jio ka balance kaise check kare– दोस्तों अगर आपके पास जियो का सिम कार्ड है और अगर आप नहीं जानते कि Jio का Balance कैसे check करे तो Hindi Technical के इस पोस्ट में हम आपको आसान तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने Jio का Recharge/data balance kaise check kare। वैसे तो Jio के आने के बाद रिचार्ज बेहद ही सस्ता हो गया है और शायद ही कोई बैलेंस चेक करता होगा। क्योंकि सब कुछ अनलिमिटेड जो मिल रहा है।
लेकिन फिर भी अगर आप jio का recharge कैसे check करे जानना चाहते हैं तो आप यह 3 तरीके से कर सकते हैं।
- Call से Jio ka Balance kaise check kare?
- SMS भेज के Jio ka recharge check kare?
- My Jio App से Jio ka Balance check kaise kare?
तो एक-एक करके जान लेते हैं कि कैसे आप अपने Jio रिचार्ज बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
Table of Contents
Jio का Balance kaise check करे | data, recharge कैसे चेक करे
Jio Recharge Plan के साथ-साथ आप अपने jio ka data kaise check kare यह भी जान जाएंगे। क्योंकि लगभग हर रिचार्ज में कॉल तो आपको अनलिमिटेड मिलती ही है लेकिन डाटा लिमिटेड मिलता है। तो आप कैसे अपने Jio Data Balance को चेक करें ताकि वह खत्म होने से पहले पता चल जाए।
Call से Jio ka Balance kaise check kare-
यह सबसे आसान तरीका है Jio Account Balance की सारी डिटेल्स जानने का जिसमें आप अपने Jio Number का data Balance, plan, Validity और उपलब्ध balance का पता सिर्फ एक call करके कर सकते हैं।
jio का balancce check करने वाला number है 1299. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का dial pad open करना है और वहां 1299 नंबर पर call लगानी है। जैसे ही आप कॉल करेंगे तो कॉल automatically cut हो जाएगी और call करने के तुरंत बाद ही आपको Jio द्वारा s.m.s. प्राप्त होगा। प्राप्त हुए s.m.s. में आपको अपने Jio sim card का balance, data और recharge सबका पता लग जाएगा।
SMS भेज के Jio ka recharge balance kaise check-
अगर आप कॉल से अपना डाटा बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो sms भेज कर जियो का recharge check कर सकते हैं। इसमें आपको हमारे द्वारा दिए गए नंबर में एक मैसेज भेजना होगा (क्या भेजना है वह हमने नीचे बताया है) और उसके बाद आपको रिप्लाई में आपके Jio sim card balance की पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी।
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाए>> new massage create करें
- BAL टाइप करें और उसे 199 पर भेज दें
- मैसेज डिलीवर होते ही रिप्लाई में आपके पास आपके Jio Number की सारी details प्राप्त हो जाएंगे।
My Jio App से Jio Balance/data kaise check kare
यूजर की सुविधा के लिए आजकल हर किसी चीज के ऐप बना दिए गए हैं। उसी प्रकार अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो My Jio Application डाउनलोड करके आप अपने Jio Phone Number की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको एक ही जगह बहुत सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। Jio App बेहद ही शानदार है।
अगर आप जानना चाहते हैं jio ka data kaise check kare और jio ka recharge kaise check kare तो इसके लिए आपको Google Play Store से My Jio App डाउनलोड और Install कर लेना है। इसके बाद आप Data Recharge के अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जैसे-Active plan, current data mb और plan की expiry date और भी बहुत कुछ आसानी से देख सकते हैं।
(आसान Steps) My Jio App से Recharge कैसे चेक करें
- गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।
- App ओपन करें और अपने Jio नम्बर से रजिस्ट्रेशन करें।
- ऐप्लीकेशन के होम पेज पर आपको आपके Jio नंबर की सारी डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे।
- इस ऐप में ही आप Jio के डाटा बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
इतना आसान है Jio Balance/data/recharge को चेक करना। साथ ही आप इन तरीकों से जान गए होंगे की Jio Ka Balance Kaise Check Kare और jio ka data kaise check kare साथ ही साथ आपको अन्य बेनिफिट भी देखने को मिलते हैं जिसमें आपको प्लान वैलिडिटी expiry इत्यादि भी free में ज्ञात हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
- Free में IPL कैसे देखें
- Free Fire में Free में Diamond कैसे ले
- Movie/film डाउनलोड करने वाला Apps
- Instagram से Video Download कैसे करें
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि app se jio recharge kese check karen.