[Without Root] Android mobile tablet में विंडोज 7/8/10/11 कैसे इंस्टॉल करें?| install windows on android tablet

install windows on android– अगर आप Mobile Tablet में Windows OS Run Install करना चाहते हैं। तो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल और टेबलेट में विंडोज इंस्टॉल कर सकते हैं। एंड्राइड में विंडोज इंस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन में एंड्रॉयड और विंडो दोनों का मजा ले सकते हैं।

हाल ही में विंडो 11 लांच हुई है, जिसमें की बहुत सारे नए फीचर को ऐड किया गया है। अगर आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है तो आप विंडोज का इस्तेमाल तो कर ही रहे होंगे लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में विंडो इंस्टॉल करें तो अब यह भी संभव हो गया है। एंड्राइड प्ले स्टोर में आज के दिन ऐसे काफी विंडोज सिमुलेटर उपलब्ध है जिनके द्वारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल टेबलेट में विंडोज OS 7/8/10/11 इंस्टॉल कर सकते हैं।

एंड्राइड फोन में विंडोज इंस्टॉल कैसे करें? (How to install windows on android mobile tablet?)

अगर आप सोच रहे हैं कि एंड्रॉयड फोन में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने से आपको क्या फायदा होगा। तो आपको बता दें कि विंडोज में ऐसे कई फीचर है जिनका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड में नहीं कर सकते साथ ही विंडोस सिक्योरिटी के मामले में भी काफी आगे हैं। विंडोज OS वॉइस में आपको काफी ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जिन सॉफ्टवेयर को आप एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।

Install windows on android
Android phone में Windows कैसे install करें- Install windows on android

लेकिन windows को android में run ( install windows on android ) करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि क्या आपका एंड्रॉयड फोन विंडोज को सपोर्ट कर पाएगा? तो तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि आपके एंड्राइड फोन में विंडो इंस्टॉल करने के लिए फोन में क्या specifications होने जरूरी है। जिससे कि आप और बेहतर तरीके से एंड्राइड फोन में विंडो इंस्टॉल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- [100+] Free YouTube Channel Ideas List In Hindi

क्या है जरूरी? Specifications required to install windows on android phone-

अगर आप run windows on android करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके फोन में कुछ जरूरी रिक्वायरमेंट fulfill होनी चाहिए जैसे की रैम रोम प्रोसेसर इत्यादि। नीचे दी गई रिक्वायरमेंट अगर आपका फोन fulfill करता है तो आप आसानी से अपने मोबाइल में विंडोज इंस्टॉल कर चला पाएंगे।

Requirements run windows on android-

  • Ram- आपके मोबाइल का टेबलेट में कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए।
  • Processor- आपके एंड्राइड मोबाइल का प्रोसेसर 1.0Ghz से ज्यादा का होना चाहिए।
  • Storage- मोबाइल फोन में 4GB का फ्री स्पेस उपलब्ध होना चाहिए।

Additional features required to install windows on android phone or tablet

  • 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी (minimum 500kbps) जिससे कि आप एंड्राइड विंडोज OS डाउनलोड कर पाएंगे।
  • डेटा cable, मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए ओरिजिनल डाटा केबल का इस्तेमाल करें।

अगर आपका फोन ऊपर दिए गए रिक्वायरमेंट के अनुरूप है तो आप अपने एंड्रॉयड फोन में विंडोज़ का मजा ले सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से विंडोज को एंड्राइड में इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- [Download] Hindi Google Input Tools Chrome Extension

एंड्राइड मोबाइल टेबलेट में विंडोज 7/8/10/11 कैसे इंस्टॉल करें?

