eRUPI kya hai– कुछ दिनों से दिनों से eRUPI के बारे में काफी चर्चा हो रही है। तो आखिर eRUPI kya hota hai? eRUPI और बाकी online digital payment system से कैसे अलग है? eRUPI दिनांक 2 अगस्त 2021 को पीएम मोदी के द्वारा लांच किया गया है। इस पोस्ट में हम विस्तार पूर्वक आपको बताने वाले हैं।
Table of Contents
eRUPI kya hai?
eRUPI के लॉन्च के साथ-साथ कई सारे भ्रम भी लोगों के बीच फैलने लगे हैं कोई eRUPI को डिजिटल करेंसी कह रहा है, कोई इसे UPI 3 का भी नाम दे रहा है या फिर यह वाउचर पेमेंट सिस्टम है। बहुत सारा कंफ्यूजन लोगों के बीच बना हुआ है इस पोस्ट में आपको आपके सारे कंफ्यूजन दूर करने में मदद मिलेगी और आप आसानी से जान पाएंगे कि eRUPI क्या है? और eRUPI का इस्तेमाल कैसे करें?
eRUPI Digital Currency है क्या?
जैसा कि आरबीआई द्वारा हमेशा से कहां जा रहा है कि इंडिया में क्रिप्टोकरंसी को पूर्णता बैन किया जाए और भारत की खुद की डिजिटल करंसी बनाई जाए ऐसे में eRUPI launch के साथ कई लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं कह रहे हैं कि यह eRUPI डिजिटल करेंसी है क्या? तो मैं आपको बता दूं कि आप eRUPI को Digital Currency तो नहीं कह सकते लेकिन हां eRUPI Digital Currency की तरफ एक शुरुआत है।
यह भी पढ़ें:
eRUPI ko kisne banaya-
UPI based eRUPI digital payment system को National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा developed किया गया है। साथ ही eRUPI payment system को बनाने में Department of Financial Services, Ministry of Health और Family Welfare, and National Health Authority का भी योगदान रहा है। NPCI द्वारा कई डिजिटल पेमेंट सिस्टम पहले से बनाए जा चुके हैं जैसे कि UPI, Rupey Card आदि जिनके बारे में आपने सुना ही होगा।
eRUPI कैसे काम करता है-
eRUPI एक contact less voucher based पेमेंट सिस्टम है जिसमें की पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह के बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की जरूरत नहीं होती है। eRUPI money transfer के दौरान आपको आपके मोबाइल नंबर में s.m.s. लिंक के द्वारा या फिर QR code में e-voucher प्राप्त होगा। इस e-voucher का इस्तेमाल कर आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने इस ई वाउचर को redeem करना होगा।
जैसा कि आपने बहुत सारे online prepaid gift voucher or gift card का इस्तेमाल किया होगा वैसे ही आप eRUPI voucher का इस्तेमाल कर अपने किसी भी पेमेंट को सुरक्षित और आसान बना सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह के बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होती।
eRUPI voucher kaise banaye-
अभी फिलहाल eRUPI voucher का इस्तेमाल सरकारी स्कीम जैसे- healthcare, education और अन्य CSR activities के लिए किया जाना है। बता दूं कि eRUPI voucher को जिस purpose के लिए बनाया जाएगा आप उसे उसी purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब कि अगर आपने ई-रूपी वाउचर को दवा खरीदने के लिए बनाया है तो आप उससे केवल दवा ही ले सकते हैं ना कि राशन।
प्राइवेट सेक्टर में भी eRUPI voucher का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि meal के लिए, या फिर किसी तरह के employee प्रोत्साहन के लिए। eRUPI voucher आपके मोबाइल नंबर और नाम से प्रोवाइड किया जाएगा।
Kaun se bank eRUPI support karte hai-
अभी तक केवल 11 banks ही eRUPI Voucher issue कर सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ बैंक ई वाउचर एक्सेप्ट नहीं करते। लेकिन भारत के 8 बड़े बैंक जैसे कि State Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Punjab National Bank, Axis, Bank of Baroda, Canera Bank, Indusland Bank अभी eRUPI Voucher issue और accept दोनों करते हैं।
तो सरकार को अभी इन बैंकों के साथ मिलकर eRUPI Voucher issue करने होंगे। eRUPI supporting banks दिए गए निर्देशानुसार s.m.s. लिंक या QR code जनरेट करेंगे और उद्देश्य अनुसार आप उनका इस्तेमाल कर पाएंगे।
eRUPI अन्य ऑनलाइन पेमेंट मोड से कैसे अलग है?
