play Telegram Videos on iphone– हेलो दोस्तों क्या आप जानते ही हैं की Telegram App में डाउनलोड videos को iphone में कैसे play करें और iphone Telegram Video Player कौन सा है। Hindi Technical के इस पोस्ट में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके बाद आप फिर नहीं पूछेंगे कि How to play Telegram Videos on iPhone?
Telegram क्या है? शायद बहुत ही कम लोग जानते हो। क्योंकि टेलीग्राम का पूरा इस्तेमाल बेहद ही कम लोग कर पाते हैं। टेलीग्राम की मदद से आप ना केवल दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं बल्कि और भी बहुत सारे काम करता है जिनको टेलीग्राम आसान कर देता है।
Table of Contents
How to play Telegram Videos on iPhone In Hindi
यदि आप भी मेरी तरह टेलीग्राम का इस्तेमाल मूवीस ऑल वीडियोस डाउनलोड करने के लिए करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि टेलीग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें। लेकिन यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो टेलीग्राम का इस्तेमाल करना बेहद आसान है जबकि टेलीग्राम iPhone में भी सारी सुविधाएं प्रदान करता है परंतु iPhone security purposes की वजह से कुछ limitations देखने को मिलती है। जिसमें शामिल है टेलीग्राम वीडियोस का iPhone में play ना होना(telegram videos not playing iphone).
![How to play Telegram Videos on iPhone In Hindi](https://hinditechnical.in/wp-content/uploads/2021/09/How-to-play-Telegram-Videos-on-iPhone-In-Hindi.png)
इसीलिए हमने iPhone users की परेशानी को देखते हुए टेलीग्राम वीडियोस आईफोन में देखने का तरीका ढूंढ निकाला है। इसके बाद आप टेलीग्राम में डाउनलोड की गई कोई भी वीडियो आसानी से अपने Apple iPhone के टेलीग्राम एप में देख पाएंगे।
टेलीग्राम वीडियो एप्पल आईफोन में प्ले करने से पहले आपको उसे अच्छी तरह से सेव करना होगा तो पहले जान लेते हैं की टेलीग्राम वीडियो आईफोन में save कैसे करें। यदि आप यह जानते हैं तो सीधे नीचे How to play telegram video on iPhone जान सकते हैं।
How to save video from telegram on iphone
टेलीग्राम से वीडियो सेव करना बेहद ही आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और टेलीग्राम से आई फोन में वीडियो सेव करें।
- आपको जिस ग्रुप या चैनल से वीडियो सेव करनी है उसे ओपन कर लेना है।
- वीडियो फोटो मूवी में उपलब्ध डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।
- आपकी वीडियो टेलीग्राम में डाउनलोड हो जाएगी।
- उसके बाद शेयर ऑप्शन में क्लिक करें।
- नीचे आपको save to files का ऑप्शन दिखाई देगा। ऐसा करने पर आपकी वीडियो फोन मेमोरी या iCloud में save हो जाएगी।
यदि आपने टेलीग्राम से वीडियो डाउनलोड की हुई है और चाहते हैं अपने आईफोन में प्ले करना तो चलिए जान लेते हैं कि टेलीग्राम की वीडियो आईफोन में कैसे चलाएं।
How to watch telegram videos in iphone In Hindi
टेलीग्राम वीडियो आईफोन में प्ले करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है उसके बाद आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके टेलीग्राम videos/movies आईफोन में watch कर सकते हैं
Total Time: 5 minutes
Download – Documents-File Manager, Player
अपने आईफोन में एप स्टोर से डाक्यूमेंट्स ऐप डाउनलोड करें।
Go to Files
Files में जाएँ और telegram से save की गई फाइल तक पहुंचे।उस वीडियो/मूवी पर क्लिक करें जो आपको प्ले करनी है। ऐसा करते ही आपको वीडियो फाइल की डिटेल्स दिखाई देंगी।
Click On Share Icon
नीचे left साइड में आपको शेयर बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
More>>Documents App
आपको कुछ एप्स के लास्ट में 3 dots में More ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर suggestions इसमें से Documents को सेलेक्ट करें। इतना करते ही आपकी वीडियो चलने लगेगी।
इस तरह से आप आसानी से टेलीग्राम वीडियोस/मूवीस iphone में play/watch कर सकते हैं। तो दोस्तों इतना आसान था iPhone में टेलीग्राम की वीडियो को चलाना। आशा करते हैं आपको आसानी से समझ आ गया होगा और आप अपनी मनपसंद टेलीग्राम वीडियो अपने फोन में चला पा रहे होंगे।
Conclusion: how to play telegram videos on iPhone
हमने आपको एप्पल एप स्टोर में उपलब्ध है documents ऐप के माध्यम से समझाया कि कैसे आप टेलीग्राम की वीडियो अपने iphone में चला सकते हैं। आईफोन किसी भी तरह की piracy को बढ़ावा नहीं देता इसीलिए वह टेलीग्राम में उपलब्ध वीडियोस को डायरेक्ट चलने की अनुमति नहीं देता है। लेकिन फिर भी अगर आप टेलीग्राम की वीडियो देखना चाहते हैं तो इस तरह से देख सकते हैं।
Play/Watch video from telegram on iphone से संबंधित कुछ FAQ’s
How to save video from telegram on iphone?
टेलीग्राम में डाउनलोड की गई वीडियो में क्लिक करें फिर शेयर बटन में क्लिक करें उसके बाद आपको save to files का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपकी टेलीग्राम की वीडियो आई फोन में सेव हो जाएगी।
टेलीग्राम की वीडियोस आईफोन में कहां save होती है?
टेलीग्राम में वीडियो डाउनलोड करने के बाद वह वीडियो टेलीग्राम के अंदर से ही visible होती है अगर आप चाहे तो उसे शेयर कर save to files ऑप्शन के माध्यम से फोन की इंटरनल मेमोरी में भी सेव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
- Instagram से Video Download कैसे करें
- Free Online Youtube Videos Downloader
- Movie/film डाउनलोड करने वाला Apps
- डिलीट हुए डाटा को रिकवर कैसे करे
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि How to play Telegram Videos in iPhone और Telegram Video Player for iPhone कौन सा हैं.