How to make twitter account– अगर आप Twitter चलाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको जानना होगा कि Twitter account कैसे बनाये और twitter कैसे चलाते हैं। Hindi Technical के इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कि 2 मिनट में twitter पर account कैसे बनाये।
देश दुनिया के सेलिब्रिटी, बिलेनियर, पॉलीटिशियन और फेमस लोग Twitter का इस्तेमाल जानकारी और अपने विचार व्यक्त करने के लिए करते हैं। Twitter को 21 March 2006 में San Francisco, California, U.S में लॉन्च किया गया था. Jack Dorsey, Evan Williams, Noah Glass और Biz Stone ही वह नाम है उन्होंने ट्विटर को बनाया था। लेकिन public use के लिए twitter को 2013 में लाया गया और सबसे पहले Tweet Jack Dorsey ने किया था जो इस कंपनी में इस वक्त CEO भी हैं।

अगर आप twitter id कैसे बनाये जानना चाहते हैं तो उससे पहले Twitter को अच्छे से समझ लें कहीं ऐसा ना हो कि आप ट्विटर में अकाउंट तो बना लें लेकिन बाद में उसका इस्तेमाल ना करें। तो ज्यादा देरी ना करते हैं जान लेते हैं Twitter क्या है?
Table of Contents
Twitter क्या है?
दोस्तों फेसबुक की तरह ही टि्वटर भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने विचार साझा कर सकता है जिसे Twitter की language में Tweet करना कहते हैं। लेकिन ट्विटर की खास बात यह है कि इसमें आप limited शब्दों में tweet लिख सकते हैं। हमारा कहने का मतलब है कि अगर आप कोई twitter tweet लिखना चाहते हैं तो आपको केवल 280-character लिमिट दी जाती है जो पहले 140 characters ही थी। लेकिन November 8th 2017 के बाद इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया।
तो अब अगर आपने मन बना लिया की आप से कर रही है कि twitter पर account कैसे बनाये तो चलिए बिना देरी के अब हम आपको यह भी बता देते हैं। twitter में account बनाने के लिए नीचे दिए गए सारे steps ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Twitter account कैसे बनाये- How to make twitter id in Hindi
Step-1 अपने मोबाइल फोन लैपटॉप के ब्राउज़र में twitter.com open करें।
Step-2 Twitter आपको 3 तरीकों से account signup करने का option देता है.

- Signup With Google- इस option से आप अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से डायरेक्ट साइन अप कर सकते हैं।
- Signup With Apple- अगर आपके पास Apple iPhone है तो आप Apple ID से भी ट्विटर अकाउंट बना सकते हैं।
- Signup With Phone or email- आप अपने Mobile Number या Email ID डालकर अकाउंट बना सकते हैं।
आपको जैसा सही लगे आप लोग ऑप्शन सेलेक्ट करें और आगे बढ़े हम आपको 3rd option (Signup With Phone or email) से बताने जा रहे हैं की Twitter account कैसे बनाये। Signup With Phone or email पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
Step-3 अपना नाम डालें और Phone नंबर डालें, और यदि आप Email से twitter id बनाना चाहते हैं तो Use email instead पर क्लिक करें, इसके बाद अपनी Date of Birth डालें और लास्ट में नीचे Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4 अब आपको Customize your experience के नाम से नई विंडो देखने मिलेगी उसमें आप चाहे तो पढ़ सकते हैं वरना निचे बॉक्स पर टिक करें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step-5 अब आपको re verification के लिए आपका नाम, ईमेल आईडी और बर्थ डेट दिखाई देगी, इन्हें अच्छे ढंग से पुनः चेक कर लें और यदि सही है तो नीचे दिए Sign up पर क्लिक करें।

Step-6 इतना करते ही आपकी Email ID / Phone Number पर एक Verification Code आएगा, वो नीचे दिए गए बॉक्स में डालें और Next पर क्लिक करें।

Step-7 लास्ट में आपको अपना twitter account का जो भी Password रखना चाहते हैं वो set करें और niche Next पर क्लिक करें।

Step-8 अब आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेंड करनी होगी इसके लिए camera icon पर क्लिक करें और सेल्फी या गैलरी से प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करें।

Let’s go पर क्लिक करें Congratulations आप जानना चाहते थे ना की twitter पर account कैसे बनाये तो दोस्तों कितना करते ही आपका टि्वटर अकाउंट सेटअप हो चुका है। अब आप ट्विटर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप Twitter App में account कैसे बनाये जानना चाहते थे तो उसका जवाब भी यही है। आपको अपने मोबाइल में ट्विटर ऐप इंस्टॉल करना है और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
Conclusion: twitter पर account कैसे बनाये
दोस्तों ऊपर हमने आसान स्टेप में आपको समझा दिया है की आप अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर से twitter id कैसे बनाये क्योंकि सारे स्टेप्स बेहद ही आसान है तो उनको अगर आपने ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आप का ट्विटर अकाउंट बन जाएगा। उसके बाद आप अपनी पसंद के सेलिब्रिटी, पॉलीटिशियन और famous person को ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं और उनके आने वाले ट्वीट को पढ़ सकते हैं। साथ ही अगर आपके मन में तो आप भी ट्वीट के माध्यम से उसे साझा कर सकते हैं।
Twitter pe account कैसे बनाये से सम्बंधित FAQ’s
ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?
साइन अप करते समय आपकी Email ID / Phone Number पर एक Verification Code आएगा, वो नीचे दिए गए बॉक्स में डालें और Next पर क्लिक करें। इससे आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
twitter में tweet का मतलब क्या होता है?
जैसे आप फेसबुक में post लिखते हैं उसी प्रकार अगर आप twitter में post लिखेंगे तो उसे tweet कहा जाता है।
यह भी पढ़ें:
- Telegram क्या है? | Telegram for web कैसे यूज़ करे?
- e-RUPI क्या है?
- Instagram से Video Download कैसे करे
- Web Hosting क्या है?