Telegram क्या है? | Telegram for web कैसे यूज़ करे?

क्या आप जानते हैं कि telegram क्या हैं ? Telegram Features क्या हैं ? और कैसे आप Telegram को मोबाइल और कंप्यूटर में उपयोग कर सकते है ? यदि आप टेलीग्राम के बारे में नहीं जानते है तो आज Hindi Technical के इस पोस्ट में आपको टेलीग्राम के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है ताकि आप आसानी से टेलीग्राम के बारे में समझ सके और साथ ही टेलीग्राम को कैसे चलाना है अच्छे से समझ जाये|

टेलीग्राम क्या है ? Telegram in Hindi

what is telegram in hindi
टेलीग्राम क्या हैं ?

Telegram एक online messaging platform है| जिसके जरिये आप आसानी से अन्य किसी भी टेलीग्राम यूजर से online chat, voice calling, video calling कर सकते हैं| टेलीग्राम एक cloud based servers उपयोग करता है| जिस कारण यह अन्य किसी भी online chatting platform से fast है और आपका सभी डाटा telegram server में सुरक्षित रहता है| जिसे आप जब चाहे तब किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में Telegram install access कर सकते है|

देखा जाये तो टेलीग्राम (Telegram app) में आपको बहुत से advance features मिलते है जो अन्य किसी भी online messenger application में नहीं मिलते है यही कारण है कि टेलीग्राम whatsapp का एक अच्छा alternative है| Telegram app ज्यादातर सभी प्लेटफार्म जैसे – iOS, Android, Telegram For web, Windows आदि सभी पर उपलब्ध है| आप चाहे कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे हो| लेकिन आप उस पर Telegram को आसानी से access कर सकते है|

टेलीग्राम में आप Telegram chatting groups telegram channels भी बना सकते है| ताकि आप अपने दोस्तों या परिवारजनो सभी के साथ बात कर सके|

Read More

Telegram के Features क्या है ? Telegram Features in Hindi

telegram एक बहुत प्रसिद्ध online chatting application platform हैं जिसका मुख्य कारण इसके फ़ीचरस है जिनमे से कुछ खास फीचर्स के बारे में आपको नीचे बताया गया है।

Telegram features in Hindi –

1. Cloud based platform

Telegram एक cloud based platform है जिस कारण यह अन्य online messaging application से तेज़ हैं। cloud based platform का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आपका सभी डेटा cloud servers में store होता हैं यानी कि अब आप कभी भी कही भी किसी भी platform में अपना telegram login करोगे तो आपको आपका complete data तुरंत ही मिल जाएगा।

यदि किसी कारण से आपका smartphone, computer या tablet से Telegram App Uninstall हो जाता है तो भी आपका डाटा डिलीट नहीं होता है| क्योकि टेलीग्राम का डाटा local storage में save नहीं होता है| आपका सारा का सारा डाटा Telegram Cloud Servers में सेव होता है जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है|

2. High Security

Telegram की सिक्योरिटी बहुत हाई है आपका डाटा इसमें बहुत ज्यादा सुरक्षित रहता है| क्योकि इसमें आपको finger lock, pin lock, Encrypted chat और साथ ही secret chat का भी फीचर दिया हुआ है| और साथ ही टेलीग्राम में आपका डाटा हैकर से भी सुरक्षित रहता है यानि की hacker भी आपका डाटा नहीं चुरा सकते है| ऐसे बहुत से सिक्योरिटी फीचर्स टेलीग्राम में उपलब्ध है| कुछ की जानकारी नीचे दी गयी है-

  • Telegram app lock
  • telegram secret chats
  • lock chats
  • two step security verification
  • self destruction media
  • delete sender messages
  • control your privacy (hide your personal details)

