Bank से लोन कैसे ले– पैसों की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन कई बार जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हमें लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में यदि आपको Bank से loan लेना है लेकिन नहीं जानते की बैंक से कैसे loan ले, जिससे कि आप अपनी पैसों संबंधी जरूरत को बिना किसी के सामने हाथ फैलाए पूरा कर पाए।
दोस्तों आजकल बैंक से लोन लेना बेहद ही आसान हो गया है फिर चाहे वह पर्सनल लोन, होम लोन या फिर कार लोन हो। होगा भी क्यों नहीं इसमें बैंक का बहुत फायदा होता है। बैंक से लिए loan के इंटरेस्ट रेट और ईएमआई से बैंक बहुत कमाई करते है लेकिन जब पैसों की जरूरत हो तो इंटरेस्ट क्या देखना।
इसीलिए आज हम आपकी समस्या को देखते हुए hindi technical के इस पोस्ट में आपको बैंक से लोन लेने संबंधी आने वाली सभी समस्याओं पर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि आसानी से बैंक से लोन कैसे मिलता है जिससे कि भविष्य में आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
बैंक से लोन कैसे लेते हैं जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि बैंक लोन क्या होता है क्योंकि बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह जानना जरूरी है,
Table of Contents
Bank Loan क्या होता है
आप जब छोटे थे और आपको पैसों की जरूरत होती थी तो आप अपने माता-पिता से मांग लिया करते होंगे फिर जब थोड़े बड़े हुए तो नौकरी / कारोबार कर पैसों का इंतजाम करने लगे होंगे। लेकिन कई बार आपको एक साथ बहुत ज्यादा रकम की जरूरत होती है जैसे घर बनाने के लिए, कुछ सामान खरीदने के लिए, गाड़ी खरीदने के लिए या फिर कोई और समस्या हो जिसके लिए आपको पैसों की जरूरत हो।
ऐसे समय में कई बार व्यक्ति को अन्य किसी से उधार लेने की जरूरत पड़ती है और उस उधार के बदले आपको मासिक या सालाना तौर पर कुछ ब्याज भी देना पड़ता है इसी प्रक्रिया को loan कहते है, और ऐसे ही जब आप बैंक से पैसे उधार लेते हैं तो उसे बैंक लोन कहते हैं।
बैंक आपके द्वारा लिए गए loan(पैसों) में सालाना ब्याज भी लेता है, साथ ही आपको आपके द्वारा लिए गए लोन को चुकता करने के लिए मासिक किस्त के रूप में पैसे वापस करने की सुविधा भी देता है।
चलिए अब जानते हैं bank से loan के बारे में और भी विस्तार से की लोन कैसे लिया जाता है।
बैंक से लोन कैसे मिलता है | कैसे बैंक से लोन लें
दोस्तों बैंक लोन लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको ध्यान रखनी होंगी जिसके बाद ही आप बैंक से loan के लिए apply कर कर सकते हैं। यदि आप नीचे दी गयी बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका बैंक लोन ऐप्लिकेशन reject भी हो सकता है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या ज़रूरी होता है
- सबसे पहले तो आपका कोई income source होना चाहिए जिसको देख कर बैंक आप पर विश्वास कर सके की आप लिया गया लोन चुकता कर सकते हैं।
- यदि आप जॉब नहीं करते है तो चिंता की बात नहीं, business वाले व्यक्ति भी लोन ले सकते हैं।
- आपके पास PAN कार्ड होना चाहिए।
- आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक में बैंक account होने से लोन प्रॉसेस और आसान हो जाता है।
- यदि आपने पहले से कोई लोन लिया हुआ है और उसकी किस्त आप भर रहें हों तो पिछला लोन चुकता होने तक आपको लोन नहीं मिलेगा।
- यदि आपका पिछला लोन का track record ख़राब है मतलब की कभी आपसे पिछले किसी लोन की कोई क़िस्त छूट गयी है या भरने में देरी हो गयी है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है।
- आपकी उम्र 21 से लेकर 60 के बीच होनी चाहिए लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।
- यदि आपका CIBIL SCORE 700 से नीचे है तो आपको bank se loan लेने में समस्या हो सकती है( कयी बार यह देखा गया है की loan तो मिल जाता है लेकिन interest rate काफ़ी ज़्यादा देना पड़ता है।