जैसे कि आपने देखा होगा कि ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए आप अभी तक विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हैं जैसे कि यूपीआई मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग एटीएम कार्ड इत्यादि लेकिन इन सभी ऑनलाइन पेमेंट मोड के लिए आपको बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है। परंतु eRUPI अन्य ऑनलाइन पेमेंट मोड से इसीलिए अलग है क्योंकि इसमें आपको किसी तरह के बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होती। जान लेते हैं eRUPI Voucher के कुछ फायदे और क्यों eRUPI Voucher अन्य online payment mode से अलग है,
- eRUPI Voucher के लिए आपको बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं।
- eRUPI के लिए कोई मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है।
- eRUPI Voucher से आप मुफ्त में पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
- eRUPI Voucher purpose specific है यानी कि आप को जिस के लिए eRUPI Voucher issue किया गया है आप उसका इस्तेमाल उसी जगह कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
eRUPI ka kya kaam hai-
eRUPI Voucher का purpose specific होना ही इसकी सबसे बड़ी जरूरत है चलिए मैं आपको एक उदाहरण के रूप में समझाता हूं।
मान लीजिए आपको सरकार की तरफ से कोई वजीफा (scholarship) दी जाती है, जो कि पहले डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाती थी लेकिन यदि अब वह eRUPI Voucher के रूप में मिले तो आप उस पैसे का इस्तेमाल अन्य किसी उपयोग में नहीं कर सकते। आप उस ई रूपी वाउचर का इस्तेमाल केवल और केवल स्कूल या कॉलेज में अपनी फीस को कम करने के लिए कर सकते हैं। जो कि इससे पहले कुछ लोग स्कॉलरशिप या सरकार द्वारा दी गई स्कीम के पैसों का इस्तेमाल अपने पर्सनल यूज़ के लिए कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
अन्य स्कीम जैसे कि कोई मेडिकल फैसिलिटी या सरकार द्वारा दवा के लिए दिए गए पैसों से आप केवल और केवल दवा ही खरीद पाएंगे या फिर किसी तरह की सब्सिडी हो तो आप उसका इस्तेमाल सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार ही कर पाएंगे। eRUPI Voucher के साथ सरकार का कहना है कि इसके द्वारा हम अपनी सुविधाओं को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचा पाएंगे।
क्या eRUPI digital payment system सुरक्षित है? Is eRUPI safe?
जैसा कि हमने आपको बताया eRUPI Voucher का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के बैंक अकाउंट यूपीआई पिन एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होती तो एक तरह से आपकी सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि इसमें केवल ही केवल आपको एक लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी पेमेंट को निर्धारित स्थान पर करना होता है जिसमें कि आपको इंटरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ती।
National Health Authority (NHA) का कहना है कि वो एकदम सुरक्षित और गोपनीय है क्योंकि इसमें आपका अमाउंट एक voucher के अंदर सुरक्षित रहता है।
eRUPI kya hai- FAQs
eRUPI kya hai-
यह एक Voucher based payment system है जिसके लिए आपको कोई भी स्मार्टफोन ऐप की जरूरत नहीं होती। इसमें आप s.m.s. लिंक या क्यूआर कोड के द्वारा निर्धारित स्थान पर पेमेंट कर सकते हैं।
eRUPI kaise kaam karta hai?
NPCI द्वारा बनाई गई वाउचर बेस्ट पेमेंट सिस्टम को eRUPI नाम दिया गया है इसका उपयोग सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के लिए किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट सेक्टर भी employee वेलफेयर के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
eRUPI Digital Currency?
तो मैं आपको बता दूं कि आप eRUPI को Digital Currency तो नहीं कह सकते लेकिन हां eRUPI Digital Currency की तरफ एक शुरुआत है।