नीचे दिए गए स्टेप्स को one by one follow करके, आप अपने एंड्राइड मोबाइल और टेबलेट को मिनी विंडोज लैपटॉप में बदल सकते हैं। एक भी स्टेप को स्कीप ना करें, और उसके बाद आप भी अपने mobile में Windows 7/8/10/11 install कर पाएंगे।

Steps to install windows 7/8/10/11 on Android Phone/Tablet

Total Time: 25 minutes

Download Limbo PC Emulator

सबसे पहले आपको इस app को अपने android mobile में install करना है।

Open App

app install करके open करें, आपको बहुबोहोत सारे option दिखाई देंगे।एक एक करके नीचे दिए गए step अनुसार options की setting करें।

Load machine settings

इसमें आपको window XP select करना है।

User interface Settings

इसमें आपको दो option देखने मिलेंगे एस SDL को select करें।

Architecture Settings

Windows x86 select करें।

CPU Model settings

Qume 32 option choose करें।
mobile रैम अनुसार select करें।
mobile quard core और dual core है तो उस अनुरूप select करें।

Storage option settings

यहाँ आपको Windows की ISO IMG file की location select करनी हैं।
(इस location में आपको जो भी windows android phone या tablet में install करनी हैं उसकी image file को रखना होगा।जैसे की अगर आपको windows 10 android में install करनी है तो आप Google से windows10.IMG file download करें और उसे उसी location में रख दें।)

other settings

बाक़ी बची सेटिंग्स को default रहने दें इसमें कोई छेड़खानी ना करें।

Play

ऊपर दिए गए सारे option सेटिंग्स करने के बाद play button पर click करें, थोड़ा समय लगेगा (जो आपके mobile की speed पर depend करता है) और आपकी विंडों android phone में load हो जाएगी।

Android phone में windows install और run करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें-

अगर आपने अपने android phone में Windows 7/8/10/11 install कर ली है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।जिसके बाद ही आप Windows का अपने mobile में इस्तेमाल और भी बेहतर तरीक़े से कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं,

  • बेहतर रैम और processor वाले android phone का इस्तेमाल करेंगे तो installed विंडोज़ की performance और भी बेहतर हो जाएगी।
  • अगर आपके phone ही रैम 4 GB से कम हैं तो उसमें Windows install ना करें।
  • अगर आप computer वाले keyboard आप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो hacker keyboard play store से download कर लें।
  • कम से कम dual core processor वाले mobile phone का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- Hindi Keyboard iPhone

Android phone में windows 7/8/10/11 install करने के फ़ायदे-

Android phone में windows run करने के बाद आप अपने phone को पूरी तरह बदल देंगे, जिसके बाद आपको कई सारे फ़ायदे होने वाले हैं तो चलिए जानते हैं android phone में Windows install करने के benefits।

  • आप बहुत से Windows softwares अपने mobile में चला सकते हैं।
  • अपने phone का इस्तेमाल एक mini लैपटाप की तरह कर सकते हैं।
  • आपको Windows की तरह ही बहुत सारे customised करने के options mobile phone में मिल जाएंगे।
  • आप computer की तरह ही किसी भी USB का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Conclusion- Windows on Android Phone

दोस्तों इस trick के साथ आप अपने phone को पूरी तरीक़े से बदल सकते हैं और आप अपने android phone का इस्तेमाल और बेहतर तरीक़े से कर पाएंगे। हमारा सुझाव रहेगा कि phone की setting में कोई भी बदलाव करने से पहले अपने phone का data Backup ज़रूर ले लें। साथ ही अगर ज़रूरत हो तब भी विंडोस को अपने android phone या tablet में install करें।

Windows OS को android mobile में install करने से सम्बंधित FAQ’S

android phone को windows कैसे बनाए?

आप internet में उपलब्ध stimulators का उपयोग कर विंडोस को अपने android phone में install कर सकते हैं।

Without root windows को android में install कर सकते हैं।

जी हाँ, आप without mobile root किए अपने mobile tablet में विंडोस 7/8/10/11 install कर सकते हैं।

अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें जिससे कि आपके रिश्तेदार और अपने मित्रों में भी जागरूकता बनी रहे साथ ही सबको लाभ होगा भी होगा। धन्यवाद

Leave a Comment