क्या आपको पता है कि Google Question Hub kya hai? और Google Question Hub tool का इस्तेमाल आप किन किन जगहों में और कैसे कर सकते हैं। तो आपको हिंदी टेक्निकल के इस पोस्ट में Question Hub Google के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
Google Question Hub एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको लगभग हर तरीके के प्रश्न एक ही जगह मिल जाएंगे। जिसकी सहायता से आप बिना keyword research tool के अपने ब्लॉग में नए-नए पोस्ट लिख सकते हैं और अपना ब्लॉग ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं। आजकल लगभग हर दूसरा हिंदी ब्लॉगर Google Question Hub का इस्तेमाल कर रहा है।
इसीलिए Google Question Hub की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों ना आपके साथ गूगल के इस टूल की पूरी जानकारी सांझा की जाए। जिसमें की आपको Google Question Hub से संबंधित सभी तरह के doubts जैसे कि- Google Question Hub kya hai? Google Question Hub का इस्तेमाल कैसे करें? Google Question Hub account कैसे बनाएं और Google Question Hub tool features के बारे में पूरी तरह से clear हो जाएंगे।
तो बिना किसी देरी के चलिए आपको बताते हैं कि Google Question Hub kya hai?
Table of Contents
Google Question Hub क्या है? Google Question Hub in Hindi
साथियों Google Question Hub एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न उपलब्ध होते हैं, यदि आप कंटेंट राइटिंग का शौक रखते हैं और किसी तरीके का ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं। तो हम आपको बता दें कि Google ने Question Hub नाम से एक tool बनाया है। जिसमें की लोगों द्वारा गूगल सर्च किए गए अलग-अलग तरह के questions या कहें google keyword आपको देखने को मिलेंगे।
मैंने इन google hub questions को google keyword इसलिए कहा क्योंकि आजकल बहुत सारे ब्लॉगर इन google questions का इस्तेमाल कर बहुत सारे गूगल कीवर्ड बना रहे हैं, और अपने ब्लॉग को को एक नई ऊंचाई दे रहे हैं।
आशा करता हूं आप थोड़ा बहुत तो जान ही गए होंगे कि Google Question Hub kya hai और कैसे Google Question Hub hindi bloggers की मदद करता है उनकी साइट में organic traffic बढ़ाने में, क्योंकि अगर आप google’s most searchable things (गूगल पर सर्च करने की जाने वाली सबसे ज्यादा चीजों) पर काम करेंगे तो अपने आप ही गूगल आपके ब्लॉग पर लोगों को लेकर आएगा।
english bloggers के लिए आपने बहुत सारे कीवर्ड रिसर्च टूल्स तो देखे ही होंगे लेकिन काफी समय से आप देख रहे होंगे कि गूगल हिंदी ब्लॉगर को भी बहुत प्रमोट कर रहा है, क्योंकि गूगल इंडिया (google.com) searchengine का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में से लगभग 20% से ज्यादा की जनसंख्या हिंदी भाषा में ही सर्च करती है। जैसे कि- गूगल क्वेश्चन हब क्या है?
Google Question Hub की शुरुआत कब हुई?
Google Question Hub launch date की बात करें तो google ने 14 December 2018, में अपने एक गूगल इवेंट ( Google Question Hub Event) में अपने इस Question Hub tool को लांच किया। लॉन्च के दौरान 300 से ज्यादा फेमस टॉप ब्लॉगर इस गूगल इवेंट में मौजूद थे।
गूगल ने अपने इवेंट में यह भी बताया कि यह ब्लॉगर को नए कंटेंट नए पोस्ट लिखने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगा और Google Question Hub के द्वारा हिंदी ब्लॉग को खासकर बहुत ज्यादा सहायता मिलने वाली है। Google Question Hub Free है Question Hub use करने के लिए आपके पास एक हिंदी ब्लॉग होना चाहिए।
आपने देखा होगा कि आप जब भी कुछ questions गूगल में लिखते हैं तो आपको उनका सटीक जवाब मिल जाता है लेकिन ऐसे कैसे होता है कि आप जो question गूगल से पूछते हैं उस से रिलेटेड कोई ना कोई पोस्ट गूगल में उपलब्ध होता है। तो दोस्तों यह सब संभव हो पाया है Google Question Hub से,
क्योंकि Google Question Hub एक तरीके की question book है जिसमें की आपको दुनिया भर के लोगों द्वारा सर्च किए गए questions मिल जाएंगे, जिन से रिलेटेड ब्लॉग लिख कर आप अपने Blog पर Visitors Increase फ्री में कर सकते हैं। Google Question Hub best feature यहाँ Bloggers को वो Questions/Queries मिलती है जो google.com users द्वारा पूछी गए थी और जिसका answer Internet में नहीं है।
क्यों और किसके लिए जरूरी है Google Question Hub?
