरूरत होती है जैसे कि PhonePe, Paytm, BHIM app और Google pay इत्यादि। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले और भरोसेमंद app Phone pe को चुना है यूपीआई से पेमेंट करने के लिए।
phonepe app से पैसे कैसे भेजे यह जानने से पहले आपको phone pe पर account कैसे बनाएं जानना जरूरी है, के बाद ही आप phonepe account का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन phone pe अकाउंट बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत हो गई पहले उनके बारे में जान लेते हैं।
PhonePe App में अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
- बैंक अकाउंट।
- बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर।
- आपके बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड।
- इंटरनेट कनेक्शन।
अगर आपके पास यह सब चीजें हैं तो आप आसानी से phonepe account बना सकते हैं। तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए आसान तरीके से समझ लेते हैं phone pe account kaise banaye हिंदी में.
phone pe account kaise banaye in hindi
phone pe पर account बनाने के लिए दिए steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें और follow करें,
Step 1– फोन पे पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले phone pe app install करना होगा। आप गूगल प्ले स्टोर(android) और app store (apple) से डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
< डाउनलोड फोन पे APP >
Phone Pe Android App Phone Pe Apple iOS App
Step 2– ऐप को इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, ध्यान रखें उस मोबाइल नंबर को phone pe app में डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है और Proceed पर click करें।
Step 3– इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 5 अंकों का OTP प्राप्त होगा। ओटीपी को डालें और Verify पर Click करके आगे बढ़ें।
Step 4– इतना करते ही आप Phone Pe App के Homepage पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Add Bank Account पर क्लिक करना है।(अब आपको अपने बैंक अकाउंट को फोन पर ऐप में लिंक करना होगा।)
Step 5– आपका अकाउंट जिस किसी भी बैंक में है अपने बैंक अकाउंट को चुने।
Step 6– बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको SET BHIM UPI PIN बटन पर क्लिक करना है और इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
Step 7– अपने बैंक एटीएम का अंतिम 4 नंबर, CVV और Expiry Date को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
Step 8– आपके मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्द करें साथ ही अपने एटीएम कार्ड की पिन भी डालें।
Step 9– अब आपको अपने अनुसार 4 अंको का यूपीआई पिन बनाना होगा जिसका इस्तेमाल करके बाद में आप कभी भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप 2 मिनट में phonepe kaise banaye जान सकते हैं और उसके बाद जितना चाहे फ्री में यूपीआई ट्रांजैक्शन का मजा ले सकता है। बस आपको अपना 4 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करना होगा और आपका पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फ्री में ट्रांसफर हो जाएगा।
दोस्तों, आपका जो प्रश्न था की phone pe par account kaise banaye उसका जवाब हमने ऊपर 9 स्टेप्स में दे दिया है आता है अब आपको जानकारी हो गई होगी कि PHONE PE पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें:
- UPI 123PAY से बिना Internet के पैसे कैसे transfer करें मोबाइल से
- WhatsApp Payment क्या है? | WhatsApp UPI
- e-RUPI क्या है
- Net Banking क्या है | नेट बैंकिंग कैसे करें
FAQs- phonepe kaise banaye
phone pe par account kaise banaye?
phone pe पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड बैंक अकाउंट और फोन नंबर की आवश्यकता होगी उसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें Phone Pe Account कैसे बनाएं
बिना एटीएम के phone pe पर account कैसे बनाये?
यदि आप बिना एटीएम के phone pe पर account बनाना चाहते हैं तो फिलहाल आप ऐसा नहीं कर सकते कोई भी यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है।