यदि आपको cibil score के बारे में नहीं पता तो आप हमारे ब्लॉग में पढ़ सकते है की cibil score क्या होता है उसके बाद यदि आप ऊपर दिए ज़रूरी बातों को जानते है या समझ गये हैं तो चलिए अब जानते है की bank से loan कैसे लेते है।
Bank से loan लेने का तरीक़ा(Bank loan process in Hindi)
दोस्तों अगर आप salaried person है तो हमारा सुझाव रहेगा कि आप उसी बैंक से लोन अप्लाई करें जिस बैंक में आपकी सैलरी आती हो क्योंकि इस तरह से आपके बैंक लोन अप्रूव होने का मौका बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
हम इस पोस्ट में केवल और केवल और केवल पर्सनल लोन कैसे ले इस बारे में बात करने वाले हैं क्योंकि पर्सनल लोन ही ऐसा बैंक लोन है जो आसानी से कम से कम डॉक्यूमेंट में मिल जाता है। नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें और बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से पर्सनल लोन के संबंधित प्रोसेस के बारे में बात करें।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सैलरी स्लिप/आइटीआर फाइल
- 6 पासपोर्ट साइज फोटोज
- बैंक अकाउंट नंबर और डिटेल
- ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (जब बैंक मैनेजर लोन के लिए राजी हो जाता है उसके बाद आपको फॉर्म फिल करना होता है)
बैंक से लोन लेते समय कुछ बातें ध्यान रखें
- यदि आपका सिबिल स्कोर 600 से नीचे है तो बैंक से पर्सनल लोन लेने में परेशानी हो सकती है ऐसे में ध्यान रखें आपसे बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लिया जा सकता है।
- बहुत सारे बैंकों में जाकर लोन के लिए अप्लाई ना करें क्योंकि आपकी एप्लीकेशन हिस्ट्री आपका सिबिल स्कोर खराब करती है।
- पहले अच्छी तरह इंटरनेट या जानकार से सबसे अच्छे और विश्वसनीय बैंक के बारे में जान लें जहां से बैंक लोन लेना सही रहेगा।
- लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सर्च कर ले कि कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर बैंक से दे रहा है।
- लोन पर ब्याज दर के अलावा अन्य हिडेन चार्जेस के बारे में पता करें जैसे कि प्रोसेंसिंग FEE, फाइल चार्ज इत्यादि।
Personal loan लेने के फायदे
- इस तरह के लोन के लिए आपको कोई गारंटी और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है।
- पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया अन्य तरह के लोन लेने की प्रक्रिया से थोड़ा आसान और तेज है।
- कम से कम डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड सैलरी स्लिप और आईटीआर फाइल के माध्यम से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Personal loan लेने के नुकसान
- पर्सनल लोन का ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में सबसे ज्यादा होती है क्योंकि बैंक से पर्सनल लोन लेने में सिक्योरिटी और गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- आपको लोन चुकाने के लिए कम समय दिया जाता है जिस कारण इस तरह के लोन में मासिक EMI भी ज्यादा रहती है।
- किसी तरह की ईएमआई चुकाने में देरी आपके सिबिल स्कोर में बहुत बुरा प्रभाव डालती है।
- यदि आप ज्यादा रकम का लोन लेना चाहते हैं तो पर्सनल लोन में आपको 50 हजार से 5 लाख तक का ही लोन मिल सकता है।
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि Bank se loan kaise le (how to apply for Bank loan in hind) और साथ ही हम ने बताया कि आपको लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हमारी राय यह रहेगी कि आप सोच समझकर ही जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी बैंक से लोन ले अन्यथा अपने शौक पूरा करने के लिए अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो इन्वेस्टमेंट करें तत्पश्चात ही अपने शौक को पूरा करें।
इन्वेस्टमेंट आप कई तरीके से कर सकते हैं जैसे शेयर मार्केट में म्यूच्यूअल फंड इत्यादि। यदि आप इनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- share bazar क्या होता है
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे
- Mutual Fund क्या है कैसे करे निवेश पूरी जानकारी
- Mutual Fund SIP क्या है कैसे करे