क्यों जरूरी है Google Question Hub?, तो हम बता दें कि आज के समय में इंटरनेट में लगभग हर तरह के questions का जवाब मिल जाता हैं। तो ऐसे में किसी नई वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत मुश्किल हो जाती है कि वह अपनी वेबसाइट में किस nich से संबंधित post/content लिखें, या फिर कहें कि वह किस टॉपिक में कंटेंट राइटिंग करें।
ऐसे में Google Question Hub आपके लिए एक new blog post idea guide का काम करता है। क्योंकि Question Hub आपको ढेरों सारी google Questions/Queries मिल जाती हैं जिनके बारे में बहुत से लोग गूगल सर्च कर रहे हैं लेकिन उन्हें संतुष्ट रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है।
किसके लिए जरूरी है Google Question Hub?, जैसा कि हम ऊपर से बताते आ रहे हैं कि यह एक तरह से google का Questions/Queries hub है जो कि खासकर हिंदी ब्लॉगर या हिंदी वेबसाइट के लिए डिजाइन किया गया है। Google Question Hub ने Hindi Bloggers का काम easy कर दिया है क्योंकि इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट को google rank करा सकते हैं और मिलियंस ऑफ ट्रैफिक पा सकते हैं।
तो किसी भी publisher या hindi/english blogger के लिए Google Question Hub free में एक अच्छा गूगल रिसर्च टूल है।
Google Question Hub का सबसे बड़ा फायदा जिसको है वह है hindi bloggers. जी हां अगर आपके पास भी खुद का हिंदी ब्लॉग है, ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करते हैं या फिर किसी और की वेबसाइट के लिए काम करते हैं, तो यह गूगल टूल question hub आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।
Google का यह Question Hub नाम का tool, जो की केवल publisher और blogger को दिया जाता है। इस google tool की मदद से आप ऐसे Topic के बारे में आसान से पता कर सकते है, जिसके बारे में user internet पर search कर रहे है।
यह भी पढ़ें:-
Question Hub Google पर Account कैसे Create करें?
वैसे तो आप अभी यह जान ही गए होंगे कि Google Question Hub क्या है और hindi bloggers या publisher के लिए गूगल question hub क्यों जरूरी है। तो अब हम आपको बता देते हैं कि आप Google Question Hub से कैसे जुड़ सकते हैं मतलब की, bloggers Question Hub Google पर अपना Account कैसे Create करें?
Question Hub Google bloggers द्वारा अभी कम ही इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि बहुत से ब्लॉगर को अभी इसकी जानकारी नहीं है। आपको Question Hub Google Account बनाने के लिए सिर्फ एक गूगल ईमेल आईडी (gmail id) की जरूरत होगी।
How to create Google Question Hub account for blogger?
Search Google Question Hub in google.com
गूगल सर्च इंजन खोलें और वहां Google Question Hub, Search करें, या फिर नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
click here – Google Question Hub
login to google question hub
signup या launch google question hub पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी से साइन अप करें.
google question hub home.
आपको होमपेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
गूगल क्वेश्चन हब को कैसे यूज़ करें?
गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना कि गूगल सर्च करना। जी हां आपको बस अपने gmail account से login करना है ( वह gmail account जिससे आप अपनी वेबसाइट / ब्लॉग के लिए webmaster टूल का यूज करते हो) बस इतना करते ही आप गूगल क्वेश्चन हब के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको ऊपर आपको अपने ब्लॉक के nich के अनुसार keyword search करना है और आपको उस nich के अनुसार बहुत सारे questions / quarries नजर आने लगेंगे।
- अब आपको यह देखना है की कौन से question से रिलेटेड पोस्ट गूगल मैं उपलब्ध है, यानी कि जो question पूछा गया है क्या किसी ने उसके जवाब को लेकर कोई पोस्ट या ब्लॉग लिखा है।
- यदि नहीं, तो आप यह भी ध्यान दें क्या कहीं आपने तो उस क्वेश्चन से रिलेटेड पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखा तो नहीं है?
- अगर आपके ब्लॉग में उस question का answer है तो तो बस आपको अपने उस पोस्ट की लिंक को कॉपी करना है और उसको उस question के answer की तरह answer बॉक्स में past कर देना है।
- अगर नहीं तो आप आपको उस क्वेश्चन को लेकर एक नया पोस्ट बनाना होगा जिसमें उस क्वेश्चन से संबंधित साफ और सरल उत्तर लिखा हो या फिर आप अपने किसी रिलेटेड पोस्ट में भी कोई छोटा Paragraph या FAQ ऐड कर सकते हैं।
- और new post create या पुराने किसी पोस्ट को re-edit / update करने के बाद उस पोस्ट के लिंक को आंसर बॉक्स में कॉपी-पेस्ट कर दें।
है ना आसान। आपको इस तरह से अपने ब्लॉग में हर दिन नए पोस्ट लिखने के लिए आइडिया मिलता रहेगा और आप हमेशा अपने ब्लॉक को नए कंटेंट के साथ अपडेट करते रहेंगे। और याद रहे नया और ताजा कंटेंट गूगल को भी बहुत पसंद आता है, और इससे आपकी वेबसाइट को और भी ज्यादा reach मिलेगी साथ ही blog visiter की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी।
Google Question Hub के Features In Hindi
हमने आपको यह तो बता दिया आप Question Hub में signup कैसे कर सकते हैं? और How to create Google Question Hub account for free? लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि हमको Google Question Hub को use क्यों करना है। ऐसा इसमें क्या खास है यानी कि Google Question Hub Features क्या है कि हमें इसको अपने ब्लॉग के लिए एक जरूरी धूल की तरह देखना चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते हैं Question Hub के कुछ खास Features जिसे जानकर आप आप भी सोचेंगे क्यों ना एक बार इसे try किया जाए।
1. Search Questions
Google Question Hub login करते ही आपको होम पेज में एक सर्च बार दिखेगा जिसमें कि आपको अपने focused keyword को सर्च करना है ( मतलब कि वह nich या keyword जिस से रिलेटेड पोस्ट आप लिखना चाहते हैं। सर्च करते ही आपको उस keyword से रिलेटेड बहुत सारे Questions दिखने लगेंगे। यह प्रश्न वह प्रश्न है जोकि गूगल सर्च इंजन में बहुत से लोगों द्वारा पूछे जा रहे हैं लेकिन गूगल रिजल्ट में उनका संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है।
तो वह सभी प्रश्न जिसका जवाब गूगल में उपलब्ध नहीं है या फिर कहें जिन प्रश्नों से संबंधित ब्लॉग पोस्ट किसी भी ब्लॉगर ने अपनी वेबसाइट पर publish नहीं किया है। वह सभी प्रश्न आपको लिखने लगेंगे। जिससे यह आसान हो जाएगा कि आपको अपने उसकी वर्ड से रिलेटेड क्या पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखना है।
बस पोस्ट को लिखते ही आपको कुछ पूछे गए प्रश्न के जवाब में अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक को पेस्ट करना है। बस इतना आसान है google question hub search feature को इस्तेमाल करना।
2. Starred / Saved Questions
यह Google Question Hub Feature बहुत ही काम का है, क्योंकि इस Feature के जरिए अगर आपको अपने सर्च किए हुए की-वर्ड से रिलेटेड एक से ज्यादा Questions पसंद आते हैं तो, आप उनको starred/Saved questions की category में डाल सकते हैं।