3. Multi Account

multi account से यहाँ मतलब है आप एक telegram app के अंदर ही बहुत से अकाउंट को चला सकते है| आपने देखा होगा की यदि आप whats app चला रहे है अपने स्मार्टफोन में और आपको एक नया whats app अकाउंट और चलना है तो आपको इसके लिए app clone करना पड़ता है| या फिर Whatsapp GB या अन्य whatsapp custom app की जरुरत पड़ती है| ताकि आप दोनों व्हाट्सप्प को चला सके लेकिन यहाँ आपको की भी clone या dual app की कोई जरुरत नहीं है आप अपने multi telegram account को एक ही Telegram App के अंदर चला सकते है|

4. No Limit on Media Transfer

आप सभी ने देखा होगा की जब आप कोई बड़ी फाइल शेयर करते हो ईमेल या व्हाट्सप्प के जरिये तो वह बड़ी फाइल्स को सेंड नहीं करता है| लेकिन वही यदि आपको कोई बड़ी फाइल्स जैसे high quality videos या other game files को आप अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को शेयर करना चाहते है तो आप उसे आसानी से Telegram के जरिये कर सकते है| क्योकि यहाँ आपको कोई पाबन्दी नहीं है बड़ी फाइल्स शेयर करने में|

यही कारण है की Telegram में आपको बहुत सी movies, music, computer application जैसी बड़ी बड़ी फाइल्स आसानी से मिल जाती है|

5. Telegram Groups and Channels

Telegram App में आपको Telegram groups व Telegram channels भी देखने को मिलते है जिन्हे आप create और join भी कर सकते है|

Telegram Groups की बात करे तो आपको यहाँ normal groups & Super Groups दो Telegram Groups देखने को मिलते है Telegram normal groups तो whatsapp groups जैसे ही होते है लेकिन Telegram super groups में आपको बहुत से एडवांस फीचर दिए गए है| जिनकी मदत से आप Telegram group super admin सभी Telegram admins और user को अपने according rights दे सकता है| और Telegram Super Groups में आप 100000 मेंबर तक ऐड कर सकते है|

Telegram Channels की बात करे तो आप इसमें unlimited subscribers जोड़ सकते है| और साथ ही आप इसे अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज कर सकते हैं | Telegram channels के द्वारा आप अपने subscribers को आसानी से media शेयर करे सकते है| यानि की यह whatsapp broadcast की तरह ही है लेकिन whatsapp broadcast से कही ज्यादा फीचर्स इसमें उपलब्ध है| जैसे की whatsapp में एक लिमिट है डाटा शेयर करने की साथ ही आपकी एक लिमिट है यूजर या सब्सक्राइबर जोड़ने की|

6. Telegram Bots

Telegram Bots, टेलीग्राम का एक बहुत ही ज्यादा एडवांस फीचर है ये telegram bots आपके टाइम को बहुत बचा देते है| क्योकि ये बहुत फ़ास्ट और एडवांस फीचर वाले होते है| जो आपके काम को बहुत आसान कर देते है| जैसे आपको सभी यूजर को ping करना है तो इसके लिए आप telegram में उपलब्ध ping bot का उपयोग कर सकते है| ताकि आप जल्दी और आसानी से बीएस एक छोटे से कोड के द्वारा काम कर सके|

Telegram में उपलब्ध ज्यादातर telegram bot यूजर द्वारा ही डेवेलोप किये जाते है क्योकि Telegram bot api सभी के लिए उपलब्ध है साथ ही आप टेलीग्राम के Father_bot के द्वारा आसनी से अपना एक personal bot create कर सकते है| यदि आप एक डेवलपर है तो आप Telegram bot के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते है|

Telegram कैसे यूज़ करे ? How to use telegram in hindi

Telegram को यूज़ करना बहुत ही आसान है क्योकि यह सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है तो आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए टेलीग्राम एप्लीकेशन खोजने में दिक्कत नहीं होगी|

एंड्राइड में टेलीग्राम कैसे इनस्टॉल करे और सेटअप करे ?

