Change Video Background in Mobile– दोस्तों अगर आप किसी भी video का background कैसे change करे ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं। Hindi Technical के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कोई भी video का background कैसे बदले। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट उपलब्ध है जिनकी मदद से आप आसानी से video background बदल सकते हैं।
ऐसा कई बार होता है कि आपने इंटरनेट से कोई वीडियो डाउनलोड की हो या फिर अपने मोबाइल से कोई वीडियो बनाई हो और आपको उसका video background पसंद नहीं आ रहा है और आप जानना चाहते हैं कि video का background change कैसे करें?
बता दे अब ऐसा करना बेहद आसान हो गया है आप चुटकियों में app की मदद से वीडियो का background हटा सकते हैं और अपना मनचाहा background लगा सकते हैं।
Table of Contents
Mobile से Video का background कैसे बदले
अगर आप Youtube, Whatsapp, इंस्टाग्राम या Facebook चलाते है तो आपने देखा होगा बैठे-बैठे Video background बदलता रहता है तो ऐसा कैसे होता है अगर आप नहीं जानते तो नीचे इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप बताया है कि कैसे आप ऐसा कर सकते हैं। मोबाइल से किसी भी video का background कैसे change करें कि वह वीडियो और भी attractive और सुंदर लगने लगे।
इस पोस्ट में दिए गए video का background change करने वाला app की मदद से आप वीडियो बैकग्राउंड बदलना सीख जाएंगे। आप अगर चाहे तो Free Online Youtube Videos Downloader की मदद से आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करके बैकग्राउंड remove/change करना चाहते है तो वह भी कर सकते हैं।
अगर आप Best Photo से Video बनाने वाला Apps का इस्तेमाल करके भी आप वीडियो बना सकते हैं। आप अपनी वीडियो बैकग्राउंड को बदल के Happy Birthday Video कैसे बनाये भी सीख सकते हैं। इस लेख में हमने kinemaster app की मदद से details में समझाया है की kinemaster में background कैसे change करें चलिए जान लेते हैं।
kinemaster से video का background कैसे बदले
किसी भी वीडियो का kinemaster से video background change करने के लिए आपको नीचे पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना है अगर आपने एक भी स्टेप्स miss किया तो हो सकता है आपको video का background बदलने में परेशानी हो।
Step-1 सबसे पहले आपको Play Store से kinemaster app download और उसे install कर लेना है।
Step-2 app open करते ही सबसे पहले Create New दिखाई देगा उस पर click करे।
Step-3 आपको बहुत सारे screen options दिखाई देंगे आपको जिस भी साइज की वीडियो बनानी है वह select करें (Full Screen background video के लिए 16:9 size choose कर सकते हैं)
Step-4 अब आपको अपना पसंद का बैकग्राउंड select करना है जिसे आप video के background में लगाना चाहते हैं इसके लिए Media पर क्लिक करें। यहां आपको बहुत सारे background दिख जाएंगे (आप चाहे तो phone Gallery/file से भी Photo या Video Select कर सकते है)
Step-5 अब आपको जिस किसी भी video में background change करना है उसे add करना होगा इसके लिए Layer पर क्लिक करें। फिर आपको Gallery से उस Video को चुनना है जिस वीडियो का बैकग्राउंड आपको change करना है।
Step-6 इतना करते ही आपको नीचे 2 layer दिखाई देंगी (एक आपका बैकग्राउंड और एक वीडियो) वीडियो पर क्लिक कर सेलेक्ट करें। ऐसा करने परआपको कुछ नए options दिखाई देगे उसमे से Chroma Key को चुनना है और उसे Enabled/On कर देना है।
Step-7 उसके बाद आपको video Curves में color Set करना है( वह color select करे जो बैकग्राउंड में से हटाना है) ऐसा करते ही video से वह कलर remove हो जायेगा।
Step-8 back पर click करके kinemaster के home screen पर आ जाएँ।
Step-9 अब आप अपनी video ka background change कर चुके हैं वीडियो को गैलरी में save करने के लिए Video Export करने का आप्शन ऊपर right side में मिल जायेगा जिससे आप वीडियो को Export कर मोबाइल मे Save कर सकते है।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से ऐप की मदद से kisi bhi video ka background change/badal सकते हैं।
ध्यान रखें अगर आप पूरी तरह से वीडियो का background बदलना चाहते हैं तो ध्यान रखें की plain वीडियो बैकग्राउंड हो (मतलब एक color का background) जैसे कि green screen video में आपको केवल ग्रीन कलर देखने मिलता है क्योंकि ऐसा video background change अच्छी तरह से हो जाता है
Conclusion- video ka background change kaise kare
इस तरह से आप किसी भी video का background kaise badle जान गए होंगे। हमने kinemaster app में background कैसे बदलें इसीलिए सिखाया क्योंकि यह बेहद ही आसान है। इस ऐप के द्वारा video background remove करने या बदलने के लिए आपको कोई भी एडिटिंग स्किल की जरूरत नहीं है। बस कुछ ऑप्शन और स्टेप्स में आप अपनी वीडियो में बैकग्राउंड बदल सकते है।
यह भी पढ़ें:
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि mobile se video background kaise change kare.