मतलब कि अगर उस समय यदि आपको कोई प्रश्न पसंद आया है और भविष्य में आप उस प्रश्न से संबंधित ब्लॉक पोस्ट लिखना चाहते हैं। तो आप उस Google Question का answer दीया बिना उस Question को स्टार आइकन पर क्लिक करके Saved कर सकते हैं। इससे यह होगा कि आप भविष्य में उस question को पुनः देख पाएंगे और उस से संबंधित ब्लॉक पोस्ट लिखने या अपडेट करने के बाद answer अपनी ब्लॉग पोस्ट लिंक के साथ दे सकते हैं। क्यों है ना गूगल क्वेश्चन Starred/Saved Feature का कमाल।
3. Performance
यदि आप समय-समय पर Question का answer अपनी ब्लॉग पोस्ट लिंक के माध्यम से दे रहे हैं तो Google Question Hub Performance Feature के जरिए आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस-किस ने आपके उस लिंक को OPEN किया है जिस लिंक के अंदर आपने अपने उत्तर को छुपाया है।
साधारण भाषा में परफॉर्मेंस फीचर आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को दर्शाता है और आपको एक आईडिया देता है कि, आपके द्वारा क्रिएट गए किया गया ब्लॉक पोस्ट लोगों को कितना संतुष्ट कर रहा है। यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट से उस Question का answer देने में कामयाब रहेंगे तो, जाहिर सी बात है आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलने वाला है।
और यह Performance Feature के द्वारा आप अपने BLOG TRAFFIC की Monitoring भी कर सकते हैं। गूगल Question Performance Feature बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है अपने पोस्ट को अपडेट और करेक्शन करने के लिए यदि आपकी post Performance कमजोर दिखाई पड़ रही है तो, आपको अपने पोस्ट को और भी अच्छे तरीके से री अपडेट करना चाहिए।
4. Change Google Question Hub Settings
यदि आप Google Question Hub में अपने अनुसार कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो आप Question Hub Settings के द्वारा कर सकते हैं। Settings सेटिंग्स में आपको बहुत सारे options देखने को मिल जाते हैं जैसे कि,
Question Language – इस सेटिंग के जरिए आप Question की भाषा को चुन सकते हैं। उदाहरण अनुसार, आपका हिंदी ब्लॉग है तो आपको हिंदी में Question की जरूरत पड़ेगी। तो आप गूगल क्वेश्चन हब की Language settings में जाकर हिंदी भाषा को चुन सकते हैं।
Delete Your activity & account – इस setting का इस्तेमाल कर आप अपने द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप चाहते हैं कि, आप अपने कुछ कीवर्ड को Google Question Hub की activity से हटाना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं। साथ ही आपको अपने पूरे Google Question Hub Account को Delete करने का ऑप्शन भी दिया जाता है।
Export Your Data – इस setting के जरिए आप अपनी सभी activities को download कर सकते है। आप चाहे तो अपनी सारी Activities को CSV file जरिये भी Export कर सकते है।
यह भी पढ़ें:- Hindi Google Input Tools Chrome Extension
Google Question Hub से सम्बंधित FAQs
How many days Google approves answer submitted in question hub?
ऐसा कोई अप्रूवल रिक्वेस्ट नहीं होती आपको अपने पोस्ट की लिंक पेस्ट करनी है यदि उसमें उत्तर होगा तो आपको जरूर ही ट्रैफिक आता नजर आएगा।
Question Hub Contest क्या है?
Google Question Hub एक tool है, जो की केवल blogger द्वारा उपयोग किया जाता है। इस tool की मदद से आप ऐसे Topic के बारे में आसान से पता कर सकते है, जिसके बारे में user inernet पर search कर रहे है।
आशा करते हैं ऊपर ऊपर पोस्ट हमारे द्वारा Google Question Hub Contest के बारे में दी गई जानकारी आप आसानी से समझ गए होंगे और जान गए होंगे कि गूगल Question Hub क्या होता है? और गूगल क्वेश्चन हब को कैसे यूज़ करें?