दोस्तों कुछ आसान स्टेप्स में चलिए जान लेते हैं how to install & Setup Telegram on Android-

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और telegram सर्च कर लेना है|
  • अब आपको telegram को इनस्टॉल कर लेना है|
  • अब आप टेलीग्राम को ओपन करे|
  • अब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा ताकि आपका टेलीग्राम अकाउंट क्रिएट कर सके|
  • अब वेरफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट कर ले|
  • वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद आपसे यूजर नाम पूछा जायेगा आप यूजर नाम ऐड कर ले|
  • अब आपका टेलीग्राम अकाउंट पूरी तरह से बन गया है|

कंप्यूटर में कैसे टेलीग्राम को इनस्टॉल करे और सेटअप करे ?

दोस्तों हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर आप भी जान सकते हैं कि how to install & Setup Telegram on Computer? तो चलिए शुरू करते हैं,

telegram desktop
telegram desktop
  • सबसे पहले आपको Windows के Microsoft App Store में जाना है|
  • यहाँ आपको टेलीग्राम एप्प सर्च करना है| सर्च के लिए आप Telegram या Telegram Desktop कीवर्ड यूज़ करे|
  • अब telegram desktop को अपने कंप्यूटर सिस्टम में install कर ले|
  • Telegram install हो जाने के बाद आप इसे Launch कर ओपन करे|
  • Telegram Desktop ओपन हो जाने पर आपको 2 options मिलेंगे अकाउंट लॉगिन के लिए| 1) scan for mobile telegram, 2) login using your phone number
  • आप दोनों में से कोई भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते है|
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से लॉगिन या क्रिएट हो गया है|

Telegram for web क्या हैं ? Telegram Web को कैसे यूज़ करे ?

telegram for web
telegram for web

telegram for web, टेलीग्राम का एक बेहतरीन फीचर है जिसके द्वारा आप Telegram को Telegram web द्वारा किसी भी web browser पर चला सकते है| telegram for web में भी आपको सभी फीचर्स मिलते है जो टेलीग्राम में उपलब्ध है|  may 2021 में टेलीग्राम ने अपने Telegram for web के लिए एक बहुत अच्छा UI apply कर दिया है जो आपको पूरी तरह से Mobile Telegram जैसा ही थीम देता है|

Telegram For Web को आप किसी भी ओपेरटिगं सिस्टम पर चला सकते है क्योकि यहाँ आपको केवल एक इंटरनेट वेब ब्राउज़र की जरुरत होती है| टेलीग्राम फॉर वेब को कैसे चलाये इस बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है-

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के web browser में जाना है|
  • अब आपको web address पर web.telegram.org डालना है और एंटर कर देना है|
  •  अब टेलीग्राम का लॉगिन वेब पेज ओपन हो जायेगा यहाँ आपको Telegram Desktop जैसा है विकल्प दिखाई देगा |
  • अब आप टेलीग्राम को Telegram QR Code या mobile number द्वारा लॉगिन कर ले|
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से लॉगिन हो चूका है|

Telegram App से संबंधित FAQs

Q.1 टेलीग्राम एप्स कौन से देश का है?

Telegram App को Dubai में develop किया गया है और इसके मालिक रूस के रहने वाले हैं।

Q.2 टेलीग्राम कैसे यूज़ करते हैं?

Telegram को Open करने के बाद Start Messaging पर क्लिक करें

Q.3 टेलीग्राम और व्हाट्सएप में क्या अंतर है?

दोनों ऐप्स एंड-टू-एंड एक्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन टेलीग्राम में, ये सिस्टम केवल सीक्रेट चैट में एक्टिवेट किया हुआ होता है. ये बात व्हाट्सऐप में नहीं.

Q.4 टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Sell करें Third-Party Products और Services & Paid Posts करके।

ऊपर बताये गए टेलीग्राम क्या है? इसके क्या फीचर्स है? और Telegram for web क्या है? कैसे यूज़ करे? आदि सभी चीजे समझ गए होंगे | यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है

Leave a Comment